Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?

दोस्तों अगर आपका किसी भी बैंक में बैंक खाता है तो जरूर आपने कभी न कभी सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का नाम जरूर सुना ही होगा या आप जब कभी किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं तो एटीएम मशीन में आपसे आपके खाते का प्रकार जरूर पूछा जाता है, जैसे आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है , ये आपको बताना होता है ऐसे में क्या आपने कभी नोटिस किया है कि ये सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं ? अगर आप इस चीज को नहीं जानते हैं तो आप अपने खाते से जुड़े हुए कई कामो को करते समय गलतियाँ कर सकते हैं जैसे जब आपसे एटीएम मशीन में पूछा जाये की आपका किस प्रकार का अकाउंट है सेविंग या करंट लेकिन यदि आपको नहीं पता है की ये सेविंग अकाउंट क्या है और करंट अकाउंट क्या है? तो उस समय आप किसी गलत विकल्प को चूस कर लेंगे और आपका काम नहीं हो पायेगा जैसे यदि आपका सेविंग अकाउंट है और आपने एटीएम मशीन में करंट अकाउंट वाले विकल्प को सेलेक्ट किया तो एटीएम मशीन में आपका Transaction कैंसिल हो जायेगा या | 

इसके अलावा जब कभी भी आप बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको बैंक से एक एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म लेना होता है उस फॉर्म को भरना होता है , उस फॉर्म में आपसे आपके खाते का प्रकार पूछा जाता है कि आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट सही जानकारी देने पर ही आपका आवेदन Approve किया जाता है अन्यथा आपसे दोबारा फॉर्म भरने के लिए बोला जा सकता है, और इस तरह अगर हमें नहीं पता होगा की ये सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या हैं तो ऐसे में हम अपने खाते से सम्बंधित कई कामों को करते समय कई बार गलतियाँ कर सकते हैं लेकिन यदि आपको पता है की सेविंग अकाउंट क्या है ? और करंट अकाउंट क्या है ? इन दोनों में क्या अंतर होता है ? तो आप ऐसी गलतियाँ करने से बच सकते हैं ,तो यदि आप जानना चाहते हैं कि सेविंग अकाउंट क्या होता है ? और करंट अकाउंट क्या होता है ? इन दोनों में क्या अंतर है ? तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी डिटेल में जानकारी मिलने वाली है तो चलिए फटाफट ये समझ लेते हैं कि सेविंग अकाउंट क्या होता है ? और करंट अकाउंट क्या होता है ? इन दोनों में क्या अंतर है ?

 

saving account aur current kya hote hai

सेविंग अकाउंट करंट क्या होते हैं?

दोस्तों , सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट बैंकों में खोले जाने वाले खातों के प्रकार हैं यानी जब आप अपने किसी नजदीकी बैंक में कोई अकाउंट खुलवाते हैं तो किस प्रकार का आपको खाता खुलवाना है ये आपको चुनना होता है इनमें से ज्यादर लोग सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं| आगे हम ये भी जानेंगे कि ये सेविंग अकाउंट क्या होता है और करंट क्या होता है? यहाँ पर मै आपको यही समझाना चाहता हूँ कि ये दोनों बैंक खाता के अलग अलग प्रकार हैं जब कभी भी आप किसी भी बैंक में अपना या किसी का भी खाता खुलवायेंगे तो ये आपको चुनना होगा कि किस प्रकार का खाता खुलवाना चाहते हैं सेविंग या करंट | तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि ये Saving Account क्या होता है?

 

Saving Account(सेविंग अकाउंट) क्या होता है?

यह एक खाते का प्रकार है जोकि उन लोगो के लिए है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोग हैं जो अपने पैसे को बचा के रखना चाहते हैं| सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते हैं यानि आप अपने पैसे को इस प्रकार के अकाउंट में बचा के रख सकते हैं और जो पैसे आप अपने सेविंग अकाउंट में रखते हैं उस पर बैंक आपको ब्याज भी देता है| सेविंग अकाउंट एक आम आदमी के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो अपने कमाए हुए पैसों में से खुछ खर्च करके बचे हुए पैसों को अपने सेविंग अकाउंट में जमा कर देता है|

