PM किसान KCC 2023 : किसान क्रेडिट कार्ड भारत में एक फाइनेंसियल प्रोडक्ट यानी वित्तीय उत्पाद है जिसे बैंकों के द्वारा किसानों के लिए पेश किया जाता है | इस योजना के जरिये किसान बैंक से लोन प्राप्त कर अपनी कृषि और अन्य सम्बन्ध गतिविधियों के लिए आवश्यक ऋण प्राप्त कर सकते हैं | इसका उद्देश्य किसानों को अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करना और उनके वित्तीय मामलों को अधिक कुशलता से प्रबंधित करना होता है | इस तरह से किसान केसीसी के जरिये सस्ते और सुविधाजनक ऋण प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में काफी हद तक फायदा पाते हैं |
अगर आप एक किसान हैं तो इस योजना के जरिये आप भी अपनी खराब आर्थिक स्थिति में केसीसी के जरिये ऋण प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं | केंद्र सक्रकर द्वारा प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने वाले सभी किसानों को एक प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड यौजना का लाभ प्राप्त होगा |
तो यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं | केसीसी बन जाने के बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार इस कार्ड से ऋण ले सकते हैं | यह योजना किसानों को मुख्य रूप से खेती से जुडी हुई समस्याओं को कम पैसे होने के कारन पूरा न कर पाने पर किसानों को ऋण प्रदान करवाती है जिससे कोई भी किसान अपनी खेती से सम्बंधित उपकरण या फिर फसल की उपज के लिए लगने वाली लागत में उपयोग कर सकता है |
PM Kisan kcc Guideline/ Kcc Scheme Apply
- जितने भी Pm किसान सम्मान निधि यौजना के लाभार्थी हैं वे सभी Pm केसीसी कार्ड के लिए पात्र हैं |
- केसीसी के जरिये किसान को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार तक लोन मिल सकता है |
- जिन किसानो का आधार वेरीफाई है उन किसानो को केसीसी दिया जा रहा है |
- सरकार ने सभी pm किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है |
Pm Kisan Kcc Yojna 2023
- आम बजट में देश के सभी किसानों के लिए मोदीजी के द्वारा तोहफा | pm किसान क्रेडिट कार्ड योजना से करोड़ों किसानों का होगा फायदा |
- इस योजना के मुताबिक जितने भी pm किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान हैं उन सभी किसानों को केसीसी का फायदा मिलेगा |
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ प्राप्त कर सभी किसान एक लाख साठ हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं |
- यदि किसी किसान को एक लाख साठ हजार से ऊपर ऋण चाहिए तो उसे अपनी जमीन के कागज देने होंगे |
- सरकार ने घोसना करके बताया की पहले चरण में 9.5 करोड़ किसानों को केसीसी से जोड़ा जायेगा उसके बाद दुसरे चरण में 14.5 में से जितने भी किसान बचते हैं सभी लगभग 5 करोड़ किसान को केसीसी से जोड़ दिया जायेगा |
- साफ़ साफ़ कहा जाए तो जितने भी किसान किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन सभी किसानों को Pm किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं |
- किसानों को बिना किसी गारंटी के 160000 तक का ऋण दिया जाएगा जिससे किसानों को अपनी जमीन या कुछ और गारंटी के तौर पर नहीं देना पड़ेगा |
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ एक लाख साठ हजार तक का ही लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा यदि आप इससे ज्यादा लेना चाहेंगे तब आपको जमीन के कागज़ देने होंगे |
- इस योजना से जो भी ऋण आप प्राप्त करते हैं उस पर बहुत कम ब्याज लिया जाता है |
- अगर किसान केसीसी फॉर्म को ले जाकर बैंक में जमा करते हैं तो बैंक मेनेजर कोई बहाना नहीं बना पायेगा |
KCC के लिए आवेदन कैसे करें |
अगर आप Pm किसान सम्मान निधि योजना की राशि पाते हैं तो आप केसीसी के लिए पात्र हैं | केसीसी बनवाने के लिए आपको अपनी बैंक जाना होगा और वहां से केसीसी अप्लाई करने वाला फॉर्म लेकर उसे भरकर बैंक में जमा करना होगा | आवेंदन हो जाने के बाद kcc आपके पते पर भेज दिया जाता है |
Pm Kisan Credit Card Scheme Highlight
