PDF कैसे बनाते हैं? मोबाइल और लैपटॉप में PDF फाइल कैसे बनाते हैं?

PDF का पूरा नाम Portable Document Format होता है| PDF इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक के लिए एक फॉर्मेट है जिसे आजकल Online shops, school, college इत्यादि जगहों पर यूज़ किया जाता है| आज के डिजिटल समय में हमारे बहुत से काम मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये होने लगे हैं जैसे अगर फॉर्म ऑनलाइन करना या किसी दस्तावेज को इधर से उधर भेजना आदि इन सभी कामों में हमें पीडीऍफ़ फाइल की जरूरत पड़ती है |

जब आप कोई फॉर्म अप्लाई करते हैं तो ज्यादातर पीडीऍफ़ में ही फाइल को अपलोड करने को कहा जाता है, ऐसे में आपको पीडीऍफ़ फाइल बनाना आना चाहिए ताकि जब भी आपको पीडीऍफ़ बनाने की आवश्यकता पड़े तो आप पीडीऍफ़ बनाकर अपना काम पूरा कर सकें| आज के समय में डिजिटल ई-पुस्तक का काम बढ़ गया है और ऑफलाइन वाली कॉपी किताबों का काम ख़तम हो रहा है तो ऐसे में हर किसी को पीडीऍफ़ बनाना तो आना ही चाहिए अगर आप पीडीऍफ़ बनाना नहीं जानते हैं तो आज आप इस लेख के माध्यम से सीख जायेंगे लेकिन इसके लिए आपको यह लेख पूरा और ध्यान से पढना होगा |

इस लेख में हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर (लैपटॉप) दोनों में पीडीऍफ़ बनाना सीखाएँगे| अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है तो आप मोबाइल से पीडीऍफ़ कैसे बनाते हैं? इस वाले मैथोड को आप पढ़ सकते हैं| और यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप कंप्यूटर वाले तरीके को पढ़ सकते हैं| दोनों ही तरीकों में आपको बहुत ही आसान तरीकों में बताया जायेगा |

PDF कैसे बनाते हैं ?

PDF बनाना बहुत ही आसान है| गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे App और इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट हैं जो  PDF बनाने का आप्शन देती हैं इनमें से कुछ तो कुछ लिमिट तक फ्री होते हैं और कुछ पेड होते हैं जबकि कुछ में कंपनी का वॉटरमार्क लगके आता है लेकिन आज मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो बिलकुल फ्री होंगे और न उनमें कोई वॉटरमार्क होगा और न ही App में Ad देखने को मिलेंगे |

मोबाइल में PDF कैसे बनायें?

चलिए सबसे पहले तो मोबाइल में PDF बनाना सीख लेते हैं उसके बाद कंप्यूटर में भी बनाना सीख लेंगे | मोबाइल में आप Google Drive App से और Kagaj Scanner App से PDF फाइल बना सकते हैं – नीचे आपको दोनों App के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है|

Kagaj Scanner App से PDF कैसे बनायें ?

कागज स्कैनर App बिलकुल फ्री App है इसे आप PDF फाइल बनाने, पोस्टर बनाने, PDF फाइल पर सिग्नेचर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | इस App में आप को  कुछ सर्विस तो पैड मिलेंगी जबकि कुछ सर्विस फ्री में मिलेगी जैसे PDF फाइल बनाना, PDF को रीड करना आदि जबकि pdf पर लॉक लगाना ,Sign करना आदि पैड सर्विस हैं | आप इस App से बिना Signup किये हुए भी pdf बना सकते हैं जबकि और कोई सर्विस यूज़ करना चाहेंगे तो आपको Sign Up करना होगा |

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kagaj Scanner App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें|
  • अब App को open करें |
  • App में कुछ Permission मांगी जाएँगी उन्हें Allow कर दें | आगे आप इस App के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे |
  • अब यहाँ पर आपको Scan PDF का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें |

