मोबाइल से किसी के भी खाते में पैसे कैसे ट्रान्सफर करें ?

आज के इस डिजिटल युग में कोई भी बैंक जाकर अपने पैसों को किसी दुसरे के बैंक खाते में ट्रान्सफर करवाना नहीं चाहता हर कोई यही चाहेगा कि उसे जब कभी भी अपने खाते के पैसे किसी दुसरे के खाते में पैसे भेजने हो तो वो अपने मोबाइल से ही भेज दे | दोस्तों आज के समय में बहुत ही कम लोग होंगे जो अपने खाते में पड़े हुए पैसों को बैंक जाकर के किसी दुसरे के खाते में ट्रान्सफर करवाते हों , लगभग सभी लोग आज के समय अपने फ़ोन से ही पैसे ट्रान्सफर करना जानते ही हैं , लेकिन अगर आपको मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में नहीं पता तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये क्यूंकि इस पोस्ट में आपको मोबाइल से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं इसके बारे में डिटेल में जानने को मिलेगा|

यदि आप किसी दूर रह रहे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं ,तो आपको Online पैसे भेजने  होंगे

,यह पैसे किसी एक खाते से कट करके किसी दुसरे(जिसे आप भेजना चाहते हैं) के खाते में पहुँच जायेंगे| दोस्तों मोबाइल से किसी के खाते में पैसे ट्रान्सफर करने या भेजने के कई तरीके हैं जिनसे आप आसानी से पैसे ट्रान्सफर या भेज सकते हैं वो तरीके क्या हैं वो मै सब आपको आगे बताने वाला हूँ |

mobile se paise kaise transfer kare

 

दोस्तों यदि आप पैसे ट्रान्सफर करने बैंक जाते हैं तो वहां पर आपका काफी सारा समय ख़राब होगा , और यदि आप किसी Online Shop से पैसे ट्रान्सफर करवाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है , ये चार्ज हजार रूपए पर 10 रूपए या 20 रूपए तक का हो सकता है लेकिन यदि आप खुद online पैसे ट्रान्सफर करना जानते हो तो आपका समय और एक्स्ट्रा चार्जेज देने से आप बच सकते हैं |

तो चलिए अब हम बिना समय वेस्ट करते हुए जान लेते हैं कि मोबाइल से पैसे कैसे ट्रान्सफर किये जाते है ? दोस्तों सबसे पहले हम जानेगे की मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए क्या क्या होना जरूरी है ?

 

मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए क्या क्या होना जरूरी है ?

सबसे पहले तो आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए ,और एक बैंक खाता और उस बैंक खाते में Registered मोबाइल नंबर और आपके खाते से लिंक सक्रिय एटीएम कार्ड होना चाहिए ये अगर सब कुछ है तभी आप पैसे अपने मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर कर पाएंगे |

1. स्मार्ट फ़ोन

2. बैंक खाता

3. खाते में Registered मोबाइल नंबर

4. खाते से लिंक Active Atm card

यदि ये चीजें आपके पास हैं तो आप आसानी से किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते हैं | चलिए अगर आपके पास ये जरूरी चीजें हैं तो आपको पैसे ट्रान्सफर करने के लिए के करना होगा |

 

मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने या भेजने के लिए किसी UPI App में अपना बैंक अकाउंट लिंक करें |

दोस्तों किसी भी व्यक्ति को Online पैसे भेजने के लिए आपको किसी Online बैंकिंग service को रजिस्टर करना होगा , रजिस्टर करने के बाद ही आप किसी को पैसे भेज पाएंगे | Online सर्विसेज में UPI, Net Banking, Mobile Banking सर्विसेज आती हैं इनमें किसी एक को रजिस्टर करके आप अपने बैंक अकाउंट किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकेंगे |

जैसा की मैंने उपर Online पैसे ट्रान्सफर करने के लिए जो जरूरी चीजें बताई हैं यदि वो सब आपके पास हैं तो आप इनमें से किसी भी सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं | इन सभी सर्विसेज में से सबसे आसान और सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सर्विस UPI है , लगभग सभी लोग ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने प्राप्त करने के लिए UPI का ही उपयग करते हैं | तो आज मै आपको UPI (Unified Payment Interface) को रजिस्टर करके इसके जरिये पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं बताने वाला हूँ | तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि UPI क्या होता है ? और इसके अंतर्गत कौन कौन से App आते हैं |

 

UPI क्या है ? इसके अंतर्गत कौन कौन से App आते हैं ?

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है ये एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप कही भी किसी के भी खाते में जब चाहें तब पैसे भेज सकते हैं | UPI को उपयोग करने के लिए एक UPI App को इनस्टॉल करना पड़ता है फिर इस App अपने बैंक खाते को जोड़ना पड़ता है जब आपका बैंक अकाउंट इसमें रजिस्टर हो जाता है उसके बाद आप कही भी पैसे भेज सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज और कई अन्य प्रकार की सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं |

UPI के अंतर्गत आने वाले Apps, फ़ोन पे , गूगल पे, paytm आदि हैं इनमें से आप किसी भी App में अपना अपना खाता लिंक करके किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं |

यहाँ पर मै आपको गूगल पे और फ़ोन पे में बैंक अकाउंट को लिंक करने के तरीके के बारे में बताऊंगा और इन Apps से पैसे कैसे भेजे जाते हैं इसके बारे में भी बताऊंगा | तो चलिए सबसे हम फ़ोन पे पर बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते हैं और इससे पैसे कैसे भेजते हैं इसके बारे में जान लेते हैं |

 

Phone Pe में बैंक Account कैसे Link करते हैं ?

