हे दोस्तों आज के इस लेख में मै आपको एक नया पासवर्ड बनाना सिखाऊंगा जी हाँ दोस्तों यदि आप एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड बनाना नहीं जानते हैं और सीखना चाहते हैं की पासवर्ड कैसे बनाते हैं? तो यह लेख आप पढ़ते रहिये इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा की नार्मल पासवर्ड और स्ट्रोंग पासवर्ड क्या होता है ? और किस तरह का पासवर्ड बनाना चाहिए ?
दोस्तों जैसा की इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जहा हमें कोई अकाउंट बनाते समय एक पासवर्ड भी बनाना होता है, जैसे की फेसबुक में इसमें जब हम कोई आईडी बनाते हैं तब हमें एक पासवर्ड भी सेट करना होता है इसी तरह Instagram इसमें भी आईडी बनाते समय एक पासवर्ड सेट करना होता है , ऐसे ही और भी कई सारे वेबसाइट और App हैं जहा हमें आईडी बनाते समय एक पासवर्ड सेट करना होता है| चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं की पासवर्ड क्या होता है?
Password क्या होता है?
जैसे हमें घर की सुरक्षा के लिए एक ताले की जरूरत होती है जिससे की यदि कभी हम अपने घर से बाहर जाएँ तो घर में ताला लगा दें जिससे हमारे घर में रखे सामान की हिफाज़त हो सके वैसे ही वेबसाइट में पासवर्ड का उपयोग आपके वेब में मौजूद इनफार्मेशन और एक्टिविटी को सेफ रखता है |
Password का उपयोग वेबसाइट के Login पेज पर Username के साथ loginकरने के लिए किया जाता है | यह एक गुप्त कोड होता है जो सिर्फ बनाने वाले को ही पता होता है यदि आप अपना आईडी पासवर्ड किसी के साथ में शेयर कर देते हैं तो आपके उस अकाउंट को हैक किया जा सकता है और उसमें मौजूद डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है |
मान लो आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस है जिसका आईडी पासवर्ड सिर्फ आपको पता है और यदि यहआईडी पासवर्ड किसी के हाथ लग जाता है तो वह आपके बैंक अकाउंट में रखे पैसों को साफ़ कर सकता है इसलिए आईडी पासवर्ड किसी भी वेबसाइट का किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए |
तो दोस्तों ये तो बात तो हो गयी की पासवर्ड क्या होता है? और कैसे यह किसी भी वेबसाइट के अकाउंट को सिक्योर रखता है ? चलिए अब हम जान लेते हैं की पासवर्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
दोस्तों पासवर्ड मुख्य रूप से सिर्फ दो प्रकार के होते हैं –
1-Normal Password
2-Strong Password
Normal Password – दोस्तों Normal Password एक आसान पासवर्ड होता है जिसे आसानी से आप याद करके रख सकते हैं और इस प्रकार के पासवर्ड बहुत जल्दी लोग पता कर लेते हैं जिसके कारन आपका अकाउंट हैक हो सकता है , जैसे की सिर्फ आपके नाम से बना पासवर्ड –Amitkumar, Rajesh99 और ज्यादातर लोग सिर्फ अपने फ़ोन नंबर का पासवर्ड बना लेते हैं जैसे – 98xxx676, बहुत से लोग तो 12345678, 87654321, इस तरह के पासवर्ड भी बना लेते हैं , इस प्रकार के सभी पासवर्ड Normal Password कहलाते हैं| बहुत से Website में इस प्रकार के Password को नहीं लिया जाता है|
Strong Password– जैसा की आप नाम से ही समझ पा रहें होंगे स्ट्रोंग यानी मजबूत पासवर्ड ऐसा पासवर्ड जो आसानी से याद न किया जा सके और जिसे न कोई आसानी से जान सके इस प्रकार के पासवर्ड में तीन चीजो का कॉम्बिनेशन होता है , कुछ इंग्लिश के अक्षर , कोई एक Symble यानी एक चिन्ह जैसे @ या & आदि और कुछ अंक इन सभी को मिलाकर 8 से ज्यादा अक्षरों का एक मजबूत पासवर्ड कहलाता है जैसे – yourname092, Sneha&78, Asutosh##05, आदि ये कुछ मजबूत पासवर्ड के उदहारण है , इस प्रकार के पासवर्ड बनाना सही रहता है क्युकी इन्हें कोई आसानी से पता नहीं कर सकता और तुक्का मारके एक्सेस नहीं कर सकता इसलिए ज्यादातर वेबसाइट इस प्रकार के पासवर्ड बनाने के लिए कहते हैं| मै आपसे कहूँगा की अगर आप चाहते हैं की आपका अकाउंट सेफ और सिक्योर रहे तो आपको स्ट्रोंग पासवर्ड ही बनाना चाहिए |
चलिए अब मै आपको बताता हूँ की नया पासवर्ड कैसे बनाते हैं ?
