Pm Vishwakarma yojana : हेल्लो दोस्तों , इस पोस्ट में आप जानेंगे Pm विश्वकर्मा योजना के बारे में | Pm विश्वकर्मा योजना क्या है ? इसके फायदे क्या हैं और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में पढने को मिलेगी तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें |
Table of Contents
Pm विश्वकर्मा योजना क्या है ?
Pm विश्वकर्मा योजना एक भारतीय केंद्र सरकार की योजना है | इस योजना को देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के द्वारा लाल किले से 15 अगस्त को announce किया गया था | वैसे तो इस योजना की अभी सिर्फ घोषणा की गयी है इसे लांच 17 सितम्बर को किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत देश के अन्दर जितने भी हुनरमंद लोग हैं उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है | जैसे कि घर बनाने वाले राजमिस्त्री, और बाल काटने वाले नाई लोग इसके अलावा दर्जी इत्यादि 18 प्रकार के लोगों को शामिल किया गया है | नीचे आपको सभी पात्र हुनरमंद लोगों की लिस्ट मिल जायेगी जो इस योजनां के लिए अप्लाई कर सकेंगे | 16 August को यूनियन कैबिनेट के द्वारा इस योजना के लिए 13000 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है |
देश के अन्दर जितने भी Artisans और Craftspeople हैं उन सभी हुनरमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा | तो अगर आप आपके परिवार या आस पास में कोई भी राजमिस्त्री, नाई या दर्जी, मोची, कुम्हार, खिलौने बनाने वाले, माला हार बनाने वाले, कोई हैं तो उन्हें इस योजना के बारे में बताएं ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें |
Pm Vishvakarma Yojana – को 17 सितम्बर 2023 को लांच किया जाएगा | अभी सिर्फ इस योजना की घोसणा ही की गयी है | जैसे ही इसे लांच किया जाता है तो इसमें आवेदन होना शुरू हो जायेगा | आवेदन कैसे क्या होगा उसके बारे में आपको सूचित किया जायेगा |
Pm Vishvakarma Yojana Scheme Benefits ( विशकर्मा योजना के लाभ )
- इस योजना के अंतर्गत पहले फेज में 1 लाख तक का लोन सिर्फ 5% की ब्याज दर से दिया जायेगा |
- दुसरे फेज में 2 लाख तक का लोन इसी इंटरेस्ट रेट 5% में दिया जाएगा |
- इस योजना के अंतर्गत सभी Artisans और Craftspeople को ट्रेनिंग दी जायेगी |
- इस योजना के अंतर्गत 15000 रूपए मिस्त्री लोगों को अपने काम से सम्बंधित टूल्स औजार वगैरह खरीदने के लिए दिए जायेंगे |
- इस योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट और आइडेंटिटी कार्ड भी दिया जाएगा |
योजना के अंतर्गत शिल्पकार और कारीगरों को सरकार के द्वारा 15 हजार रूपए इंसेटिव के तौर अपने कार्य से सम्बंधित औजार सस्त्र व उपकरण खरीदने के लिए दिए जायेंगे | इसके अलावा फहले फेज में एक लाख रूपए तक का लोन और दुसरे फेज दो लाख तक का लोन सिर्फ 5% की ब्याज दर पे दिया जाएगा | शिल्पकारों और कारीगरों को ट्रेनिंग दी जायेगी और उन्हें आइडेंटिटी कार्ड और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |
शिल्पकार और कारीगर 15 हजार रूपए पाकर अपने काम के लिए उपकरण वगैरह खरीद सकेंगे | चूँकि इसमें लोन भी दिया जायेगा वो भी बहुत ही सस्ती ब्याज दर पर जिसके जरिये कारीगर और शिल्पकार लोन लेकर अपने बिज़नस को बढ़ा सकेंगे |
कारीगर और शिल्पकारों को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग मिलने जाने के पश्चात एक पहचान पत्र और कारीगरी का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जिससे उन्हें किसी कंपनी में काम प्राप्त करने में आसानी होगी |
हमारे भारत देश में बहुत से नौजवान राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, धोबी आदि फील्ड में काम करते हैं लेकिन इस तरह के हुनरमंद लोगों के पास कोई उनके काम से सम्बंधित कोई भी सरकारी दस्तावेज नहीं होता है | जब वे योजना का लाभ लेंगे तो उन्हें सरकार की तरफ से एक पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा जिससे वे एक प्रमाणित कारीगर या शिल्पकार व्यक्ति हो जायेंगे |
इस फील्ड में कार्य कर रहे नौजवानों के लिए कोई भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता अब तक नहीं दी जा रही थी लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत अब इस फील्ड में काम करने वाले व्यक्ति भी सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगे |
Pm Vishvakarma Eligibility ( विश्वकर्मा योजना के लिए योग्यता ) –
- व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
- उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- व्यक्ति Artisan (शिल्पकार) या Crafpeople ( कारीगर ) होना चाहिए |
Eligible Trades Under Pm Vishvakarma Scheme ( योजना के अंतर्गत पात्र व्यपारिक गतिविधियाँ )
नीचे बताये गए अलग अलग शिल्पकार और कारीगर इस योजना में शामिल किये जायेंगे |
- मछली का जाल बनाने वाले
- दर्जी ( कपडे शिलने वाले )
- धोबी ( कपड़े धोने वाले )
- नाई ( बाल काटने वाले )
- मालाकार ( माल हार बनाने वाले )
- गुड़िया खिलौने ( गुड़िया और खिलौने बनाने वाले )
- बास्केट और चटाई बनाने वाले
- राजमिस्त्री ( घर बनाने वाले )
- मोची (जूता चप्पल शीने वाले )
- मूर्ति बनाने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- सुनार ( ज्वेल्लेरी बनाने वाले )
- लोहार ( हाशिया दराती फावड़ा आदि बनाने वाले )
- नाव बनाने वाले
- बढई ( फर्नीचर का काम करने वाले )
- कुम्हार ( मिट्टी के खिलौने व बर्तन बनाने वाले )
- औजार बनाने वाले
- चार्मकार
Pm Vishvakarma Document Required
इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी |
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- वोटर आइडेंटिटी कार्ड (Voter Identity Card )
- व्यवसाय का प्रूफ ( Occupation proof )
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
- बैंक अकाउंट डिटेल्स ( Bank account details )
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- जाति प्रमाण पात्र ( Caste certificate )
Pm Vishvakarma ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
भारत सरकार ने अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा की हुई है | इस योजना को सरकार के द्वारा लांच करने की 17/08/2023 तारीख बताई है | वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में इस योजना के लिए घोसणा की है |
16 अगस्त 2023 को Pm Vishvakarma kaushal samman Yojana नाम से इस योजना को स्वीकृति मिली |
अब pm विश्वकर्मा योजना को विश्वकर्मा के जयंती 17 Sep 2023 वाले दिन लांच किया जाएगा | इसलिए अभी इसमें आवेदन करने के लिए सरकार ने कोई भी प्रॉपर गाइडलाइन नहीं दी है जैसे ही भारत सरकार इस योजना के लिए आवेदन लेना शुरू करेगी आपको इसी पोस्ट में जानकारी दे दी जायेगी |