सबसे पहले आपको Phone Pe Install करना होगा उसके बाद ये नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे |

 

👉फ़ोन पे App ओपन करें |

👉मोबाइल नंबर वेरीफाई करें , इस बात का ध्यान रखें मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके बैंक खाते में Registered है और वो आपके फ़ोन में ही पड़ा हुआ होना चाहिए |

👉मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपका फ़ोन पे का अकाउंट बन जाता है अब आपको इसमें अपने बैंक खाते को लिंक करना होगा |

 

👉Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

👉अब अपना बैंक सेलेक्ट करें |

अब आपको अपना बैंक खाते में Registered मोबाइल नंबर से एक SMS भेजा जायेगा , तो आपके सामने जो स्क्रीन आया है इसमें से अपना वो सिम चुन ले जो आपके बैंक खाते से लिंक है |

थोड़ी देर तक प्रोसेस होगी ,फिर आपका बैंक खाता फैच कर लिया जायेगा , आपके सामने आपका बैंक अकाउंट आ जायेगा |

👉अब आपको Proceed To Add पर क्लिक कर देना है |

अब आपका बैंक अकाउंट भी Add हो चूका है |

👉अब आपको एक आप्शन मिलेगा SET UPI PIN का इस पर क्लिक करके UPI PIN सेट करना होगा , यह Pin हर बार किसी को पैसे भेजते समय डालना पड़ेगा |

👉Set UPI PIN पर क्लिक करें | आगे आपसे एटीएम कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और उसकी एक्सपायरी डेट डालने के लिए बोला जायेगा , तो वो आपको डाल देना है और Proceed पर क्लिक कर देना है|

ये सब कुछ करने के बाद आपका बैंक अकाउंट फ़ोन पे से लिंक हो जायेगा अब आप इसके जाइये रिचार्ज और किसी को भी पैसे भुगतान कर सकते हैं |

 

फ़ोन पे से किसी के खाते में पैसे कैसे भेजते हैं ?

पहले आपने फ़ोन पे पर बैंक अकाउंट लिंक करना सीख लिया अब ये भी जान लीजिये की इसके जरिये किसी दुसरे के खाते में पैसे कैसे भेजते हैं |

फ़ोन पे से आप कई तरह से किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते हैं जैसे मोबाइल नंबर से , बैंक खाता संख्या और ifsc कोड से , UPI Id से इसके अलवा QR Code स्कैन करके | इन सभी से पेमेंट भेजने के तरीके में मोबाइल नंबर और UPI Id या QR कोड से आप तभी पैसे भेज सकते हैं जब सामने वाला भी फोन पे इस्तेमाल करता हो |

मान लो अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते हैं जो फ़ोन पे का उपयोग नहीं करता है तो ऐसे में आपको बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालकर पैसे भेजने होंगे | तो चलिए जान लेते हैं बैंक Ifsc code डालकर पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं ?

फ़ोन पे के Homepage पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं इनमें से आपको To Bank/UPI ID के विकल्प पर क्लिक करना है और जिसे पैसे भेजने है उसका बैंक खाता संख्या डालकर add कर देना है | add हो जाने के बाद आप उसे जितने भी पैसे भेजना चाहते हैं उतने पैसे लिखें और SEND पर क्लिक कर दें अपना UPI Pin डालें , जैसे ही आप pin डालकर ओके कर देते हैं आपके खाते से पैसा कटकर उसके खाते में पहुँच जायेगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप फ़ोन पे पर अपना बैंक खाता लिंक करके किसी के भी खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | अब हम जानेंगे की गूगल पे पर बैंक खाता कैसे जोड़ते हैं और गूगल पे से पैसे कैसे भेजते हैं ?

 

Google pay में बैंक Account कैसे Link करते हैं?

Google pay App को सबसे पहले इनस्टॉल कर लें फिर नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके बैंक अकाउंट लिंक करें |

👉सबसे पहले गूगल पे App को ओपन करें |

👉अपना बैंक खाते में Registered मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें |

अब सेम उसी तरह से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लें जैसे की फ़ोन पे App में किया था |

जब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाए तब आप अपने गूगल पे से किसी को भी खाते में अकाउंट नंबर और Ifsc कोड डालकर पैसे भेज सकते हैं |

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल से ही किसी के खाते में पैसे भेज सकते हैं बस आपको अपना बैंक खाता किसी भी Upi App में रजिस्टर करना होगा | इसके अलावा दोस्तों आप अपने बैंक के App में भी अकाउंट बनाकर पैसे भेज सकते हैं |

 

लेख के अंत में –

दोस्तों ये चीज ध्यान रखियेगा कि फ़ोन पे या गूगल पे पर बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपके पास खाते में Registered मोबाइल नंबर और खाते से जारी एक्टिव एटीएम कार्ड जरूर होना चाहिए तभी आप UPI App को यूज़ कर पाएंगे | अगर आपके पास ये सब नहीं है तो आप Online मोबाइल से पैसे नहीं ट्रान्सफर कर पाएंगे| 

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा कि मोबाइल से पैसे कैसे किसी दुसरे के खाते मे ट्रान्सफर किये जाते हैं जिसमें आपने जाना कि UPI क्या होता है और UPI App कौन कौन से हैं | UPI Apps में फ़ोन पे और गूगल पे में बैंक खाता कैसे जोड़ते हैं ये भी जाना उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें और यदि आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे | धन्यबाद ||

 यह भी पढ़ें –

यह भी पढ़ें –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?