pm kisan samman nidhi

PM kisan: किसानों के लिए नई ख़बर, ये 4 काम जल्दी पूरा करें, इस दिन खाते में आयेंगे 13 वीं क़िस्त के 2000!

Pm kisan Samman Nidhi (पीएम किसान योजना ) के अंतर्गत किसानों को सालाना तीन अलग अलग किस्तों में 6000 रूपए दिए जाते हैं | केंद्र सरकार के द्वारा हर 4 महीनों के अन्दर किसानों के खातों में 2000 – 2000 रूपए डाले जाते हैं | यह रूपए किसानों के खाते में DBT के जरिये डायरेक्ट खाते में पहुँच जाते हैं |

Pm Kisan Yojna 13th Installment 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड किसानों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है | आने वाली 13वीं क़िस्त से पहले सभी किसान इन 4 शर्तों को पहले ही पूरा कर लें वर्ना क़िस्त फस सकती है | पहली शर्त ये है कि जमीन रिकॉर्ड वेरीफाई होना चाहिए | दूसरा इ kyc कम्पलीट होनी चाहिए | तीसरा ये कि बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए | और चौथा ये कि खाता भारतीय रास्ट्रीय भुगतान निगम से जुड़ा हुआ होना चाहिए |

पिछली बार इन्हीं 4 शर्तों को पूरा न कर पाने की वजह से 2 करोड किसानों बाहर कर दिया गया था और उन्हें 12वीं क़िस्त नहीं मिल पाई थी |

इस दिन आ सकते हैं किसानों के खाते में 13वीं क़िस्त के पैसे

जिन किसानों ने इन 4 शर्तों को पूरा कर लिया है उनके खाते में जल्द 13वीं क़िस्त के पैसे ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे | जिन किसानों ने अभी तक इन शर्तों को पूरा नहीं किया है वे इसका लाभ नहीं पा सकेंगे | मिले सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने किसानों को 13वीं देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं | सम्भावना यह है कि 13वीं क़िस्त के 2000 रूपए नेताजी शुभाष चन्द्र बोश जयंती 23 जनवरी या फिर जनवरी अंत तक जारी कर दी जा सकती है | हालांकि तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |

योजना का नियम क्या कहता है !

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को साल में 6000 रूपए दिए जाते हैं | ये रूपए तीन अलग अलग किस्तों में 2000 – 2000 करके दिए जाते हैं | साल में कुल 12 महीने होते हैं इन बारह महीनों में हर 4 महीने के अन्तराल पर किसानों को 2000 – 2000 रूपए ट्रान्सफर किये जाते हैं | यह सारा पैसा किसानों के खाते में DBT के जरिये ट्रान्सफर किया जाता है | योजना के अंतर्गत पहली क़िस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी क़िस्त एक अगस्त से 30 नवम्बर के बीच और तीसरी क़िस्त एक दिसम्बर से 31 मार्च के बीच में आती है |

ऐसे चेक करें अपडेट

  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ | अब Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  2. इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें |
  3. अब अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गाँव का नाम (ग्राम पंचायत) दर्ज करें | फिर Get Report पर क्लिक करें | अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जायेगी |
  4. किसान इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं | अगर नाम है तो आपको इस क़िस्त का पैसा जरूर मिलेगा अगर नहीं है तो पैसा नहीं मिलेगा | जो भी काम अधूरे हैं उन्हें पूरा कर लें |

 ऐसे करें किसान अपनी e-kyc

यदि आपकी अभी e-kyc कम्पलीट नहीं हुई है तो जल्द पूरी कर लें | आप अपनी ekyc ऑनलाइन pmkisan की वेबसाइट से कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in को ओपन करें |
  2. यहाँ फॉर्मर सेक्शन में से ekyc के विकल्प को चुनें |
  3. आधार नंबर डालें, फिर आगे मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  4. अब आपके आधार पर रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे डालकर वेरीफाई करें |
  5. अब सबमिट पर क्लिक करें |

जैसे ही सबमिट करते हैं ekyc successfull का SMS मिलता है | इस तरह आपकी ekyc कम्पलीट हो जाती है |

आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर न होने पर क्या करें

यदि आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको नजदीकी CSC सेण्टर पर जाना होगा | CSC सेण्टर केंद्र संचालक से आप Pm kisan ekyc के बारे में बताएँगे तो वो आपकी ekyc कर देगा |

 किसी भी समस्या होने पर पीएम हेल्पलाइन नंबर पर सहायता लें

कोई भी समस्या आने पर किसान ईमेल Id – pmkisan-ict@gov.in, helpline नंबर – 155261 या 1800115526 पर सहायता ले सकते हैं | इधर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को अपने रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए हर गाँव में 16 जनवरी से एक विशेष अभियान शुरू किया है | बता दें कि 12वीं क़िस्त जारी होने के दौरान लाभार्थी सूची से तकरीबन 2 करोड लोगों से ज्यादा नाम काटे गए थे, इसमें अकेले उत्तर प्रदेश से 21 लाख से ज्यादा लोगों के नाम हटाये गए थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?