पंजाब नेशनल बैंक दुसरे बैंकों की तरह अपने खाताधारकों को कई अलग अलग तरह के एटीएम कार्ड्स उपलब्ध करवाता है जैसे क्लासिक, प्लैटिनम, गोल्ड आदि | पंजाब नेशनल बैंक में कोई भी खाताधारक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है| एटीएम कार्ड के जरिये हमारे बहुत से बैंकिंग काम आसान हो जाते हैं| ख़ास तौर से हमें कैश withdrawal करने में आसानी हो जाती है| एटीएम कार्ड से आप ऑनलाइन शौपिंग भी कर सकते हैं|
Pnb में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के पश्चात यह आपको पोस्ट के जरिये आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड पहुंचा देता है| Pnb में इंस्टेंट एटीएम कार्ड देने की भी सुविधा है| Pnb का एटीएम पहली बार प्राप्त करने पर उसे activate करना होता है| एक बार जब आप इसे activate कर लेते हैं तो आप इसका उपयोग किसी भी एटीएम मशीन पर कर सकते हैं|
इस पोस्ट में आप pnb के नए एटीएम कार्ड के पिन बनाने के प्रोसेस के बारे में जानेंगे| यदि आप pnb के खाताधारक हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें|
Pnb New Atm Pin generate कैसे करें ?
how to generate pnb atm pin first time
pnb के नए एटीएम का पिन दो चरणों को पूरा करके बनाया जाता है| पहले चरण में आपको इसका ग्रीन पिन बनाना होता है| दुसरे चरण में इसका पिन बदलना होता है| ग्रीन पिन की मदद से पिन बदलने पर आपका एटीएम कार्ड एक्टिव हो जाता है|
ग्रीन पिन क्या होता है?
ग्रीन पिन एक टैम्पररी पिन होता है जिसे आपको एटीएम पिन बनाने से पहले बनाना होता है| यह एक OTP कोड होता है जो 72 घंटों के लिए वैलिड होता है| ग्रीन पिन की मदद से ही आप एटीएम का नया पिन बना सकते हैं| pnb में आप ग्रीन पिन SMS भेजकर प्राप्त कर सकते हैं| अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 5607040 DCPIN (कार्ड नंबर ) लिखकर भेजेंगे तो कुछ समय पश्चात आपके नंबर पर एक otp मिल जायेगा| यह Otp ही ग्रीन पिन होगा | ग्रीन पिन 6 अंक का होता है|
Pnb के नए एटीएम पिन बनाने का प्रोसेस दो चरणों में |
पहले चरण में ग्रीन पिन बनायें – एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने से पहले आपको इसका ग्रीन पिन बनाना होगा| pnb के एटीएम का ग्रीन पिन बनाना बहुत ही आसन है| सबसे पहले अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक sms भेजकर ग्रीन पिन प्राप्त करना होगा|
green pin generation
ग्रीन पिन बनाने के लिए मोबाइल का sms बॉक्स खोलें| New मेसेज पे आयें| मेसेज में टाइप करें DCPIN स्पेस दें और फिर एटीएम कार्ड का नंबर टाइप कर दें उसके बाद इस नंबर पर 5607040 इस sms को भेज दें|
pnb atm pin generate sms number
उदहारण – DCPIN 7885984585964585 send to this number 5607040

जैसे ही आप SMS सफलतापूर्वक भेज देंते हैं उसके कुछ समय बाद ही आपको एक OTP प्राप्त होता है जोकि ग्रीन पिन कहलाता है|
दुसरे चरण में एटीएम पिन बदलें – इस चरण में एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाकर ग्रीन पिन की मदद से एटीएम पिन बदलना होता है| नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में कार्ड को इन्सर्ट करें|
- स्क्रीन में आये हुए विकल्पों में से GREEN PIN को सेलेक्ट करें |
- यहाँ OTP VALIDATION को सेलेक्ट करें |
- इस स्क्रीन पर अपना बनाया हुआ ग्रीन पिन दर्ज करें| PROCEED को सेलेक्ट करें |
- यहाँ अपना नया PIN दर्ज करें | एक बार और इसे दर्ज करें |
- स्क्रीन पे कुछ समय की प्रोसेसिंग होगी |
- अंत में PIN CHANGE SUCCESSFULLY स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखागा |
इस तरह से आपका एटीएम कार्ड का नया पिन बन जायेगा| अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं|
pnb atm pin generate online
इन्टरनेट बैंकिंग से PNB के डेबिट कार्ड का पिन कैसे सेट करें ?