आपके फ़ोन का कैमरा खुल जायेगा अब आप जिसे PDF बनाना चाहते हैं उसे कैप्चर करें और Camera के विकल्प पर क्लिक करे दें इसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है | आगे आपको क्रॉप टूल मिल जायेगा जिससे आप अपने कैप्चर किये हुए पेज को बराबर में क्रॉप कर सकते हैं और जो मर्जी चाहें उस तरह का कलर अप्लाई कर सकते हैं | ये सब हो जाने के बाद आपको DONE पर क्लिक कर देना है |

अगर आप इसमें और भी Pages Add करना चाहते हैं तो Add Page के विकल्प पर क्लिक करके Add कर सकते हैं | तो इस तरह से आपकी यह PDF फाइल बन जाएगी लेकिन अगर आप इसे अपनी फाइल मेनेजर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो सिम्पली पीडीऍफ़ फाइल पर क्लिक करें आगे आपको PDF फाइल के नीचे डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक कर दें जैसे ही क्लिक करेंगे आपकी यह PDF फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी फिर इसे आप कहीं भी भेज सकते हैं या इस सुरक्षित रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं|

Google Drive App से PDF कैसे बनायें ?

Google Drive App एक गूगल का फ्री App है इस App में 15 GB तक फ्री में डाटा स्टोर करके रख सकते हैं इसके अलावा आप इस App के जरिये किसी भी चीज को कैप्चर करके उसकी PDF बना सकते हैं और PDF बना लेने के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं| चलिए अब हम यह सीख लेते हैं कि कैसे हम Google Drive App के जरिये PDF फाइल बना सकते हैं|

  • सबसे पहले तो इस App को ओपन करें इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह हर मोबाइल में पहले से इन्सटाल्ड होता है|
  • इसके होम पेज पर आपको प्लस (+) का आइकॉन दिखेगा इस आइकॉन पर क्लिक करें |
  • यहाँ आपको Scan का आप्शन मिलता है इस पर क्लिक कर दें अब जिस भी चीज को PDF में बनाना चाहते हैं उसे कैप्चर करें और सही के Icon पर क्लिक कर दें |

आगे आपको Crop वाला टूल मिलता है उस पर क्लिक करें और बराबर से उसे कर लें यदि आप इसमें और भी ज्यादा pages Add करना चाहते हैं तो नीचे + के आइकॉन क्लिक करें और अंत में फाइल को सेव पर क्लिक करके सेव कर लें |

अब यह PDF बन चुकी है लेकिन अगर आप इसे फ़ोन में लाना चाहते हैं तो इसे आपको यहाँ से डाउनलोड करना होगा इसके लिए आपको बस फाइल पर जाना है और 3 कार्नर वाले Icon पर क्लिक कर देना है यहाँ पर आपको डाउनलोड का विकल्प देखने मिलेगा इस पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे आपकी यह PDF फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी |

Online Free PDF Maker वेबसाइट से PDF कैसे बनायें ?

गूगल पर ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनके जरिये आप फ्री में PDF फाइल बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी App की जरूरत नहीं | अगर आप पीडीऍफ़ बनाने के लिए किसी App को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो इस वाले तरीके को फॉलो कर सकते हैं|

Smallpdf वेबसाइट से PDF कैसे बनायें ?

www.smallpdf.com एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें PDF को बनाने उसे कॉम्प्रेस करने और एडिट करने जैसे 21 टूल मिल जाते हैं | आप इस वेबसाइट के जरिये किसी भी फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे फोटो या कोई पेज जो आपकी फ़ोन की गैलरी में सेव है उसे आप PDF में बदल सकते हैं | इस वेबसाइट में आप पूरे दिन 2 या तीन pdf बिना रजिस्ट्रेशन के बना सकते हैं उसके बाद आपको इसमें Sign Up करना होता है और यदि आप इसमें दी जा रही और कई सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए  आपको इसका पैड प्लान लेना होगा | लेकिन अगर आपको मामूली सा काम है केवल PDF बनानी है तो आप फ्री में बना सकते हैं तो चलिए अब हम इसके प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं|

