मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? मोबाइल में हिंदी टाइपिंग |

दोस्तों किसी भी स्मार्ट फ़ोन में हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान होता है बस आपको पता होना चाहिए कि हिंदी टाइपिंग करने के लिए फ़ोन में कौन सी सेटिंग करनी पड़ती है | वैसे तो हमारे फ़ोन में default कीबोर्ड आता है जब आप इस कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करते हैं तो यह सब इंग्लिश फोंट में ही टाइप होता है जैसे अगर आप अपने दोस्त से WhatsApp पर चैटिंग करते समय उससे पूछें “bhai aap kaise ho” तो यह उतना अच्छा नहीं लगता है जबकि यह अगर हिंदी फोंट में हो तो बहुत अच्छा लगेगा जैसे “भाई आप कैसे हो” |

कई बार आप जब सामने वाले से कुछ भी चैट कर रहे होते हैं तो उस चैट में कई शब्दों को सामने वाला जल्दी समझ नहीं पाता या तो वो पढ़ ही नहीं पायेगा या पढ़ेगा तो गलत पढ़ेगा जैसे आपने किसी से चैट में कहा “aaj mere ghar men parathe bane hain” दोस्तों यहाँ पर आप चैट में कह रहे हैं कि “आज मेरे घर में पराठे बने हैं” लेकिन सामने वाला बंदा हो सकता है इसे जल्दी न समझ पाए क्यूंकि इस वाक्य के कई शब्द इंग्लिश वर्ड हैं जैसे men, और bane यह दोनों ही इंग्लिश वर्ड जिसका हिंदी में मीनिंग अलग अलग है जैसे men का हिंदी meaning पुरुष है, और bane का हिंदी meaning फटकार है |

यदि यही शब्द आपके हिंदी में हों तो आपकी की गयी चैट को सामने वाला व्यक्ति बहुत आसानी से समझ जायेगा और आपको उसके साथ चैट करने में मजा आएगा |

mobile me hindi typing
hindi typing
 

वैसे तो यदि आप अपने फ़ोन से हिंदी टाइपिंग करना चाहेंगे तो आपको हिंदी के फोंट (अक्षर ) से हिंदी टाइपिंग करनी होगी जिसमें आपको अक्षर ढूढने पड़ेंगे फिर पाई मतराएँ भी ढूंढनी पड़ेगी जोकि ये कर पाना काफी ज्यादा कठिन है इस प्रकार के कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने में आपका बहुत सारा समय लगेगा अगर आप किसी के साथ चैट कर रहे हैं तो एक वाक्य लिखने में आपको कई मिनट लगाने होंगे तब जाके कही आप एक वाक्य लिख पाएंगे |

तो हिंदी के अक्षर से हिंदी टाइप करना काफी ज्यादा मुस्किल है लेकिन अब आपको हिंदी के कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने की कोई जरूरत नहीं क्यूंकि पिछले 3 साल से Google Indic Keyboard App ने अलग भाषाओँ में इंग्लिश के अक्षरों से टाइपिंग को लेकर धमाल मचा रखा है | Google Indic Keyboard App एक ऐसा app है जिससे आप इंग्लिश के अक्षरों से कई अलग अलग भाषाओँ में टाइपिंग कर सकते हैं जैसे अगर आप किसी से उर्दू में चैट करना चाहते हैं तो आपको उर्दू आती हो या न आती हो बस आपको कुछ सेटिंग करनी है उसके बाद आप जो भी इंग्लिश के अक्षरों से टाइप करेंगे वो उर्दू में टाइप हो जायेगा इसी तरह आप हिंदी में भी टाइप कर पाएंगे बहुत ही आसानी से | यहाँ तक की अगर आप इंग्लिश के अक्षर वाले कीबोर्ड से तमिल , तेलगु, चाइनीज आदि टाइप करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं|

लेकिन इस पोस्ट में आपको सिर्फ Google Indic Keyboard App से हिंदी में टाइपिंग कैसे की जाती है उसके बारे में बताया जायेगा |

दोस्तों सिर्फ app को इंस्टाल कर लेने से आप इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइप नहीं कर पाएंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपको कुछ सेटिंग्स भी करनी होती हैं | तो चलिए बिना देरी करते हुए हम सीख लेते हैं कि कैसे मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की जाती है?

