पासवर्ड कैसे बनायें ? मजबूत पासवर्ड |

जब भी हम किसी ऐसी वेबसाइट या App पर Visit करते हैं जहाँ हमें उसे यूज़ करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है तो वहां पर हमें अकाउंट बनांते समय पासवर्ड भी बनाना पड़ता है लेकिन कई बार सही पासवर्ड न बना पाने के कारण एरर आ जाता है यानी पासवर्ड बन ही नहीं पाता इसलिए आप विचलित हो जाते हैं कि यहाँ पर पासवर्ड क्यूँ नहीं बन पा रहा है |

तो दोस्तों अगर आप ऐसी समस्या से परेशान हो रहे हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि सही पासवर्ड कैसे बनाया जाता है| एक बार जब आप सीख गए कि पासवर्ड कैसे क्या बनाया जाता है फिर आपको भविष में किसी वेबसाइट या App में Password बनाते समय कोई दिक्कत नहीं होगी |

तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप ऐसा क्या करते होंगे जिसकी वजह से पासवर्ड नहीं बन पाता होगा और बार बार आपको एरर देखने को मिलता होगा |

दोस्तों मेरे अंदाजे के अनुसार आप में से वहुत से लोग नार्मल पासवर्ड का उपयोग करते होंगे जिसकी वजह से आपका पासवर्ड नही लिया जाता होगा जैसे अपना मोबाइल नंबर का ही पासवर्ड बनाना या फिर केवल अपने नाम का पासवर्ड बनाना या इसके अलावा केवल सामान्य गिनतियों का पासवर्ड बनाना इस प्रकार के सभी पासवर्ड नार्मल पासवर्ड होते हैं और इस तरह के पासवर्ड अगर आप बनाने की कोशिस करेंगे तो नहीं बनेगा क्यूंकि आज के समय में लगभग सभी वेबसाइट में स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने के लिए ही कहा जाता है|

जब कभी भी आप अकाउंट बनाते समय नार्मल पासवर्ड का उपयोग करते हैं तो पासवर्ड नहीं बन पाता है और आपको एरर देखने को मिलता है जबकि अगर आप एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनायें तो ये एरर आपको देखने को नहीं मिलेगा | आगे हम आपको पासवर्ड के प्रकार के बारे में बताएँगे और ये भी कि किसी भी वेबसाइट या एप्प में अकाउंट बनाते समय पासवर्ड किस तरह का बनाना चाहिए इससे पहले हम यह समझ लेते हैं कि पासवर्ड क्या होता है और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है |

 

पासवर्ड क्या होता है और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है ?

दोस्तों पासवर्ड एक प्रकार का गुप्त कोड होता है जो सिर्फ बनाने वाले को ही पता होता है | किसी भी Online वेबसाइट या App पर अकाउंट बनाते समय बनाये गए पासवर्ड से हम अपने उस अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं| पासवर्ड वैसे ही होता है जैसे आपके घर के ताले की चाबी होती है |

पासवर्ड का उपयोग किसी website या App में login करने के लिए किया जाता है जैसे फेसबुक instagram, ट्विटर आदि ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ login करने के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है और ये पासवर्ड सिर्फ बनाने वाले को पता होता है |

जब आप अपने अकाउंट या बोले तो आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तब आपको फॉरगॉट करके दूसरा पासवर्ड बनाना पड़ता है आगे हम आपको ये भी बताएँगे कि पासवर्ड भूल जाने पर दूसरा पासवर्ड कैसे बनाया जाता है?

चलिए अब हम समझ लेते हैं कि पासवर्ड कितने प्रकार के होते हैं और हमें कौन सा पासवर्ड बनाना चाहिए|

पासवर्ड के प्रकार

पासवर्ड मुख्य रूप से दो प्रकार के ही होते हैं|

नार्मल पासवर्ड (Normal Password)

स्ट्रोंग पासवर्ड (Strong Password)

चलिए अब हम इन्हें अछि तरह समझ लेते हैं कि नार्मल पासवर्ड और स्ट्रोंग पासवर्ड क्या होते हैं और ये किस तरह के होते हैं इनमें से कौन सा पासवर्ड बनाना सही रहेगा |

नार्मल पासवर्ड क्या है ?

