SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?
हेल्लो दोस्तों ,अगर आपने अपना Account SBI BANK में खुलवाया है लेकिन आपको ATM CARD नहीं मिला है और आप ATM CARD बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढना क्यूंकि आज मै आपको बताने वाला हूँ कि किस तरह से आप अपना SBI ATM CARD बनवा सकते हैं |
दोस्तों वैसे तो आपको अकाउंट खुलवाते समय ही ध्यान देना चाहिए अगर आपको ATM CARD चाहिए है तो बैंक में खाता खुलवाते समय ही FORM में ATM सर्विस लेने वाला विकल्प भी टिक करना चाहिए या फिर बैंक में बोल देना चाहिए कि मुझे ATM CARD बनवाना है , लेकिन आपने ध्यान नहीं दिया तब भी कोई बात नहीं अभी भी आपके पास आप्शन है आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा , तो अप्लाई कैसे करना है वो आज मै आपको बताऊंगा | इससे पहले और भी कुछ चीजे जान लेते हैं |
SBI ATM कार्ड क्या है ?
Sbi एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है ये कार्ड बैंक खाते से लिंक होता है इसके द्वारा आप online shoping कर सकते हैं और किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं | Sbi एटीएम कार्ड कई तरह के होते हैं सभी के Withdraw limit और Maintenance Charge अलग अलग होते हैं |
यह भी पढना –
IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
SBI ATM कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?
जो भी Sign कर लेता है वह एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है जो Sign नहीं कर पाता है उसे Atm कार्ड नहीं मिलता है | यानी अगर आपने बैंक खाता खुलवाते समय अंगूठा लगाया था तो आपको एटीएम कार्ड नहीं मिलेगा लेकिन अगर आपने sign किये थे तो आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Sbi Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
दोस्तों SBI ATM कार्ड के लिए आप दो तरह से apply कर सकते हो Online और Offline लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास Net banking सर्विस होनी चाहिए ये अगर नहीं है तो आप Online Apply नहीं कर पाएंगे , लेकिन आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए बस आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा और वहा से एटीएम कार्ड अप्लाई करने वाला फॉर्म ले लेना है उसके बाद इसे भर कर जमा कर दें | इसके बाद पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर आपका एटीएम कार्ड भेज दिया जायेगा जब आपको यह मिल जाये तो इसे आपको एक्टिवेट करना होगा Activate करने के लिए सबसे पहले इसका PIN (personal Identification Number ) बना लें और फिर इसके जरिये एक Transaction कर लें |
SBI atm कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?
Sbi Atm card application form में कुछ ज्यादा नहीं भरना होता है बस आपको अपनी डिटेल्स और एड्रेस अकाउंट डिटेल्स देने के बाद sign करना होता है बस फिर आपको जमा कर देना है तो चलिए मै आपको स्टेप by step बता देता हूँ कि कैसे भरना है |
Important Instruction –
1 – फॉर्म में सभी फ़ील्ड्स को इंग्लिश के बड़े अक्षरों में भरना है |
2 – सभी जरूरी फ़ील्ड्स को कम्पलीट करना है |
3 – बोक्सेस के बाहर कुछ भी नहीं लिखना है |
4 – किसी शब्द के समाप्त होने के बाद स्पेस जरूर छोड़ना है |
5 – Declaration को पढके Sign करने हैं |
Form भरने का तरीका –
सबसे पहले फॉर्म को लें अब एक पेन लें और फॉर्म को उपर से भरना स्टार्ट करें –
Your Name – इसमें दिए गए बॉक्स में अपना पूरा नाम डालें एक शब्द समाप्त होने के बाद स्पेस छोड़ें जैसे – Rahul kumar |
Address for Coresspondence – इसमें अपना पूरा एड्रेस डालें जैसे आपका गाँव और उसका पोस्ट जिला |
Town/City – इसमें अपना city या Town का नाम डालें |
State – इसमें अपना राज्य डालें |
Telephone off – ये छोड़ दें |
Pin code – इसमें अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालें |
Mobile Number – इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें |
Primary account Saving – इसके आगे बॉक्स में टिक लगायें |
Branch – अपनी शाखा का नाम डालें |
Saving A/c No. – अपनी खाता संख्या डालें |
Declaration – इसे पढ़ें |
Applicant’s Signature – इसमें आपको अपने Sign कर देने हैं |
Date – इसमें आपको उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे |
FOR OFFICE USE ONLY – इसमें आपको कुछ नहीं भरना ये सब ऑफिस में अधिकारी भरेगा |
Form आपका भर चूका है अब आपको इसे जमा करना है |
Bank में Form जमा करने के बाद कितने दिनों में ATM CARD आ जायेगा ?
बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 2 हफ्ते लग जायेंगे एटीएम कार्ड मिलने में | लेकिन यह आपको एक हफ्ते के अन्दर भी मिल सकता है |
तो दोस्तों ये तो था ऑफलाइन तरीका एटीएम कार्ड अप्लाई करने का अब मै आपको online तरीका बताऊंगा जिससे आपको बैंक भी नहीं जाना पड़ेगा घर बैठे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे |
Online Sbi Atm card apply –
1 – सबसे पहले नेट बैंकिंग Login करें|
2 – यहाँ “e-services” चुनें |
3 – अब यहाँ “ATM Card services” चुनें और “ Request ATM/ Debit Card” पर क्लिक करें |registerd मोबाइल नंबर पर otp भेजा जायेगा |
4 – Otp को वेरीफाई करें और Submit पर क्लिक करें |
5 – अब यहाँ आपके सामने आपका बैंक खाता डिस्प्ले हो जायेगा |
6 – अपने खाते को सेलेक्ट करें |
7 – यहाँ वह नाम डालें जो आप कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हैं ,अपना नाम दाल दें |
8 – terms को Acceptकरें |
9 – यहाँ अपनी दी गयी डिटेल्स को चेक करें |
10 -अब आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है |
आगे एक स्क्रीन आएगा जिसमें लिखा होगा “Your card request has been recorded”
अब आपका काम ख़त्म आपकी रिक्वेस्ट पहुच चुकी है अब आपको इन्तेजार करना होगा लगभग 2 हफ्ते का आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पंहुचा दिया जायेगा | तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने Sbi atm कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं उम्मीद है आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपका इससे कोई सम्बंधित प्रश्न है तो जरूर कमेंट में पूछे | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –