Pnb का Costomer Id क्या है ? Pnb का costomer Id कैसे पता करें ?
हेल्लो दोस्तों , क्या आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंकमें है अगर हाँ तो आपको कभी न कभी अपने बैंक खाते की customer Id की आवश्यकता पद सकती है , लेकिन अगर आपको अपने बैंक खाते की customer Id नहीं पता है तो शायद आपके बहुत सारे काम बैंक से रिलेटेड रुक सकते हैं , जैसे की अगर आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना चाहेंगे तो वहां पर आपसे आपकी बैंक की customer Id पूछी जाएगी अगर आपके पास यह नहीं होगी तो आप नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे , इसके अलावा अगर आप pnb के mPassbook एप्प को यूज़ करना चाहेंगे तो वहा पर भी सबसे पहले आपसे आपकी customer Id मांगी जाएगी , अगर आपके पास Pnb की customer Id नहीं है तो आप mPassbook एप्प को यूज़ नहीं कर पाएंगे | तो अगर आप अपनी Pnb बैंक खाते की customer Id भूल गएँ है या आपको अपनी customer Id पता करनी है , तो यह पोस्ट पढ़ते रहिये क्यूंकि इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा की कैसे आप अपनी pnb बैंक की customer Id को पता कर सकते हैं ?
पंजाब नेशनल बैंक का costomer Id क्या होता है ?
जब आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आपको एक customer Id दिया जाता है , इस Id के जरिये बैंक अपने खाताधारकों का लेन देन का रिकॉर्ड अछि तरह से रख पाता है | यह Id करीब 9 अक्षरों की होती है जिसमें 3 इंग्लिश के अक्षर होते हैं और 6 अंक होते हैं | यह Id कुछ इस प्रकार की हो सकती है AGY005676 , शुरू के तीन अक्षर हर एक ब्रांच के अलग अलग होते हैं |
Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?
पंजाब नेशनल बैंक की customer Id का उपयोग –
customer Id एक बहुत ही महत्वपूर्ण Id होती है इसलिए इसका उपयोग बैंक की अलग अलग सर्विसेज के लिए किया जाता है – जैसे –
बैंक खाते की जानकारी लेने या कंप्लेंट करने के लिए –
जब आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने खाते से सम्बंधित कोई भी इनफार्मेशन लेना चाहेंगे तो बात करने वाला अधिकारी आपसे आपके बैंक खाते की customer Id पूछेगा उसके बाद ही वो आपको आपके खाते से सम्बंधित जो भी आप पूछ रहे होंगे वो बताएगा | अगर आप कोई कंप्लेंट करते हैं तब भी आपको यह customer Id बतानी होगी |
नेट बैंकिंग अप्लाई करने के लिए –
जब आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करेंग यानी रजिस्ट्रेशन करेंगे तो उस टाइम आपको अपनी customer Id देनी होगी तभी आप अप्लाई कर पाएंगे |
PNB mPassbook को यूज़ करने के लिए –
जब आप pnb के mPassbook एप्प को यूज़ करना चाहेंगे तो उस समय आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए customer Id देनी होगी | mPassbook एप्प के जरिये आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं जैसे बैंक खाते का बैलेंस जनना हो या अपने खाते की transaction डिटेल्स देखनी हो तो mPassbook एप्प के जरिये आप देख सकते हैं |
Pnb बैंक खाते की costomer Id कैसे पता करें ?
दोस्तों अगर आप अपने Pnb बैंक खाते की customer Id नहीं जानते हैं और ढूँढना चाहते हैं तो अब मै आपको वो तरीके बताने वाला हु जिसके फॉलो करके आप अपनी customer Id आसानी से पता कर पाएंगे | तो चलिए जान लेते हैं |
आप अपने PNB बैंक खाते की customer Id तीन तरीको से पता कर सकते हैं |
1-अपनी बैंक passbook पर
2-बैंक के टोल फ्री नंबर पर
3-Online नेट बैंकिंग की मदद से
अपनी बैंक passbook पर-
जब आप बैंक खाता खुलवाते हैं तो आपको एक passbook मिलती है उस passbook के पहले पेज पर आपके अकाउंट की और आपकी डिटेल्स पड़ी हुई होती है , इसी में आपकी customer Id भी दी गयी होती है , यहाँ से आप अपनी customer Id देख सकते हैं और जहा कही भी आपको इसे यूज़ में लाना है आप ला सकते हैं |
![]() |
बैंक के टोल फ्री नंबर पर –
बैंक के टोल फ्री नंबर पर (1800 180 2223 ) पर काल करके भी आप पता कर सकते हैं | जब आप कॉल करेंगे तो आपको अधिकारी से बात करनी होगी वो अधिकारी आपसे आपकी कुछ जानकारियां पूछेगा जैसे आपका नाम , खाता धारक का नाम , पिताजी का नाम , जन्मतिथि और इसके आलावा आधार कार्ड डिटेल्स भी पूछेगा तो ये सब बता देने के बाद अधिकारी आपको आपकी customer Id बता देगा |
Online netbanking के जरिये –
आप अपनी बैंक की customer Id को ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं अगर आपके पास Pnb बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी customer Id पता कर सकते हैं | इसके लिए –
1-सबसे पहले नेट बैंकिंग में login करना होगा अपनी User Id और password डालकर login कर लें |
2 – डैशबोर्ड खुलकर सामने आ जायेगा |
3 – यहाँ Operative account पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करने आपके सामने आपका नाम बैंक खाता संख्या और और customer Id देखने को मिल जायेगा |
अंतिम नोट्स –
अगर आप अपने बैंक का customer Id उपर बताये गए तरीको से भी पाने में असमर्थ है तो आप अपनी ब्रांच को विजिट कर सकते हैं , जब आप अपनी बैंक की शाखा में जायेंगे तो वहां पर आपको अपनी customer Id पता करने के लिए किसी से अधिकारी से पूछना होगा वो आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछेगा आपको बता देना है , अधिकारी आपको आपकी customer Id बता देगा |
आज के इस पोस्ट में आपने जाना पंजाब नेशनल बैंक की customer Id क्या होती है और यह कहा कहा उपयोग में लायी जा सकती है साथ ही खो जाने पर या हमें न पता होने पर हम अपनी customer Id कैसे पता कर सकते हैं ? उम्मीद है इस पोस्ट से आपको हेल्फुल इनफार्मेशन मिल गयी होगी अगर आपको यह जानकारी अछि लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं|
यह भी पढ़ें-
बैंक की वेबसाइट में User id और password क्या है ?
नेट बैंकिंग में यूजर Id क्या होती है ?