पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस मिस्ड कॉल देकर और SMS के जरिये पता करना सीखिए |

अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस पता करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं , अब आप अपने घर बैठे बैठे ही या कही से भी अपने पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैलेंस बहुत आसानी से पता कर सकते हैं | दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों को घर बैठे अपने बैलेंस पता करने के लिए कई साड़ी सुविधाएँ देता है जिनके जरिये आप आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे ही पता कर सकते हैं |

pnb bank balance ghar baithe kaise check karte hain

 

दोस्तों एक वक्त था जब हमें अपने बैंक की सर्विसेज का उपयोग करने के लिए बैंक जाना पड़ता था ,लेकिन अब बैंकों में काफी सारा बदलाव हो चूका है अब बैंक अपने खाताधारकों को कई प्रकार की सर्विसेज का उपयोग करने का विकल्प खुद करने के लिए दे रही हैं ,यानी अब आप अपने पूरे बैंक खाते को खुद अपने आप हेंडल कर सकते हैं , कुछ ही काम ऐसे होंगे जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़े |

और किसी भी बैंक के खाते का अपने आप बैलेंस पता करना ये तो बहुत ही आसान है , लगभग सभी बैंक अपने खाताधारकों को खुद से या कही से भी अपने आप बैलेंस पता करने के कई सारे विकल्प देते हैं जिनके बारे में अगर आप जानते हैं तो बहुत ही आसानी से अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते हैं |    

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस घर बैठे कैसे पता कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो लेख शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढना |

आप 2 तरह से घर बैठे पता कर सकते हैं अपने PNB बैंक अकाउंट का बैलेंस

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग और SMS Banking सर्विस देता है जिनके उपयोग से आप घर बैठे ही अपने pnb बैंक खाते का बलके आसानी से पता कर सकते हैं |

 

क्या है Pnb Missed call banking ?

दोस्तों यह पंजाब नेशनल बैंक की एक ऐसी सर्विस जिसके जरिये आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर के अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं | पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है उस नंबर पर अगर कोई pnb खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करता है तो उसे SMS के जरिये उसके खाते के बैलेंस की जानकारी मिल जाती है |

 

Missed Call देकर कैसे पता करें अपने PNB बैंक अकाउंट का बैलेंस

सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 180 2223 पर कॉल करें , कॉल अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जायेगा थोड़ी देर बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

इस नंबर के अलावा एक और नंबर है 01202303090 अगर आप इस नंबर पर भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करते हैं तो भी आपको आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी SMS के जरिये मिल जाएगी |

01202303090 ये वाला नंबर शायद न लगे लेकिन ये वाला नंबर 1800 180 2223 हमेशा लगेगा बस आपके नंबर की आउटगोइंग सेवा चालू होनी चाहिए |

 

अगर फ़ोन नंबर नहीं रजिस्टर्ड है तो क्या हम मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं ?

जी नहीं दोस्तों , यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपने बैंक खाते का बैलेंस मिस्ड कॉल बैंकिंग के जरिये चेक नहीं कर सकते हैं | इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरूरी है |

यदि आपका मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर्ड है तो सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करिए उसके बाद आप इस आप भी अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर पाएंगे |

 

SMS Banking के जरिये भी पता कर सकते हैं अपने PNB बैंक अकाउंट का बैलेंस

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड है तो SMS भेजकर भी आपको अपने बैंक खाते की जानकारी मिल जाएगी |

 

क्या है PNB SMS Banking ?

SMS Banking pnb की एक सर्विस है जिसमें SMS के जरिये PNB खाताधारक को कई साड़ी सूचनाएँ मिलती रहती हैं| और इसके अलावा अगर आप अपने बैंक खाते का बैलेंस भी जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजकर भी अपना बैलेंस पता कर सकते हैं |

1.सबसे पहले अपने फ़ोन में SMS बॉक्स को खोलें |

2.नया मेसेज में टाइप करें BAL (Space) और अकाउंट नंबर लिखें और सेंड पर क्लिक कर दें जैसे ही आप मेसेज को सेंड करते हैं कुछ सेकंड बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी  दी हुई होगी |

 

इस लेख में –

दोस्तों अगर आपको मिस्ड कॉल देने से आपके बैंक खाते की जानकारी मिल जाती है तो इससे आपका बहुत सारा फायदा होगा , जैसे आपको बैंक जाना नहीं पड़ेगा , अगर आप बैंक जाकर अपना बैंक बैलेंस पता करवाते हैं तो वहां आपका बहुत सारा कीमती वक्त ख़राब होता है लेकिन अगर आपको घर बैठे सिर्फ एक मिस्ड कॉल देने से ही बैलेंस की जानकारी मिल जाती है तो इससे बेहतर और क्या होगा |

यह भी पढ़ें – 

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?