PNB : पंजाब नेशनल बैंक खाताधारकों के लिए खुशखबरी है | अभी तक जो भी खाताधारक डेबिट कार्ड न होने की वजह से UPI सर्विस का लाभ नहीं ले पा रहे थे अब वे बिना डेबिट कार्ड के इसका लाभ उठा सकते हैं | इसके बारे में हम आपको आगे डिटेल में बताएँगे |
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि Google Pay और Phone Pe का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता और उससे जुड़ा हुआ एक एक्टिव एटीएम / डेबिट कार्ड होना चाहिए, तभी आप जो है Google Pay या Phone Pay का उपयोग कर पायेंगे |
लेकिन अब NPCI (National Payment Corporation of India) और भी ज्यादा Users को जोड़ने के लिए इसमें बदलाव कर रहा है | कुछ समय पहले NPCI ने कहा था कि वो उन लोगो को भी UPI सर्विस को इस्तेमाल करने का मौका देगी जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं होता है | लेकिन इसके लिए उनके पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए |
NPCI ( National Payment Corporation of India ) जिसे हिंदी में भारतीय रास्ट्रीय भुगतान निगम कहते हैं | यह एक भारत की बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जो UPI, IMPS, RTGS, NEFT और Rupay आदि जैसी सर्विसेज को चलाता है | यही वह सेक्टर जो हमारी हर तरह की भुगतान प्रणाली पर नज़र रखता है |
NPCI के अनुसार अभी तक खाताधारक सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिये ही गूगल पे या फ़ोन पे का इस्तेमाल कर पा रहे थे लेकिन अब धीरे धीरे लोग बिना डेबिट कार्ड के भी गूगल पे फ़ोन पे या भीम UPI App में अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करके UPI सर्विस का लाभ ले सकेंगे |
यह बात NPCI ने बहुत पहले ही बता दी थी, लेकिन अभी तक सभी बैंकों के द्वारा इस सुविधा को उपलब्ध नहीं कराया गया है | सिर्फ कुछ ही बैंक इस सुविधा को अपने खाताधारकों तक BHIM UPI App के जरिये पहुंचा पा रहे हैं |
पंजाब नेशनल बैंक ने, अपने खाताधारकों के लिए शुरू कर दी यह सुविधा |
हाल ही में, Pnb ने अपने ऑफिसियल ट्विट के जरिये बताया, कि अब वो खाताधारक जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है वे आधार नंबर के जरिये UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं | बैंक के द्वारा यह सर्विस सिर्फ भीम UPI App में दी जा रही है |
इस सर्विस का लाभ पाने के लिए खाताधारक को अपने फ़ोन में भीम UPI App इंस्टाल करना होगा | मोबाइल नंबर वेरीफाई करके अपने बैंक को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा OTP डालने के बाद आप अपना UPI PIN सेट कर सकेंगे |
UPI पिन सेट कर लेने के बाद, आप किसी को भी भुगतान कर सकते हैं | मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं | बिल, आदि का भी भुगतान कर सकते हैं |
बिना डेबिट कार्ड के, इस तरह PNB खाते को भीम UPI App में करें रजिस्टर |
स्टेप 1 – सबसे पहले BHIM UPI को इनस्टॉल कर लें और App को ओपन करें | सभी Permissions को Allow कर दें | अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें |

स्टेप 2 – अपने बैंक में रजिस्टर्ड सिम कार्ड को सेलेक्ट करें और Proceed करें | अब आपका मोबाइल नंबर OTP के जरिये वेरीफाई किया जायेगा |

स्टेप 3 – इस वाले पेज पे 4 अंकों का passcode बनाना होगा |

स्टेप 4 – अब यहाँ से अपना बैंक सेलेक्ट करें |
स्टेप 5 – SET UPI PIN के विकल्प पर क्लिक करें फिर Okay करें |
स्टेप 6 – अब यहाँ पिन बनाने के लिए दो तरह के विकल्प मिल जाते हैं | पहला डेबिट कार्ड के जरिये और दूसरा आधार नंबर के जरिये | डेबिट कार्ड न होने की स्तिथि में, आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Proceed करें |
स्टेप 7 – अब यहाँ आपको आधार नंबर के शुरूआती 6 डिजिट दर्ज कर देने हैं |

स्टेप 8 – अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजे जायेंगे | सबसे आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को डालना होगा उसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर आये हुए OTP को दर्ज करना होगा |
स्टेप 9 – दोनों OTP दर्ज कर देने के बाद, आखिर में आपको UPI PIN SET करने का ऑप्शन मिलेगा | आप अपनी मर्जी अनुसार जो भी पिन सेट करना चाहते हैं वो आप सेट कर लेंगे |

स्टेप 10 – UPI पिन सेट हो जाने के बाद आप UPI सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं |
जल्द ही इस सुविधा को Google Pay और Phone Pe में भी उपयोग कर सकेंगे |
ये है Aadhar Based UPI सर्विस को उपयोग करने का नियम |
डेबिट कार्ड न होने की स्थिथि में, आप आधार नंबर के जरिये UPI सर्विस का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास जरूर होना चाहिए | यदि आपके पास आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे |
यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा लेते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे |
Aadhaar Based UPI Service से होगा कई लोगो का फायदा |
अभी तक सिर्फ डेबिट कार्ड होने पर ही UPI का इस्तेमाल कर पा रहे थे लेकिन Aadhar Based UPI के जरिये अब बिना डेबिट कार्ड के UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है | बहुत से लोगों को बैंक किसी वजह से डेबिट कार्ड नहीं दे पाता है या कई बार लोग डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो वो समय पे आ नहीं पाता है | तो ऐसे लोग बिना डेबिट कार्ड के UPI का फायदा उठा सकेंगे |
जैसा की आप जानते ही होंगे कि बैंक उन लोगो को डेबिट कार्ड जारी नहीं करता है जो हस्ताक्षर नहीं कर पाते हैं तो वे लोग भी इस सुविधा के जरिये UPI का उपयोग कर सकेंगे |
UPI के जरिये पैसे का भुगतान करना, बिल का भुगतान करना रिचार्ज इत्यादि करना बहुत आसान होता है ऐसे में जो लोग इन चीजों का फायदा नहीं उठा पा रहे थे वे भी अब इन सभी चीजों का फायदा उठा सकेंगे |
PNB के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने का तरीका | Pnb New एटीएम पिन कैसे बनायें ?
सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?