कुछ इस तरह के पासवर्ड बनाना जो याद करने में बहुत ज्यादा आसान हो जिन्हें कोई भी तुक्का मारकर पता कर सकता हो ऐसे पासवर्ड नार्मल पासवर्ड कहलाते हैं| जैसे अपने नाम का पासवर्ड बना लेना या अपने मोबाइल नंबर का पासवर्ड बना लेना या फिर सामान्य गिनतियों वाला पासवर्ड बना लेना इस तरह के सभी पासवर्ड नार्मल पासवर्ड कहलाते हैं |

अब मैं आपको कुछ नार्मल पासवर्ड के उदहारण देता हूँ – जैसे – Mohan00 या 12345678 या फिर मोबाइल नंबर |

दोस्तों ये सभी नार्मल पासवर्ड के उदहारण हैं और ये पासवर्ड नहीं बनाने चाहिए क्यूंकि इन्हें आसानी से कोई भी पता कर सकता है और आपको नुक्सान पहुंचा सकता है |

नार्मल पासवर्ड में सिर्फ इंग्लिश के अक्षर हो सकते हैं जैसे – Mohan या फिर इसमें केवल अंक ही हो सकते हैं जैसे – 12345678 |

नार्मल पासवर्ड में किसी भी प्रकार का कोई चिन्हं नहीं रहता है जैसे – @ या $ या फिर & आदि |

अब हम ये समझ लेते हैं कि स्ट्रोंग पासवर्ड क्या होता है और ये किस तरह के होते हैं|

स्ट्रोंग पासवर्ड क्या है?

जैसा की नाम से पता चलता है “स्ट्रोंग” यानी बहुत मजबूत | दोस्तों स्ट्रोंग पासवर्ड बहुत ही स्ट्रोंग होते हैं और इन्हें कोई भी तुक्का मारकर नहीं पता कर सकता है क्योंकि ये इतने कठिन होते हैं जिन्हें कोई भी चुरा नहीं पाता है और इस प्रकार के पासवर्ड याद रखना थोडा कठिन है हालाँकि याद आप रख सकते हैं लेकिन ज्यादा समय तक आप उसको पढ़ते या ध्यान नहीं करते हैं तो आप भूल सकते हैं|

स्ट्रोंग पासवर्ड में 8 से ज्यादा अक्षर होते हैं और इनमें इंग्लिश के अक्षर इसके अलावा इसमें एक कोई चिन्हं जैसे & या @ भी होता है साथ ही में कुछ अंक भी होते हैं मतलब इसमें तीन प्रकार के अक्षर आ जाते हैं और ये तीनों मिलकर एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाते हैं जैसे Mohan@00560, Shyamu700& आदि |

चलिए ये तो बात हो गयी कि नार्मल पासवर्ड और स्ट्रोंग पासवर्ड क्या होता है अब हम समझ लेते हैं इन दोनों में से हमें किस प्रकार का पासवर्ड बनाना चाहिए |

Strong Password बनायें या Normal Password?

