पंजाब नेशनल बैंक Atm Application Form को कैसे भरें ?

अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपको अपने बैंक खाते का Atm card अभी तक नहीं मिला है तो ऐसे में आपको एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अलग से अप्लाई करना होगा इसके लिए आपको बैंक से एक एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को लेना होगा और उसे भरकर जमा करना होगा उसके बाद आपका एटीएम कार्ड बन जाएगा | लेकिन इससे पहले आपको कुछ चीजें पता होनी चाहिए जैसे एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे भरते हैं किस विकल्प में क्या भरा जायेगा और एटीएम कार्ड कितने दिन बाद मिल जायेगा ? ये सब कुछ जानने के लिए आपको ये पोस्ट पढनी चाहिए क्यूंकि इसमें आपको बताया जायेगा कि Pnb बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं और एटीएम फॉर्म जमा करने के बाद कितने दिनों में एटीएम कार्ड मिल जाता है |

 

punjab national bank atm form kaise bhare

 

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम या डेबिट कार्ड क्या होता है ?

आजकल हर कोई ये जानता ही है कि एटीएम कार्ड या बोले तो डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से पैसे निकालने जमा करने आदि जैसे कामों के लिए किया जाता है | यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक खाताधारक के अकाउंट से लिंक होता है जब भी खाताधारक किसी भी एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड के जरिये पैसे निकालता है तो वो पैसे उसके खाते से कट जाते हैं |

 

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है ?

वैसे तो आप 2 तरह से अप्लाई कर सकते हो 1 – Online,  2 – Offline

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास pnb की नेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए तभी आप ऑनलाइन अप्लाई कर पायेंगे | ऑफलाइन में आपको सिर्फ बैंक से फॉर्म लेना होता है जिसे भरकर जमा करना होता है उसके बाद आपका एटीएम कार्ड बन जाता है | तो आज जो मै आपको तरीका बताऊंगा वो Offline है क्यूंकि मुझे पता है नेट बैंकिंग आपके पास नहीं होगी इसलिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका ही अपनाना चाहिए | आगे कुछ स्टेप्स में आप फॉर्म को भरना सीखेंगे तब तक एटीएम कार्ड से सम्बंधित और भी कुछ जानते हुए चलिए |

 

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

Pnb बैंक का एटीएम फॉर्म भरना बहुत ही आसान है इसमें ज्यादा कुछ भी भरना नहीं होता है जैसे आपका नाम , कार्ड का प्रकार मोबाइल नंबर , अकाउंट डिटेल्स, और सिग्नेचर यही कुछ मुख्य चीजें हैं जो भरनी होती हैं और फोटो चिपकाना होता है| आगे हम हर विकल्प को आपको अछि तरह से समझायेंगे की किस विकल्प में क्या भरना और किस विकल्प में क्या नहीं भरना है | तो चलिए ये भी जान लेते हैं |

 👉पंजाब नेशनल बैंक Atm Application Form को कैसे भरें ?

PNB ATM application फॉर्म भरने से पहले कुछ जान लें –

  • *आपके पास कोई एक्टिव एटीएम कार्ड नहीं होना चाहिए |
  • *अगर आपके पास पहले कोई एटीएम कार्ड था और कही खो गया है और आपने उसे ब्लाक नहीं करवाया तो सबसे पहले उसे ब्लाक करवा दें उसके बाद अप्लाई करें |

 

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म ऐसे भरा जाता है –

सबसे पहले तो आपको ये फॉर्म ले लेना है ये आपको आपकी बैंक में मिल जायेगा अगर आपके पास यह है आपने पहले ही यह ले लिया है तो अछि बात है | एक बढ़िया सा पेन ले लें नीला या काला कोई भी चलेगा बेहतर है की नीला इस्तेमाल करें बस आपको फॉर्म में ज्यादा किच पिच नहीं करनी है | अब आपको किस विकल्प में क्या लिखना है ये नीचे की और बताया गया है |

 

नोट – फॉर्म को सुन्दर व साफ़ ढंग से भरना है और सभी जरूरी विकल्पों को इंग्लिश के बड़े अक्षरों में भरना है | अन्यथा बैंक कर्मचारी आपको बार बार फॉर्म को सही भरने के लिए बोलेगा |


फॉर्म को ले और अब भरना स्टार्ट करें |

B. O. – इस विकल्प के आगे आपको अपनी ब्रांच का नाम लिख देना है |

distinctive no.इसे खाली ही छोड़ दें |

date जिस दिन इस फॉर्म को आप जमा करेंगे उस दिन की डेट लिख दें |

 Request for issuence of atm/debit card :इसमें से आपको कार्ड टाइप चुनना होगा जैसे अगर आप classic बनवाना चाहते हैं तो classic को टिक कर दें और अगर Platinum बनवाना चाहते हैं तो Platinum को सेलेक्ट करें| मै आपको Classic का सुझाव देता हूँ इसे आप सेलेक्ट कर लें |

