आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने सेविंग अकाउंट में कितना रूपया जमा करके रख सकते हैं साथ ही यह भी बताएँगे कि सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करने पर इनकम टैक्स लागू होता है इसके अलावा और भी बहुत कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलेगा तो लेख अंत तक जरूर पढ़ें |
दोस्तों अगर आपके पास किसी भी बैंक में कोई सेविंग अकाउंट है तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि हम अपने सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं और कितने रूपए जमा हो जाने पर हमें टैक्स देना होगा , अगर आप ये सब नहीं जानेंगे तो हो सकता है आप टैक्स से जुडी किसी बड़ी मुस्किल में पड़ जाएँ | लेकिन अगर आप अछि तरह जानते हैं कि कितना रुपया जमा करने पर हमें टैक्स देना होता है तो शायद आप टैक्स की मुसीबत से बच सकते हैं|
तो अगर आप इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें क्योंकि हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताने वाले हैं |
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि बैंक में अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं |
बैंक में अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक में मुख्य रूप से दो प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं पहला सेविंग अकाउंट और दूसरा करंट अकाउंट | आप हम और सभी लोग किसी भी बैंक में इन्हीं दोनों में से किसी एक प्रकार के अकाउंट को खुलवाते हैं|
सेविंग अकाउंट – दोस्तों सेविंग अकाउंट भी दो प्रकार के होते हैं पहला सामान्य बचत खाता (Regular Saving Account) दूसरा बुनियादी सेविंग अकाउंट (Basic Saving Bank Deposit Saving Account) |
सामान्य बचत खाता (Regular Saving Account)- इस प्रकार के खाते में जमा की कोई सीमा नहीं होती है मतलब आप कितने भी रूपए जमा करके रख सकते हो फिर वो चाहे एक लाख हों या एक करोर | हालाँकि कोई बैंक चाहे तो वो जमा लिमिट को रख सकता है लेकिन फ़िलहाल इस तरह के खाते में अभी तक किसी भी बैंक ने जमा लिमिट को नहीं रखा है|
बुनियादी सेविंग अकाउंट (Basic Saving Bank Deposit Saving Account) – इस प्रकार के खाते अधिकतम जमा और निकासी की लिमिट होती है , इस प्रकार के खाते को 0 बैलेंस खाता भी बोला जाता है जैसे जन धन अकाउंट यह 0 बैलेंस अकाउंट है|
करंट अकाउंट – करंट अकाउंट (चालु खाता) हमेशा बड़े बड़े व्यापारी और बड़े बड़े उद्द्योग्पति लोग खुलवाते हैं क्योंकि ऐसे लोगो को अपने अकाउंट से बहुत ज्यादा लेन देन करना पड़ता है ये लेन देन लाखों करोड़ों में भी हो सकता है|
सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर बैंक हमें ब्याज (interest) देता रहता है जबकि करंट अकाउंट पर बैंक कोई भी ब्याज नहीं देता है और करंट अकाउंट में बैंक लेन देन पर चार्ज काटता है|
अब हम अपने मुख्य विषय पर बात करते हैं कि सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं?क्योंकि हम में से ज्यादर सभी के पास सेविंग अकाउंट ही होते हैं इसलिए हम केवल सेविंग अकाउंट के बारे में बात करेंगे |
सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं?
दोस्तों सेविंग अकाउंट में आप कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है आप लाखों करोड़ों रूपए भी जमा करके रख सकते हैं लेकिन एक वित्तीय वर्ष ( एक अप्रैल से 31 मार्च ) में अगर आपके सेविंग अकाउंट में 10 लाख रूपए जमा होते हैं या निकाले जाते हैं तो बैंक को आपको बताना पड़ता है कि ये पैसा कहा से आया है , आपने कहा से कमाया है ये प्रूफ देना पड़ता है |
अभी आगे हम आपको बताएँगे कि कितने रूपए सेविंग अकाउंट में जमा होने पर आपको टैक्स देना पड़ता है किस तरह आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिलता है?
सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा होने पर टैक्स लागू होता है?
एक वित्तीय वर्ष में अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में दस लाख रूपए जमा कर देते हैं या निकालते हैं तो आप पर टैक्स अप्लाई हो जाता है| एक वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से इक्कतीस मार्च तक तक होता है इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते में दस लाख रूपए जमा करता है या निकलता है तो उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भेज दिया जाता है जिसे ITR (इनकम टैक्स रिपोर्ट) कहा जाता है| इसमें आपको बताना पड़ता है कि यह पैसा आपने कैसे कमाया है इस कमाई क्या सोर्स है इसका आपको प्रूफ देना पड़ता है अगर आप इस इनकम का प्रूफ नहीं दे पाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है और 60% का टैक्स भी देना पड़ता है | इसलिए आप हमेशा अपनी इनकम का प्रूफ बनाये रखें अन्यथा आप टैक्स की मुस्किल में पड़ सकते हैं |
और अगर आप एक साल में 10 लाख रूपए तक नहीं जमा कर पाते हैं तब तो आपको कोई फ़िक्र करने की जरूरत नहीं फिर तो आप टेंशन फ्री रहिये 10 लाख से कम रुपयों पर आपको कोई भी टैक्स देना नहीं पड़ेगा |
करंट अकाउंट में कितना पैसा जमा करने पर टैक्स लागू होता है?
