पासबुक में CIF संख्या का क्या मतलब होता है ?
हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते है पासबुक में पड़ी CIF संख्या का क्या मतलब होता है क्या आप जानते हैं इस संख्या का इस्तेमाल बैंक खाताधारक के खाते को मैनेज करने के लिए कैसे किया जाता है ? अगर आपके पास एक बैंक खाता है तो आपने अपनी बैंक पासबुक में CIF number जरूर पड़ा हुआ देखा होगा या आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो वहा इस संख्या को जरूर देखा होगा तो अगर आप नहीं जानते हैं की CIF number क्या है ? इसका क्या यूज़ है किसलिए बैंक्स इसका इस्तेमाल अपने खाताधारक के खाते को मैनेज करने के लिए करते हैं तो इस बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे तो अगर आप जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ?

CIF number क्या है ?
CIF का पूरा नाम कस्टमर इनफार्मेशन फाइल (Consumer information file) होता है मतलब की इस number में बैंक खाताधारक की सारी डिटेल्स होती है उसका नाम उसके पिता का नाम उसका बैंक बैलेंस स्टेटमेंट account ओपनिंग डेट आदि सभी जानकारियाँ इसी number से पता चलती है खाता संख्या का इस्तेमाल तो सिर्फ पैसों का लेन देन करने के लिए किया जाता है जबकि CIF में आपकी सभी जानकारी सेव होती है | CIF एक प्रकार से एक फाइल होती है जिसमे आपका यानि खाताधारक का सारा डाटा रहता है |
जब आप बैंक खाता खुलवाते हैं तब आपको account number के साथ साथ में CIF number भी मिलता है | CIF number को अलग अलग बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे की किसी बैंक में इसे Consumer id बोला जाता है तो किसी में यूजर id बोला जाता है जैसे पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक और hdfc में इसे Consumer id बोला जाता है लेकिन SBI की पासबुक में यह साफ़ साफ़ प्रिंट होता है CIF नाम से और किसी किसी बैंक में तो इसे CRM के नाम से भी जाना जाता है |
यह भी पढ़ें – IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
जब भी कभी आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस को अप्लाई करेंगे तो उस समय इस संख्या की जरूरत पड़ेगी जैसे यदि आप sbi की नेट बैंकिंग का Ragistration करते हैं तो आपको CIF number चाहिए होगा और HDFC और ICICI इन बैंकों का नेट बैंकिंग के लिए Ragistration तब भी आपको इसी संख्या की जरूरत पड़ेगी लेकिन ये संख्या आपकी पासबुक में CIF करके नहीं लिखी होगी बल्कि Consumer id करके लिखी होगी तो जहा पर भी पासबुक में CRM या Consumer id करके कोई संख्या लिखी हुई है तो इसका मतलब है की वो आपकी CIF संख्या है |
CIF number को कैसे पता करें ?
तो दोस्तों CIF number की आपको बहुत जगह जरूरत पड़ सकती है इसलिए आपको पता होना चाहिए की मेरा CIF number क्या है तो दोस्तों CIF number पता करने के कई तरीके है| CIF number को आप अपनी बैंक पासबुक के फ्रंट पेज पर लिखा हुआ देख सकते हैं या फिर आप अगर इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो वहा से भी देख सकते हैं इसके आलावा अगर आपके पास चेक बुक है तो उसमे भी लिखा हुआ देख सकते हैं | बैंक branch में भी जाकर पता कर सकते हैं |
तो दोस्तों ये था आपके लिए एक बेहतरीन और जानकारीपूर्ण टॉपिक मै आशा करता हु की जो कुछ भी आपको इस लेख से जानने को मिला है वो सब आप अछि तरह समझ चुके होंगे अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो बेझिजक अप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |
यह भी पढ़ें –
Central Bank of India ka CIF kaise pta Kre?
Sar agar kayi bankon khata hai to shabhi ka customer ID sankhiya ak hi hota hai ya fir alaga alaga hoti hai
Nahi , sabka alag alag hota hai .
Aap apni branch se bhi pata kar sakte hai ,
Ya aap bank toll free number +91-1800-22-1911 par bat karke bhi pata kar sakte hai.