  • सबसे पहले तो आपको अपने ब्राउज़र में इस वेबसाइट को ओपन करना होगा ओपन करने के लिए ब्राउज़र में टाइप करें – www.smallpdf.com |
  • वेबसाइट ओपन होते ही आपको Pdf से सम्बंधित कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से आपको PDF Converter वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है |
pdf converter screenshot
  • आगे आपको फाइल सेलेक्ट का विकल्प मिलता है इस पर क्लिक करें और अपनी फ़ोन की गैलरी से उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप PDF में बनाना चाहते हैं|
  • फाइल Uploading में कुछ समय लगेगा जैसे ही यह अपलोड हो जाती है आपकी फाइल pdf में कन्वर्ट हो जाएगी और अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे की तरफ से आपको एक डाउनलोड का विकल्प मिलता है उस पर क्लिक करे जैसे ही क्लिक करेंगे यह फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी |

Online2pdf से pdf कैसे बनायें ?

smallpdf की तरह यह भी एक Pdfmaker वेबसाइट है इसके जरिये भी आप आसानी से PDF फाइल बना सकते हैं | इस वेबसाइट में भी आपको बस अपने फ़ोन की गैलरी से फाइल्स को सेलेक्ट करना है और अपलोड कर देना है | अपलोड हो जाने के बाद फाइल पीडीऍफ़ में कन्वर्ट हो जाएगी और फिर इसे आप आसानी से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|

कंप्यूटर या लैपटॉप में PDF कैसे बनायें ?

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप अपने लैपटॉप से भी पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं| लैपटॉप में Adobe Photoshop और MS Word जैसे होते हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फाइल की PDF बना सकते हैं| तो चलिए दोनों सॉफ्टवेर में Pdf बनाने के प्रोसेस को समझ लेते हैं|

लैपटॉप में Adobe Photoshop के जरिये PDF कैसे बनायें ?

  • सबसे पहले तो Photoshop को ओपन कर लें |
  • अब इसमें फाइल को इन्सर्ट कर लें जिसकी आप PDF बनाना चाहते हैं|
  • अब मेनू में से File के विकल्प पर क्लिक कर दें | आपको Save As का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें |

आगे आपको वो फोल्डर चूस कर लेना है जिसमें आप इस फाइल को रखना चाहते हैं | अब नीचे Format में से आपको Photoshop PDF वाला Option चुन लेना है और उसके बाद Save के बटन पर क्लिक कर दें |

जैसे ही आप सेव पर क्लिक करेंगे आपकी फाइल उस फोल्डर PDF में Save हो जाएगी | अब इसे आप यूज़ में ले सकते हैं |

लैपटॉप में MS Word के जरिये PDF कैसे बनायें ?

आप MS WORD के जरिये भी PDF फाइल बना सकते हैं जैसे आपने Adobe Photoshop में PDF बनाना सीखा वैसे ही इसमें भी इसमें भी आपको बस टेक्स्ट या फाइल को इन्सर्ट कर लेना है और उसे सेव करते समय Format में PDF के आप्शन को सेलेक्ट करके उसे Save कर देना है| यह फाइल आपकी PDF में बनकर सेव हो जाएगी |

इस लेख के अंत में –

आज आपने मोबाइल और कंप्यूटर से PDF बनाना सीखा, जिसमें आपको बताया गया कि कैसे आप अपने फ़ोन में App के जरिये PDF बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे आप अपने लैपटॉप में MS word और Photoshop के जरिये PDF बनाकर उसे यूज़ में ले सकते हैं | उम्मीद है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी | यदि आप हमारे द्वारा गयी इनफार्मेशन से संतुस्ट हैं तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं | यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो contact Us page के जरिये कमेंट के जरिये पहुंचा सकते हैं | धन्यबाद ||

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?