ग्रीन पिन बना लेने के बाद आप पंजाब नेशनल बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग से भी डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं| इन्टरनेट बैंकिंग से पिन सेट करने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें|
- इन्टरनेट बैंकिंग में login करें |
- अब Value Added Service> Card Related Service> Reset Debit Card Pin पर पहुंचें |
- यहाँ वह खाता चुनें जिससे डेबिट कार्ड लिंक है| Continue करें |
- यहाँ कार्ड नंबर ,एक्सपायरी डेट और ग्रीन पिन दर्ज करें |
- उपर जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक करें |
- दर्ज की गयी जानकारी की सफलतापूर्वक वेलिडेशन हो जाने के पश्चात आप 4 डिजिट का नया पिन दर्ज करें |
- कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर दर्ज करें |
- अब आपका पिन सफलतापूर्वक बन चूका है|
- यहाँ आपको एक SMS देखेगा “Thank you, your pin has been set successfully. please do not share with anyone.”
इस तरह आप नेट बैंकिंग से अपने एटीएम कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं|
PNB One App से डेबिट कार्ड का पिन कैसे सेट करें ?
pnb atm card activation
आप पंजाब नेशनल बैंक के मोबाइल बैंकिंग App Pnb One App से भी डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं| Pnb One App से डेबिट कार्ड का पिन सेट करने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें|
- Pnb One App में login करें |
- login करने के बाद, Debit Cards’ के विकल्प में जाएँ और Generate Green Pin पर क्लिक करें |
- यहाँ, ड्राप डाउन मेनू से खाता संख्या सेलेक्ट करें|
- खाता संख्या सेलेक्ट करने के बाद, Continue पर क्लिक करें|
- अब डेबिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करें जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, ग्रीन पिन | Continue पर क्लिक करें|
- आपकी दी गयी डिटेल्स की सफलतापूर्वक वेलिडेशन हो जाने के बाद, आप 4 डिजिट का नया पिन दर्ज करें जो आप रखना चाहते हैं|
- कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर सेम दर्ज करें|
- जैसे ही आप पिन दर्ज कर लेते हैं आपका पिन सफलतापूर्वक बन जाता है| आपको एक स्क्रीन पे sms दिखेगा जिसमें “Thank you, your pin has been set successfully. please do not share with anyone.” लिखा होगा |
इस लेख में – आपने सीखा कि pnb न्यू एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाते हैं? जिसमें आपको ग्रीन पिन की मदद से कई अलग अलग तरीकों से पिन सेट करने का तरीका जानने को मिला| एक बार जब आप ग्रीन पिन बना लेते हैं उसके बाद तीन तरह से पिन को सेट कर सकते हैं| Online प्रोसेस में आप Pnb की नेट बैंकिंग से और Pnb मोबाइल बैंकिंग से पिन सेट कर सकते हैं| ऑफलाइन प्रोसेस में आप Pnb के एटीएम मशीन पर जाकर पिन सेट कर सकते हैं|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ)
PNB डेबिट कार्ड का पिन Online कैसे सेट करते हैं ?
PNB डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये सेट किया जा सकता है| उपर मैंने नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से एटीएम पिन कैसे सेट करते हैं इसके बारे में बताया हुआ है आप उसे पढ़ सकते हैं| दोनों ही तरीकों में आपको ग्रीन पिन की जरूरत पड़ेगी| ग्रीन पिन बनाने के बारे में भी मैं आपको बता चूका हूँ|
ऑफलाइन pnb डेबिट कार्ड का पिन कैसे सेट करते हैं?
ऑफलाइन में आप Pnb के किसी भी एटीएम मशीन के जरिये डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं| पोस्ट में आपको इसके प्रोसेस के बारे में भी बताया गया है| आप स्टेप्स को फॉलो करके अपने डेबिट कार्ड का पिन ऑफलाइन सेट कर सकते हैं|
मुझे अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट करने में समस्या आ रही है, मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपको पिन सेट करते समय सेटिंग्स में कोई समस्या हो रही है, तो इस केस में आप अपनी बैंक ब्रांच में विजिट कर सकते हैं या आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या बता सकते हैं| कांटेक्ट नंबर्स – 1800 180 2222, 0120-2490000, 1800 103 2222.
- पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं ?
- बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
- Atm form kaise bhare ? एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?
- सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?
- मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
- क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
- सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
- Atm Card कितने दिन में आता है ?