वैसे तो मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना सही रहता है, मगर फिर भी अगर आप स्ट्रोंग पासवर्ड नहीं बनाना चाहते तो नार्मल पासवर्ड बना सकते हैं लेकिन  समय समय पर इसे आपको बदलते रहना होगा जैसे एक महीने बाद |

लेकिन मैं आपसे यही कहना चाहूँगा कि आप किसी भी वेबसाइट या App में अकाउंट बना रहे हों तो पासवर्ड बनाते समय स्ट्रोंग पासवर्ड ही बनाये क्योंकि ये सही रहता है और इसे कोई पता नहीं कर पायेगा इससे आपका अकाउंट सेफ और सिक्योर रहेगा |

कई वेबसाइट या App में नार्मल पासवर्ड लिया ही नहीं जाता इसलिए कई बार लोग पासवर्ड बना नहीं पाते क्योंकि वे नार्मल पासवर्ड डालते हैं जबकि वहां पर स्ट्रोंग पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता है|

 

Strong Password बनाने के फायदे |

दोस्तों स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने से आपको कई सारे फायदे होते हैं जैसे आपका अकाउंट सेफ रहता है कोई भी आपके इस प्रकार के पासवर्ड को तुक्का मारकर नहीं पता कर पाता है | स्ट्रोंग पासवर्ड याद करने में थोडा कठिन जरूर है लेकिन यह आपके लिए सही रहता है|

ऐसे समझ लो जैसे अगर आप अपने कमरे को लॉक करने के लिए कमजोर ताले का उपयोग करते हैं तो उस ताले को कोई भी आसानी से तोड़ सकता है और कमरे में रखा आपका सारा सामान चुरा सकता है इसी तरह अगर आप किसी वेबसाइट या एप्प में अकाउंट बनाते समय किसी नार्मल पासवर्ड का उपयोग करते हैं तो उसे आसानी से कोई भी पता कर सकता है या अपना तुक्का लगा सकता है और आपकी आईडी में फिर वो कुछ भी कर सकता है | इसलिए स्ट्रोंग पासवर्ड ही फायदेमंद हैं|

 यह भी पढ़ें – नया पासवर्ड कैसे बनायें ?

पासवर्ड भूल जाने पर दूसरा पासवर्ड कैसे बनायें?

दोस्तों जिस किसी वेबसाइट या App में जब आप पासवर्ड बनाते हैं तो उस पासवर्ड को आप कभी न कभी आप भूल भी सकते हैं इसलिए सभी वेबसाइट या App में दूसरा पासवर्ड बनाने का भी विकल्प दिया जाता है और विकल्प “forgot password” विकल्प के नाम से होता है|  

जैसे फेसबुक और Instagram इसके अलावा और भी कई सारे वेबसाइट में पासवर्ड भूल जाने पर फॉरगॉट पासवर्ड का विकल्प दिया होता है जिसकी मदद से आप अपने नए पासवर्ड को बना सकते हैं | इस प्रोसेस में आपको बस आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को डालना पड़ता है|

अगर आप भी किसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताना कि वो कौन सी वेबसाइट या App है जहाँ पर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं|

    

पासवर्ड से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें |  

पासवर्ड हमेशा स्ट्रोंग ही बनाना चाहिए |

पासवर्ड को किसी को भी बताना नहीं चाहिये|

समय समय पर पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए|

पासवर्ड को कभी कभी passcode भी बोला जाता है|

पासवर्ड भूल जाने पर Forgot Password के विकल्प की मदद से नया पासवर्ड बनाना पड़ता है|      

 

इस लेख के अंत में – तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना कि पासवर्ड कैसे क्या बनाया जाता है और किस तरह का पासवर्ड बनाना चाहिए ऐसी कई साड़ी जानकारियाँ आपको जानने को मिली उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें| धन्यबाद ||

यह भी पढ़ें-

  • i Phone क्या है ? आई फोन इतना महंगा क्यों होता है ?

  • नया पासवर्ड कैसे बनायें ?

  • मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

  • Username में क्या लिखा जाता है ?

  • Id क्या होती है

  • मोबाइल चोरी हो जाये तो कैसे ढूंढें

  • पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • क्या Logout करने से Id डिलीट हो जाती है ?

  • Android मोबाइल चोरी या खो जाने पर तुरंत अपनाये ये पांच टिप्स |

  • 5 thoughts on “पासवर्ड कैसे बनायें ? मजबूत पासवर्ड |”

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?