सेविंग अकाउंट के फायदे –

*सेविंग अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा तो यही की इस प्रकार के खाते में जमा हुए पैसों पर बैंक आपको ब्याज देता रहता है जोकि 3 से 6 फ़ीसदी तक का हो सकता है|

*सेविंग अकाउंट में आपको कई प्रकार की सुविधाएँ मिल जाती हैं जैसे एटीएम कार्ड , नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड आदि |

*अब तो बहुत से बैंक 0 बैलेंस से भी सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं इससे आपको यह फायदा होता की आपको बैलेंस मेंटेन रखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती |

*अधिकतर बैंक अपने सेविंग खाताधारकों को सस्ती दरों पर जीवन बीमा , स्वास्थ्य बीमा आदि जैसी सुविधाएँ देते रहते हैं |

*बहुत सारे बैंक्स हैं जो जमा हुए पैसों पर 5 फ़ीसदी से भी ज्यादा पैसे देते हैं|

 

सेविंग अकाउंट के नुकसान –

*सेविंग अकाउंट का सबसे पहला नुकसान तो यह कि कुछ बैंक सेविंग अकाउंट पर बहुत ही कम ब्याज देते हैं जैसे SBI बहुत कम ब्याज देता है |

*कुछ बैंकों में सेविंग अकाउंट से पैसे निकासी की कोई सीमा नहीं होती है जबकि कुछ बैंकों में पैसे निकासी की सीमा होती है |

*कुछ बैंक सेविंग अकाउंट में पैसा को मेंटेन न रखने पर खाताधारकों से अच्छा ख़ासा पैसा वसूलते हैं |

*बचत खाते से खाताधारक कभी भी पैसे निकाल सकता है इसलिए बचत खाताधारक को पैसे निकालने की पूरी आजादी होती है जिसके कारण उसकी बचत पर भी प्रभाव पड़ता है|

 Current Account (करंट अकाउंट) क्या होता है?

यह अकाउंट उन लोगो के लिए होता है जोकि बहुत ज्यादा पैसों का लेन देन करते रहते हैं व्यापारी लोग जिन्हें लाखों में पैसे इधर उधर ट्रान्सफर करने होते हैं उनके लिए यह एकाउंट्स होते हैं| करंट अकाउंट जिसे हिंदी में चालू खाता कहते हैं जैसे की आपको नाम से ही पता चल रहा है कि करंट अकाउंट यानी चालू खाता है| अगर आप बहुत ज्यादा लेन देन करते हैं तो इसके लिए आप करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं|

करंट अकाउंट की विशेषताएं –

*यह एक चालू खाता होता है इसमें बड़े बड़े लेन देन किये जाते हैं|

*बड़े बड़े व्यापारी इस अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं|

*इसमें जमा हुई राशि पर कोई भी ब्याज दर बैंक की तरफ से नहीं मिलती |

*प्रत्येक लेन देन पर चार्ज लगता है|

*इस खाते में लेन देन की कोई भी सीमा नहीं होती है आप कितने भी लेन देन कर सकते हैं|

 

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर क्या है?

*सेविंग अकाउंट में लोग अपना पैसा सेव रखने के लिए जमा करते हैं जबकि करंट अकाउंट का उपयोग पैसा बचाने के लिए नहीं बल्कि पैसों का लेन देन करने के लिए किया जाता है|

* सेविंग अकाउंट में लेन देन की एक सीमा होती है जबकि करंट अकाउंट में लेन देन की कोई भी सीमा नहीं होती है|

*सेविंग अकाउंट को ज्यादातर छोटे और मध्यम वर्ग के लोग पैसे सेव रखने के लिए यूज़ करते हैं जबकि करंट अकाउंट को बड़े बड़े व्यापारी लोग यूज़ करते हैं|

*सेविंग अकाउंट में जमा हुए पैसों पर आपको बैंक से कुछ फ़ीसदी तक ब्याज मिलता रहता है जबकि करंट अकाउंट में कोई भी ब्याज नहीं मिलता है|

इस लेख में –

आपने जाना कि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं? और इन दोनों में क्या अंतर होता है? उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे जरूर अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके इसके बारे में| यदि आपका कोई भी प्रश्न है बैंकिंग से जुड़ा हुआ तो जरूर आप हमें कमेंट में पूछे| धन्यबाद ||   

यह भी पढ़ें –

                                                              

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • 1 thought on “Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?”

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?