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pm Kisan Credit Card Scheme) KCC |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | देश के हर एक किसान को कृषि के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करना और उन्हें कम दरों पर लोन देकर सेट और साहूकार के पास भटकने से रोकना |
लाभार्थी | देश का हर एक किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला हर एक किसान |
लाभ | किसानों को बहुत ही कम दरों पर कृषि के लोन मिलता है |
स्टेटस | चालू |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से |
राज्य | भारत के लगभग सभी राज्यों में लागू |
ऑनलाइन आवेदन | सीएससी सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है |
ऑफलाइन आवेदन | बैंक के माध्यम से |
Official Website | Click Here |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (KCC Benefits)
- Pm किसान क्रेडिट कार्ड योजना का सीधा सीधा किसानों को लाभ पहुंचाती है |
- Kcc योजना के जरिये किसान बहुत ही सस्ती दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं |
- Kcc से मिलने वाले लोन पर किसी भी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है हालंकि जब आप 160000 से ऊपर लोन लेना चाहेंगे तब आपको गारंटी के तौर जमीन के कागज़ देने पड़ेंगे |
- Pm किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे |
- किसान ऋण लेकर खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों और खाद इत्यादि की खरीद कर सकते हैं |
- KCC के अंतर्गत किसानों को 4 फ़ीसदी से भी कम दरों पर ऋण दिया जायेगा |
- पशुपालन और मत्स्य पालन वालों के लिए भी अब KCC की सुविधा है | यानी वे लोग जो पशु पालते हैं या मछली पालन करते हैं वे भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Pm Kisan KCC form/ Pm Kisan Kcc loan
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को KCC स्कीम का लाभ लेने के लिए Pm किसान पोर्टल पर मौजूद Pm किसान Kcc फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करना होगा |
इस फॉर्म को आप अपने उसी बैंक में जमा करें जिस बैंक में आपकी pm किसान सम्मान निधि का पैसा आता है |
Pm Kisan Kcc form download |
Kcc फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Pm kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ आपको Kcc फॉर्म डाउनलोड का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करके आप फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं |
फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद इसकी प्रिंट निकल ले |
उसके बाद इसे ब्लू पेन से भरें | ध्यान रहे इस फॉर्म को आपको उसी बैंक में जमा करना है जिस बैंक में आपकी सम्मान निधि का पैसा आता है |यह Kcc फॉर्म बैंक मेनेजर के पास जमा किया जायेगा | बैंक मेनेजर इस फॉर्म को स्वीकार करेगा और आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा |
Pm Kisan Kcc की लिस्ट
जैसा की गवर्नमेंट ने बताया है कि जितने भी Pm किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं वे सभी इस स्कीम के पात्र हैं लेकिन यह स्कीम 2 चरणों में विभाजित की गयी है पहले चरण में 9.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है | दुसरे चरण में बचे 5 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा |
Pm किसान सम्मान निधि से जो अब तक जुड़े हुए लोग हैं उनकी संख्या लगभग 14.5 करोड़ है | इतने किसानो को इस स्कीम का लाभ एक दम नहीं दिया जा सकता है इसलिए इसे दो चरणों में डिवाइड किया गया है |
बहुत सारे किसानों को Kcc के पात्र होने का SMS भी भेजा गया है | जिन लोगों को बैंक से Kcc के लिए SMS मिला है वे अप्लाई कर Kcc का फायदा पा सकते हैं | हालाँकि ऐसा नहीं है कि जिन लोगों को SMS नहीं मिला वे पात्र नहीं | अगर आपको SMS नहीं मिला है तो आप बैंक में जाकर Kcc फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं |
Pm किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्राथमिकता केवल उन्हीं व्यक्ति दी जा रही है जिन्हें इसका SMS प्राप्त हुआ है |