Online Banking क्या होती है ?

हेल्लो दोस्तों , अगर आपका भी बैंक अकाउंट है तो कभी न कभी आपने Online banking के बारे में सुना होगा ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं की ये Online banking क्या होती है ? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्यूंकि इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा Online Banking क्या होती है ? और यह कैसे क्या की जाती है ?

online banking kya hoti hai
online banking kya hai 

 

हर किसी के पास आज के समय में लगभग एक बैंक खाता तो है ही उसमें से कुछ लोग सिर्फ ऑफलाइन बैंकिंग ही करते हैं जबकि बहुत से लोग online बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं , दोनों प्रकार की बैंकिंग में काफी ज्यादा अंतर है |

यह भी पढ़ें –

SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?

Offline Banking क्या है ?

Offline Banking – जब आप बैंक के काम बैंक में जाकर करवाते हैं तो यह Offline Banking कहलाती है जैसे आपको अपने खाते में पैसे जमा करने हैं , या पैसे निकालने हैं तो ये जो प्रोसेस आप बैंक में जाकर करते हैं यह Offline बैंकिंग कहलाती है |

Online Banking क्या है ?

Online Bankingइन्टरनेट के जरिये अपने खाते को एक्सेस करना Online Banking कहलाता है , अपने बैंक खाते को ऑनलाइन मैनेज करना Online banking कहलाता है जैसे अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो तो अगर आपके पास internet banking है तो आप अपने खाते का बैलेंस Online घर बैठे चेक कर सकते हो , अगर किसी के दुसरे खाते में पैसे भेजने हैं तो Online banking के जरिये भेज सकते हो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और भी बहुत सारे काम आप घर बैठे Online Banking के जरिये कर सकते हो|

Online Banking कैसे की जाती है ?

किसी भी बैंक की Online बैंकिंग सर्विस यूज़ करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करते समय यूजर id और password सेट करना होता है ये User Id Password online Banking में Login करने के लिए use किया जाता है | इस तरह जब आप रजिस्ट्रेशन करके User Id password बना लेते हैं तो आपके पास Online banking हो जाती है |

Online Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना होता है ?

Online banking का रजिस्ट्रेशन आप 2 तरह से कर सकते हो |

1 – Bank में जाकर बैंक में जाकर आपको Online Banking अप्लाई करने वाला फॉर्म लेना होगा और उसे बैंक में भर कर जमा कर दें ध्यान रहे आपके पास बैंक खाते में registered मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए तभी Online banking मिल पाएगी | जब आप form जमा कर देंगे तो आपको बैंक से Id password मिल जायेगा या आपके register मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा इस Id Password के जरिये आप Online banking को login कर उसे यूज़ कर पायेंगे |

 

2 – Online घर बैठेआप online बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर बैठे बैठे भी कर सकते हैं इसके लिए आपके पास बैंक की कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए – जैसे – बैंक से जारी ATM card जोकि एक्टिव होना चाहिए बैंक खाते में registered मोबाइल नंबर आपके पास ही होना चाहिए और बैंक पासबुक भी पास में होनी चाहिए क्यूंकि रजिस्ट्रेशन करते समय इन सब चीजो की जरूरत पड़ेगी |

जब आपके पास ये सब चीजें मौजूद होंगी तो आप Online रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे |

Online banking के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उस बैंक की Online banking वाली वेबसाइट पर जाना होगा और वहां इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा | किसी भी बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं यह आप गूगल से या YouTube से देख सकते हैं |

Online Banking और Offline Banking में अंतर –

 

  • 1-    Online Banking में आप अपने बैंक खाते को Online Access कर सकते हैं जबकि Offline Banking में आप अपने खाते के सारे काम बैंक में जाकर ही करा सकते हैं |
  • 2-    Online Banking में आप अपने account के balance online इन्टरनेट banking में लॉग इन कर चेक कर सकते हैं जबकि ऑफलाइन बैंकिंग में आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करवाने के लिए बैंक जाना होगा |
  • 3-    Online banking में रिस्क रहता है जबकि offline बैंकिंग में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता |
  • 4-    Online Banking में आप ATM Card और Debit के लिए रिक्वेस्ट Online कर सकते हैं जबकि Offline बैंकिंग में आप को बैंक में जाना होगा |
  • 5-    Online बैंकिंग को आप किसी भी टाइम एक्सेस कर सकते हैं जबकि ऑफलाइन बैंकिंग में आपको बैंक के समयानुसार ही काम करने होंगे |
  • 6-    Online Banking में पैसे Transfer करना बहुत आसान है जबकि Offline Banking में आप ये सब नहीं कर पायेंगे |

 

Online Banking के लाभ –

 

  • 1-    Online banking में आप अपने खाते को घर बेठे बैठे एक्सेस कर सकते हैं |
  • 2       इसमें आप अपने खाते के बैलेंस को Online कही से भी चेक कर सकते हैं |
  • 3-    इसमें अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो इसकी मदद से आसानी से कही भी पैसे भेज सकते हैं |
  • 4-    इसमें आप अपने खाते की सारी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं |
  • 5-    अगर आपको कोई RD Account या फिर FD account खोलना है तो घर बैठे खोल सकते हैं |
  • 6-    Online Banking में आप ATM/Debit card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  •  

अंतिम निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा कि Online banking क्या होती है और यह कैसे की जाती है इसको करने के क्या क्या फायदे हैं ? अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो अपने दोस्तों तक इसे जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||

यह भी पढ़ें –

 

 

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?