नया पासवर्ड कैसे बनाते हैं?
वैसे तो पासवर्ड बनाना बहुत ही आसान है लेकिन यदि पासवर्ड बनाना नहीं जानते हैं तो शायद आप किसी भी वेबसाइट पर पासवर्ड बनाने वाली फील्ड को पूरा नहीं कर पाएंगे क्युकी ज्यादातर वेबसाइट Normal Password को एक्सेप्ट नहीं करते हैं जिसकी वजह से आपको एरर आता रहता है इसलिए स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना चाहिए इससे आपको एरर नहीं आयेगा |
चलिए अब मै आपको कुछ उदहारण देता हूँ पासवर्ड के –
Nyc@5511, Ritik0000@00
यदि आप इस प्रकार का पासवर्ड बनाते हैं तो आपका पासवर्ड बन जायेगा | जब भी आप कोई नया पासवर्ड बनाते हैं तो पासवर्ड को दो बार डालना होता है –
New Password
Confirm Password
जो आप New Password में डालेंगे वही Confirmवाले पासवर्ड में डालना होगा यदि आप दोनों में एक जैसा पासवर्ड नहीं डालते हैं तो पासवर्ड नहीं बनेगा इसलिए दोनों में एक जैसा पासवर्ड होना चाहिए |
नया पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखने वाली बातें-
1-हमेशा Strong Password ही बनाना चाहिए|
2-8 अक्षरों से ज्यादा का Password होना चाहिए|
3-नार्मल पासवर्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए|
4-पासवर्ड को किसी के सामने नहीं बनाना चाहिए|
Password से सम्बंधित प्रश्न –
पासवर्ड बनाने में क्या क्या लगता है ?
कुछ नहीं, बस जब आप किसी वेबसाइट या App में पासवर्ड बना रहे हो तो वहां पर स्ट्रोंग पासवर्ड ही बनाना चाहिए |
पासवर्ड कितने नंबर का होता है ?
पासवर्ड में कम से कम 8 अक्षर होने चाहिए ज्यादा से ज्यादा 15| कोई भी पासवर्ड 8 से 12 अक्षरों तक का ही बनाना चाहिए और Password में इंग्लिश के अक्षर और एक Symble और कुछ अंक जरूर होने चाहिए | जैसे – Ram0000@0 |
एक अच्छा पासवर्ड कौन सा होता है ?
एक अच्छा पासवर्ड वही होता है जिसमें इंग्लिश के अक्षर और एक चिन्ह और कुछ अंक हों कुछ इस तरह का – Password098@098|
पेटियम पासवर्ड कितने अंक का होता है ?
पेटियम पासवर्ड भी 8 से ज्यादा अक्षरों का बनाया जाता है | पेटियम में भी आपको स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना पड़ता है |
IRCTC वेबसाइट में किस तरह का Password बनाया जाता है ?
IRCTC की वेबसाइट या App में अकाउंट बनाते समय भी स्ट्रोंग पासवर्ड ही बनाना पड़ता है लेकिन इसमें कोई भी चिन्ह नहीं लिया जाता मतलब अगर आप irctc का अकाउंट बनाते हैं तो पासवर्ड बनाते समय पासवर्ड में सिर्फ आपको इंग्लिश के अक्षर और अंक ही डालने है कुछ इस तरह –mohan9900 |
फेसबुक का Password कितने नंबर का होता है ?
फेसबुक का अकाउंट बनाते समय स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना पड़ता है इसमें आपको 8 से ज्यादा अक्षरों का पासवर्ड बनाना पड़ता है| जैसे – Mohan&784|
इस लेख में –
दोस्तों इस लेख में आपने जाना की नया पासवर्ड कैसे बनाते हैं? और किस तरह का पासवर्ड बनाना चाहिए? उम्मीद करता हूँ लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें| धन्यबाद ||