 यह भी पढ़ें – मोबाइल से किसी के भी खाते में पैसे कैसे ट्रान्सफर करें ?

Google Indic Keyboard App से इस तरह करें इंग्लिश के अक्षरों को प्रेस करते हुए हिंदी टाइपिंग |

स्टेप 1 – सबसे पहले Google Indic Keyboard Appको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें |

 

स्टेप 2 – App को ओपन करें Enable in Setting पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होगा यहाँ Google Indic Keyboard की सेटिंग को On कर दें |

  

mobile me hindi typing kaise karte hain
 

स्टेप 3 – अब Select Input Method पर क्लिक करें , यहाँ आपको Google Indic Keyboard App को सेलेक्ट कर लेना है |

hindi typing in mobile

 

स्टेप 4 – इसके बाद Set permission पर क्लिक करें और Permissions को Allow कर दें | स्वाइप करें , अब Get Started पर क्लिक कर दें |

 

इस तरह यह App Default keyboard पर सेट हो जायेगा |

 

अब हिंदी में टाइपिंग करने के लिए कोई टाइपराइटर टूल ओपन करें , या WhatsApp App ओपन कर लें टाइप करना शुरू करें , यहाँ आप उपर अ और Abc का विकल्प देख सकते हैं जब आप अ पर क्लिक करेंगे तो इंग्लिश के अक्षरों से हिंदी में टाइपिंग होगी और अगर Abc पर क्लिक करेंगे तो इंग्लिश के अक्षरों से इंग्लिश में ही टाइपिंग होगी | आप जैसे भी टाइपिंग करना चाहे उस हिसाब आप अ या Abc चुन सकते हैं|

 

यह सेटिंग करने से आप इंग्लिश के अक्षरों को प्रेस करने से हिंदी टाइप कर पाते हैं |

दोस्तों जब आप Google Indic Keyboard App को इनस्टॉल कर देते हैं उसके बाद इस App में आपको Input method को चुनना होता है इसमें आप Google Indic Keyboard App को चुनते हैं फिर  आपको permissions को Allow करना होता है उसके बाद आप किसी को चैट करते समय या कोई पैराग्राफ लिखते समय कीबोर्ड में अ को सेलेक्ट करके इंग्लिश के अक्षरों को प्रेस करते हुए हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं |

 

Google Indic Keyboard App के फायदे

दोस्तों यह Google का एक फ्री App है इसके कई फायदे हैं जैसे आपको कोई भाषा लिखनी नहीं भी आती है तो आप इस App के जरिये लिख सकते हैं जैसे अगर आप किसी से उर्दू में चैट करना चाहते हैं तो आपको कुछ सेटिंग्स करनी होती है उसके बाद जब आप इंग्लिश के अक्षरों को प्रेस करेंगे तो उर्दू टाइप होगा | इसी तरह इंग्लिश के अक्षरों को प्रेस करने पर आप हिंदी , कन्नड़ , मलयालम आदि तमाम भाषाओँ में टाइपिंग कर सकते हैं|       

                       

इस लेख में –

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की Google Indic Keyboard App से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं ? उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव तो हमें जरूर बताएं | धन्यबाद ||

यह भी पढ़ें –

  • i Phone क्या है ? आई फोन इतना महंगा क्यों होता है ?

  • नया पासवर्ड कैसे बनायें ?

  • मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

  • Username में क्या लिखा जाता है ?

  • Id क्या होती है

  • मोबाइल चोरी हो जाये तो कैसे ढूंढें

  • पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • क्या Logout करने से Id डिलीट हो जाती है ?

  • Android मोबाइल चोरी या खो जाने पर तुरंत अपनाये ये पांच टिप्स |

  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?