Pnb यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों को बैलेंस की जानकारी पाने के कई सारे विकल्प देता है | अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप कई तरह से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे Pnb मोबाइल बैंकिंग के जरिये , pnb नेट बैंकिंग जरिये और pnb के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल देकर |
इन सभी तरीकों में से सबसे अच्छा और आसान तरीका है pnb के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड देकर बैलेंस पता करने का है | जी हाँ दोस्तों आप अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते का बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक भी जाना नहीं पड़ेगा |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि pnb के बैंक खाते का बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड काल देकर कैसे पता करते हैं | तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढना क्यूंकि इस पोस्ट में आपको इसके बारे डिटेल में जानने को मिलने वाला है जैसे pnb का वो कौन सा नंबर है जिस पर हम मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं , और यह प्रक्रिया कैसे होगी इसके लिए क्या जरूरी है क्या नहीं सब कुछ आपको जानने को मिलेगा तो पोस्ट को पूरा जरूर पढना |
सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर आप अपने pnb बैंक खाते का बैलेंस ऐसे पता कर सकते हैं|
दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैलेंस pnb के टोल फ्री नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खाते में Registered मोबाइल नंबर से pnb के टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 या 01203023090 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी , जैसे ही आप मिस्ड कॉल देते हैं , आपको तुरंत एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |
दोस्तों , मिस्ड कॉल सर्विस के थ्रू बैलेंस जानने के लिए शर्त यह है कि आपका जो भी खाता है उसमेंआपका Registered मोबाइल नंबर होना चाहिए , तभी आप मिस्ड कॉल देकर बैलेंस की जानकारी पा सकेंगे | अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में Registered नहीं है तो आप अपने खाते का बैलेंस मिस्ड कॉल देकर नहीं पता कर पाएंगे |
यदि आप किसी दुसरे नंबर से मिस्ड कॉल करते हैं , तो आपको SMS तो प्राप्त हो सकता है लेकिन , उस SMS में आपको आपके खाते की बैलेंस की जानकारी नहीं दी हुई होगी |
तो सबसे पहले मिस्ड कॉल देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी नंबर से आप मिस्ड कॉल करेंगे क्या वो नंबर आपके बैंक खाते में Registered है , अगर Registered नहीं है तो सबसे पहले बैंक में जाकर अपना फ़ोन नंबर Registered करिए उसके बाद आप आसानी से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस पता कर पाएंगे |
pnb balance check karne ka number
1800 180 2223
01203023090
दोस्तों यही वो दो नंबर हैं, इनमें से आप किसी भी नंबर पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी आपको SMS के जरिये मिल जाएगी | नीचे वाला नंबर कई बार नहीं लग पाता है , इसलिए उपर वाले 1800 180 2223 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं | मै हमेशा अपने खाते का बैलेंस इसी नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पता करता हूँ | क्यूंकि मैन 01203023090 इस नंबर पर कई बार try किया तो मुझे कोई SMS प्राप्त नहीं हुआ था , लेकिन पहले वाले नंबर पर किसी भी समय मिस्ड कॉल देंगे तो तुरंत ही आपको SMS मिल जायेगा |
यह भी पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक Atm Application Form को कैसे भरें ?
SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं अपने PNB बैंक खाते का बैलेंस
जी बिलकुल दोस्तों , आप SMS भेजकर भी अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं , ये भी बहुत आसान है इसमें बस आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करके 5607040 पर भेज देना है |
SMS कुछ इस तरह टाइप करे –
सबसे पहले SMS बॉक्स खोले न्यू मेसेज टाइप करे मेसेज में BAL लिखें और स्पेस दे उसके बाद अपना अकाउंट नंबर लिख दें, बस इतना लिखने के बाद इस नंबर 5607040 पर भेज दें |
उदहारण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 19010015008556 है तो इसे आपको SMS बॉक्स में कुछ इस प्रकार लिखना होगा – BAL 19010015008556 फिर इसे आपको इस नंबर 5607040 पर भेज देना है |
जैसे ही आप SMS भेजते हैं तुरंत ही आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |
ध्यान रखें BAL टाइप करने के बाद स्पेस जरूर छोड़े और अकाउंट नंबर सही सही ही टाइप करें| ये प्रक्रिया सिर्फ आपके Regsitered मोबाइल नंबर से ही संभव है , अगर आप किसी दुसरे मोबाइल नंबर से SMS भेजेंगे तो आपको बैलेंस की जानकारी नहीं मिल पायेगी |
अगर PNB में दो खाते हैं और दोनों खातो में सेम नंबर रजिस्टर है तो –
दोस्तों यदि आपके पंजाब नेशनल बैंक में दो खाते हैं और एक ही नंबर दोनों खातों में लिंक है तो ऐसे में आपको दोनों खातो के बैलेंस की जानकारी एक साथ मिल जाएगी , जैसे ही मिस्ड कॉल करेंगे और ऐसे में अगर आपके pnb में दो खाते हैं लेकिन दोनों खातों में सेम नंबर Registered है तो आपको दोनों ही खातों का बैलेंस SMS के जरिये मिल जायेगा , और अगर एक ही खाता है तो सिर्फ एक ही खाते की बैलेंस की जानकारी आपको SMS के थ्रू मिलेगी |
मिस्ड कॉल या SMS के जरिये बैलेंस जानने से आपको काफी ज्यादा होगा फायदा –
दोस्तों वैसे तो आपको पता ही है कि घर बैठे या कही से भी अपने खाते का बैलेंस जान लिया तो इससे अच्छा किया होगा , सबसे बड़ा फायदा इसका तो यही है कि आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जिससे आपका काफी सारा समय भी बचेगा | और यदि आप कही बाहर हैं तो भी आप अपने खाते का बैलेंस इस सर्विस के जरिये पता कर पाएंगे | इस सर्विस के लिए कोई भी Cost नहीं लगता है यह बिलकुल ही Free of Cost है |
यह भी पढ़ें – एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?
आपके प्रश्न –
PNB बैंक का बैलेंस चेक करने वाला टोल फ्री नंबर क्या है ?
1800 180 223 यह PNB बैंक का टोल फ्री नंबर है, जिस पर आपको एक छोटी सी मिस्ड कॉल देने पर बैलेंस की जानकारी मिल जाती है |
PNB बैंक अकाउंट का मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं ?
आप इन दोनों में से 1800 180 223 या 01203023090 किसी भी नंबर पर मिस्ड देकर अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं |
क्या सिर्फ Registered मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल देने पर ही बैलेंस की जानकारी मिल पायेगी ?
जी हाँ बिलकुल सिर्फ Registered मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल देने पर ही बैलेंस की जांनकारी मिल पायेगी | किसी दुसरे मोबाइल नंबर से आप चेक नहीं कर सकते है |
लेख का अन्त्तिम निष्कर्ष –
दोस्तों , आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर कैसे PNB बैंक खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है ? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी , यदि आपके दोस्तों का भी PNB बैंक में खाता है तो उन्हें भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे | यदि आपका कोई भी सवाल है तो बेझिजक कमेंट करके पूछे | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
PNB बैंक कस्टमर Id क्या है कैसे पता करें ?
Branch Code क्या होता है? Branch code कैसे पता करें?
Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?
IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?
Atm Card कितने दिन में आता है ?
क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?