1.(A) nAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)इसमें आपना पूरा नाम लिख दें जैसा की आपकी बैंक पासबुक में है |

1.(B) nAME OF 2ND  ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो इसमें आपको अपने जॉइंट खाताधारक का नाम भी लिखना होगा अगर नहीं है तो इसे खाली ही छोड़ दें |

2. (A) nAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)- इसमें भी आपको नाम टाइप कर देना है ये नाम कार्ड पे प्रिंट होकर आता है मतलब जिस तरह का नाम आप कार्ड पर प्रिंट कराना चाहते हो वैसा नाम आप यहाँ पर लिख सकते हो |

2 – (B) nAME OF 2ND  ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)इसमें जॉइंट अकाउंट होल्डर का नाम पड़ेगा जॉइंट अकाउंट नहीं है तो इसे खाली ही छोड़ दें |

 

बाकी नीचे के दो विकल्प उन्हें छोड़ दें उनमें कुछ भी नहीं लिखना है |

3 –  tYPE OF CARD (pLEASE TICK) : इनमें से आपको (I) PERSONALIZED या (II) NON PERSONALIZED को चुनना होगा मै आपको बतादूँ कि PERSONALIZED CARD वो कार्ड होता है जिस पर नाम प्रिंट होकर आता है और यह आपको पोस्ट के जरिये मिलता है जबकि NON PERSONALIZED CARD वो कार्ड होता है जिस पर नाम प्रिंट नहीं होता है और यह आपको बैंक में तुरंत ही मिल जाता है |

अगर आप NON PERSONALIZEDकार्ड चुनते हैं तो यह आपको तुरंत ही दे दिया जायेगा |

4.(A) MOBILE NUMBERइसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिख देना है ये मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और आपके पास ही होना चाहिए |

4.(B) – e-MAIL- इसमें आपको अपनी ईमेल iD लिख देनी है |

5. DETAILS OF MAIN AND LINKED ACCOUNTS :अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो mAIN में aCCOUNT TYPE में sf लिख दें और अकाउंट नंबर टाइप कर दें |

अब आपको सबसे नीचे की ओर सिग्नेचर करने हैं बस |

sIGNATURE OF FIRST ACCOUNT HOLDER – यहाँ अपने sIGN करें |

sIGNATURE OF 2ND  ACCOUNT HOLDER – अगर कोई सेकंड अकाउंट होल्डर भी है तो उसके sIGN यहाँ पर करा लें |

fOR OFFICE USE ONLY :

यहाँ आपको कुछ भी भरने की जरूरत नहीं यहाँ पर का सभी काम बैंक अधिकारी का है |

अब आपका फॉर्म भर चूका है उपर फोटो एक लगा दें और फॉर्म को बैंक में जमा कर दें अगर आपने NONPERSONALIZED सेलेक्ट किया था तो आपको तुरंत ही एटीएम कार्ड मिल जायेगा अगर PERSONALIZED सेलेक्ट किया था तो इंतज़ार करें 10-15 दिन में आपको मिल जायेगा |

 

अप्लाई करने के बाद में एटीएम कार्ड कब तक मिल जायेगा ?

जैसा की मैंने पहले ही बताया है आपको अगर आप कार्ड टाइप में NONPERSONALIZED को चुनते हैं तो आपको एटीएम कार्ड तुरंत बैंक में मिल जायेगा लेकिन अगर आप PERSONALIZED को चुनते हैं तो यह आपको तुरंत नहीं मिलेगा इसके लिए आपको लगभग 10 – 15 दिनों तक का इंतज़ार करना होगा क्यूंकि यह पोस्ट के जरिये आता है और इस पर नाम प्रिंट होता है इसलिए इसमें थोडा ज्यादा समय लग जाता है |

 

इस लेख के अंत में –

Atm card के लिए Offline में अप्लाई करना बहुत ही आसान है जैसा की मैंने इसी तरीके को इस पोस्ट में बताया हुआ है अगर आप अपनी बैंक से एटीएम फॉर्म लेते हैं और उसे भरना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में बताये गए फॉर्म भरने के तरीके को अपनाकर अपने उस फॉर्म को भर सकते हैं और बैंक में जमा करके अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं |

उम्मीद है कि आज के इस पोस्ट में आपको पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ? इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी फिर भी अगर आपको कुछ और जानना है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें और हमें बताएं कि आप क्या जानना चाहते हैं | धन्यबाद ||

Download Pnb Atm  Form👇👇

                           👉    Download   

यह भी पढ़ें –

एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?

Corporate Id क्या होती है ?

Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?

बैंक यूजर Id क्या होती है ?

रोचक जानकारियाँ –

क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

Customer Id क्या है ?

Pnb का Customer Id क्या है ? Pnb का customer Id कैसे पता करें ?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

यूजर नेम किसे कहते हैं ?

Username में क्या लिखा जाता है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?