एक स्मार्ट फ़ोन रखना आज के समय में किसकी ख्वाहिश नहीं, लेकिन जिसके पास एक नया स्मार्ट फ़ोन खरीदने का बजट नहीं होता है तो वो अक्सर कम बजट में पुराने फ़ोन से काम चलाना चाहते हैं जब तक कि उनके पास एक नया स्मार्ट फ़ोन खरीदने का बजट न हो जाये | दोस्तों मार्केट में या आस पास के लोगों के पास काफी कम कीमत में पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदने के लिए मिल जाता है | एक नया स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा कि यह फ़ोन फिजिकली ख़राब होगा या इसका बॉडी पार्ट कही से डेमेज होगा क्यूंकि अगर ऐसा होता भी है कि वो फ़ोन कही से भी अन्दर या बाहर से ख़राब है तो आप उसे return कर सकते हो क्यूंकि वो वारंटी में होता है जबकि पुराना फ़ोन खरीदते समय आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है कि वो फ़ोन बजट के हिसाब से सही है या नहीं कहीं उसमे कोई प्रॉब्लम तो नहीं या वो चोरी का तो नहीं ऐसी तमाम बातों का ध्यान रखकर ही फ़ोन खरीदना पड़ता है | दोस्तों अगर आप भी पुराना फ़ोन लेने कि सोच रहे हैं तो कुछ्ह बातों को ध्यान में रखकर ही फ़ोन खरीदिएगा कहीं ऐसा न हो कि पुराना फ़ोन लेना आपके लिए फायदे कि बजाय घाटे का सौदा शाबित हो | तो चलिए जान लेते हैं वो जरूरी बातें |
![]() |
Second hand phone |
फिजिकल कंडीशन चेक करें-
किसी भी पुराने फ़ोन को खरीदने से पहले उसके सभी पार्ट्स को अछि तरह से चेक कर लें , अछि तरह से उसकी स्क्रीन को चेक करें देखें कहीं वो डेमेज या फूटी हुई तो नहीं अगर कुछ पार्ट्स ख़राब हैं तो उसी हिसाब से बेचने वाले से अपना बजट सेट करें | इसके अलावा फ़ोन कि चार्जिंग से लेके एअरफोन जैक और mic की आउटगोइंग वौइस को अछि तरह जांच लें |
स्मार्ट फ़ोन स्पेसफिकेसन (Specification)
को चेक करें –
एक स्मार्ट फ़ोन में रैम रोम बैटरी बैकअप कैमरा क्वालिटी ये सब बहुत माइने रखता है जिस भी फ़ोन में ये सभी
Specification आपको कम बजट में अछे मिल जाएँ तो उस फ़ोन को लेने में आपको फायदा हो सकता है इसलिए फ़ोन लेने से पहले उसके सभी Specification के बारे में अछि तरह पता कर लें कहीं ऐसा न हो आपको कम रैम , रोम बेकार कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन ज्यादा बजट में दे दिया जाए |
ये भी पढ़ें –
फ़ोन की वारंटी चेक करें –
पुराना फ़ोन खरीदते समय आपको ये जरूर पता कर लेना है कि वो फ़ोन वारंटी में है या नहीं | कोई भी पुराना फ़ोन जो एक साल से कम पुराना है और वारंटी में है तो फ़ोन लेना आपके लिए बेहतर शाबित होगा इससे आपको वारंटी इयर के दौरान यदि फ़ोन में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप उसको सर्विस सेण्टर से फ्री में मेंटेन करवा सकते हैं |
टच स्क्रीन के फंक्शन को जाचें-
ये बहुत जरूरी है कि आप फ़ोन की टच स्क्रीन को अछि तरह से चेक कर लें उसकी स्क्रीन पर उँगलियों को फिराके और उसके हर एक फंक्शन पर क्लिक करके आप स्क्रीन की जांच कर सकते हैं |
![]() |
Touch screen function |
फ़ोन का बिल उसका डब्बा और
अक्सेसरीज़ भी लें –
सबसे जरूरी चीज है फ़ोन का बिल, ये पुराने फ़ोन के साथ में लेना बहुत जरूरी है क्यूंकि इससे आपको ये कन्फर्म हो जायेगा कि यह फ़ोन इसी का है क्यूंकि कई बार ऐसा होता है लोग चोरी का फ़ोन लोगो के हाथ बिना बताये हुए बेच देते हैं , चोरी के फ़ोन में आप किसी केस में फस सकते हैं इसलिए वही फ़ोन लें जिसके साथ में आपको उसका बिल भी मिल जाये | अगर फ़ोन की अक्सेसरीज़ नहीं है तो आप फ़ोन के दाम कम कर सकते हैं |
IMEI नंबर और बैटरी की जांच करें-
फ़ोन के IMEI नंबर को *#06# डायल कर देखें और बैटरी पर पड़े हुए IMEI नंबर से मैच करें अगर ये दोनों सेम नंबर हैं तो बैटरी ओरिजिनल है अगर सेम नहीं हैं तो बैटरी बदली गयी है | कई बार बैटरी ख़राब हो जाने के बाद लोग अपने फ़ोन की बैटरी बदलवा देते हैं , हो सकता है जो फ़ोन आप ले रहें हैं उसमें एक लोकल बैटरी पड़ी हुई है | ओरिजिनल बैटरी के मुकाबले लोकल बैटरी का बैटरी बैकअप बहुत ही ख़राब होता है |
कनेक्टिविटी फीचर्स देखें –
फ़ोन के ब्लूटूथ , WI-FI, हॉटस्पॉट इन सभी को चेक करें कई बार फ़ोन में ये कनेक्टिविटी फीचर्स काम करना बंद कर देते हैं और फिर इनको ठीक कराने के लिए आपको बहुत सारा अमाउंट पे करना पड़ सकता है | एक स्मार्ट फ़ोन में ये कनेक्टिविटी फीचर्स बहुत महत्त्वपूर्ण हैं |
दोस्तों ये कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको पुराना फ़ोन लेते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए , जब भी आप कोई पुराना स्मार्ट फ़ोन लें तो इन सारी चीजों को देखें चेक करें उसके बाद ही फ़ोन लें , सबसे जरूरी है कि स्मार्ट फ़ोन चोरी का नहीं होना चाहिए क्यूंकि वो आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकता है अगर ऐसा फ़ोन आप ले रहें हैं जो चोरी का है तो उसमे आप फस सकते हैं ,इसलिए फ़ोन के साथ बिल जरूर लें जिससे आपको कन्फर्म हो जायेगा कि यह फ़ोन चोरी का नहीं है | उम्मीद है यह लेख आपके लिए काफी नोलेजबल रहा होगा तो इसी बात पर आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें और कमेंट में जरूर बताएं आप कौन सा फ़ोन लेना चाहते हैं ?
nice information sir ji