इस प्रकार के अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में चालीस लाख की लिमिट है अगर एक साल में कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में 40 लाख रूपए जमा करता है या निकालता है तो उस पर टैक्स लागू हो जाता है| जैसे सेविंग अकाउंट में 10 लाख जमा होने पर नोटिस आता है उसी तरह करंट अकाउंट में भी 40 लाख जमा होने पर नोटिस आता है|
ये गलती बिलकुल भी न करें –
कभी भी अपने रिश्तेदार या अपने किसी दोस्त के पैसों को अपने खाते में जमा करके न रखे क्योंकि इससे आप मुस्किल में पड़ सकते हैं, मान लो आपके बैंक अकाउंट में 5 लाख रूपए जमा हैं और आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त ने कहा कि मेरे 5 लाख रूपए अपने बैंक खाते में जमा कर लो फिर मुझे लौटा देना , तो दोस्तों ऐसी गलती आप कभी भी मत करना क्योंकि इससे आप मुस्किल में पड़ जायेंगे वो तो बचकर निकल जायेगा | मान लो आपके खाते में 5 लाख रूपए जमा हैं और 5 लाख रूपए किसी और ने जमा कर दिए तो 10 लाख हो गए इस तरह आप इनकम टैक्स के दायरे में आ जायेंगे , और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस साल बाद भी भेज सकता है या 2 साल बाद भी भेज सकता है ये नोटिस जल्दी या देर में कभी आ सकता है और उस वक्त आपको बताना पड़ेगा कि ये पैसा कैसे और कहा से आया | जिस भी बन्दे का आप पैसे जमा करेंगे वो तो आपसे पैसे निकलवाकर निकल लेगा लेकिन आप फिर बाद में मुसीबत में पड़ सकते हैं|
इसलिए कभी भी किसी का पैसा अपने बैंक खाते में न जमा करवाएं फिर चाहे वो आपका दोस्त हो या रिश्तेदार, जब आप मुसीबत में होंगे तो साला कोई साथ देने नहीं आएगा निपटना आपको ही पड़ेगा |आप जो भी पैसा कमा रहे हैं सिर्फ वोही पैसा अपने खाते में जमा करें किसी दुसरे का पैसा न जमा करें| और उसका प्रूफ हमेशा अपने पास रखें |
इस लेख में –
आपने जाना कि सेविंग अकाउंट में कितना रूपया जमा करके रख सकते हैं साथ ही साथ सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा हो जाने पर टैक्स लागू होता है इसके अलावा और भी बहुत कुछ जाना उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा अगर इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें धन्यबाद||
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का श्रोत – दोस्तों इस पोस्ट में आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं यह सब इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट से ली गयी जानकारी है|
आपके प्रश्न –
सेविंग अकाउंट में कितना रुपया जमा करके रख सकते हैं?
सामान्य बचत खाते में रूपए जमा करने की कोई लिमिट नहीं है , आप जितने चाहे उतने रूपए जमा करके रख सकते हैं| जबकि अगर आपका कोई 0 बैलेंस अकाउंट है तो उसमें रूपए जमा करने की लिमिट होती है|
सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा हो जाने पर टैक्स देना होता है?
एक साल में अगर आप अपने खाते में 10 लाख रूपए या इससे ज्यादा रूपए जमा करते हैं या निकालते हैं तो आपको इन रुपयों के बारे में बताना पड़ता है और ITR भरना पड़ता है|
हर महीने कितनी बार रूपए जमा कर सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में कितनी बार महीने में रूपया जमा कर सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है हालाँकि बैंक कुछ लिमिट तक निशुल्क रुपयों को जमा करते हैं और फिर लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद प्रत्येक डिपाजिट पर शुल्क काटते हैं जैसे SBI में आप सिर्फ 3 बार निशुल्क जमा कर सकते हैं उसके बाद अगर आप जमा करते हैं तो 50 रूपए तक का शुल्क कटता है| इसी तरह ICICI में जमा करने की लिमिट 4 है जब आप पांचवी बार जमा करेंगे तो आपको 1000 रुपयों पर पांच रूपए के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा|
यह भी पढ़ें –