हेलो दोस्तों , क्या आप अपनी अपनी यूजर Id को अपनी बैंक पासबुक में ढूंढ रहे हैं अगर ऐसा है तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिलने वाली है की पासबुक में यूजर Id कहाँ होती है ? दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके बहुत सारे Doubts क्लियर हो जाएंगे |
दोस्तों आपसे में से बहुत से लोग अपनी बैंक की नेट बैंकिंग की यूजर id को पासबुक में ढूंढते होंगे लेकिन वो आपको नही मिलती होगी , चूंकि आपको इसके बारे में पता ही नही की नेट बैंकिंग क्या होती है और यूजर Id क्या होती है इसलिए आप अपनी पासबुक में अपनी यूजर Id को ढूंढते हैं |
लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको नेट बैंकिंग क्या होती है और यूजर Id क्या होती है और पासबुक में यूजर में यूजर id कहाँ पर होती हैं इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें |
तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं की नेट बैंकिंग क्या होती है ?उसके बाद हम दूसरे प्रश्नों पर बात करेंगे |
नेट बैंकिंग( Net Banking ) क्या होती है ?
अपने बैंक खाते को Online Use करना नेट बैंकिंग कहलाता है , मतलब अगर आप अपने बैंक खाते को ऑनलाइन उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नेट बैंकिंग को चालू करना होगा | जब आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएंगे तो आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग में लॉगिन( Login ) करने के लिए यूजर Id और Password भी मिल जाएगा जिसकी मदद से आप internet banking में लॉगिन करके अपने खाते से संबंधित कई सारे काम Online ही कर सकते है | अगर आप नेट बैंकिंग के बारे में डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करे |
अब ये तो बात हो गयी नेट बैंकिंग की अब हम बात कर लेते हैं यूजर id के बारे में की यूजर id क्या होती है ?
यूजर Id क्या होती है ?
यूजर Id एक प्रकार की यूनिक Id होती है जिसे किसी वेबसाइट या एप्प के लॉगिन पेज पर लॉगिन करने के लिए उपयोग किया जाता है | यह Id किसी वेबसाइट या एप्प पर Sign Up या रजिस्टर करते समय बनानी होती है | अगर आप इसके बारे में डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
अब हम अपने मुख्य सवाल पर आता हैं जिसका आपको इस पोस्ट में जवाब चाहिए है , पासबुक में यूजर Id कहाँ पर होती है ?
पासबुक में User Id कहाँ होती है ?
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए उसकी यूजर Id बैंक पासबुक पर नही दी हुई होती है यह यूजर Id और पासवर्ड आपको नेट बैंकिंग का एकाउंट बनाते समय खुद से ही बनानी होती है |
अगर आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाते हैं और वहां पर यूजर Id और पासवर्ड वाला विकल्प देखते हैं , तो ऐसे में अगर आप ये सोचते हैं कि हमारी यूजर Id बैंक पासबुक पर होगी तो ये बिल्कुल गलत है आपकी यूजर Id पासबुक पर नही होती है बल्कि इसे रजिस्ट्रेशन करते समय खुद से ही बनाना होता है |
अगर आपका SBI या यूनियन बैंक है तो आप नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक की नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में पढ़ सकते हैं इसके अलावा बैंक ऑफ बरोदा के नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में भी मैन बता रखा है अगर आपका बैंक ऑफ बरोदा बैंक है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |
यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें 👇
👉Union Bank का User Id क्या है ?
SBI बैंक की नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें 👇
👉SBI का User Id और password कैसे बनाये ?
बैंक ऑफ़ बरोदा की नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें 👇
👉Bank Of baroda का user Id क्या है ?
कई बैंक की नेट बैंकिंग नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए कस्टमर id को ही डालना पड़ता है तो कस्टमर id तो आपकी पासबुक पर दी हुई होती है लेकिन अगर आपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नही किया हुआ है तो आप खाली कस्टमर Id को डालकर लॉगिन नही कर पाएंगे |
आपके प्रश्न –
क्या पासबुक में यूजर Id होती है ?
जी नहीं दोस्तों , पासबुक में यूजर Id नही होती है हालांकि कस्टमर Id पासबुक पर दी हुई होती है जिसे CIF नंबर नाम से भी जाना जाता है |
यह भी पढ़ें – Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?
यूजर Id पासवर्ड कैसे मिलेगा ?
अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग के लिए यूजर Id और पासवर्ड ढूंढ रहे हैं , तो पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए जब आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको यूजर Id और पासवर्ड दोनो ही मिल जाएंगे |
किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या जरूरी है ?
किसी भी बैंक की नेट बैंकिंगके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए | जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी |
लेख के अंत में –
किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन करने वाली यूजर Id उस बैंक की पासबुक में नही दी हुई होती है , इस गलतफहमी में बिल्कुल भी न रहें कि नेट बैंकिंग में लॉगिन करने वाली यूजर Id आपको पासबुक में मिल जायेगी| किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग की यूजर Id और पासवर्ड आपको सिर्फ सिर्फ नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करके ही मिल सकती है |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना की पासबुक में यूजर Id कही भी नही होती है अगर आपका ये प्रश्न था तो इससे जुड़े आपके कई सारे डाउट क्लियर हो चुके होंगे उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर यह जानकारी आपको पसन्द आयी है तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर से शेयर करें | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
Hii
hllo
Shivam
Raj