SBI Atm Form कैसे भरें ?
अगर आपका बैंक अकाउंट SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपको अपने बैंक खाते का ATM CARD नहीं मिला है तो ऐसे में आपको एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अलग से अप्लाई करना पड़ता है इसके लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं ONLINE और OFFLINE लेकिन ONLINE अप्लाई करने के लिए आपके पास SBI की नेट बैंकिंग होनी चाहिए लेकिन ऑफलाइन में आपको सिर्फ बैंक से एक फॉर्म लेना होता है और उसे भरकर बैंक में जमा करना होता है उसके बाद आपका एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाता है | दोस्तों आप में से बहुत से लोगो को SBI का एटीएम फॉर्म भरना नहीं आता होगा अगर आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो यह पोस्ट पूरी जरूर पढना क्यूंकि इस पोस्ट में आपको Sbi का एटीएम फॉर्म को कैसे भरना है इसके बारे विस्तार से बताया जायेगा इसके अलावा और भी आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा |
आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की SBI Atm फॉर्म कैसे भरते हैं किस विकल्प में क्या भरा जायेगा ? और Sbi एटीएम फॉर्म भरकर जमा करने के बाद हमें कब तक एटीएम कार्ड मिल जायेगा | ये सब कुछ जानने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहिये |
SBI Atm Card क्या है ?
sbi एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक अपने खाताधारकों को उपलब्ध करवाती है इसके जरिये खाताधारक अपने खाते के पैसे एटीएम से निकाल सकता है और अपने खाते से सम्बंधित कई सारे काम एटीएम मशीन के जरिये कर सकता है जैसे बैलेंस चेक करना हो गया या स्टेटमेंट देखनी हो आदि कई सारे काम कर सकता है |
SBI Atm card के लिए कैसे कैसे अप्लाई किया जा सकता है ?
Sbi एटीएम कार्ड के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं Online और Offline | Online Apply करने के लिए आपके पास Net Banking होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे | Offline में आपको सिर्फ बैंक से एटीएम फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर जमा करना होगा उसके बाद एटीएम कार्ड जारी कर दिया जायेगा |
SBI ATM फॉर्म कैसे भरते हैं ?
Sbi एटीएम फॉर्म को भरना बहुत ही आसान है इसमें बस आपको खाताधारक की पर्सनल डिटेल्स ,और उसके खाते की डिटेल्स उसका एड्रेस डिटेल्स भरनी होती है और सिग्नेचर करके जमा करना होता है |
नीचे आपको किस विकल्प में क्या भरा जायेगा उसकी पूरी डिटेल विस्तार से दी गयी है इसे आप पढ़कर आसानी से sbi के एटीएम फॉर्म को भर सकते हैं |
SBI ATM card के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जान लें –
*आपके पास कोई एक्टिव एटीएम कार्ड नहीं होना चाहिए |
*अगर आपके पास पहले कोई एटीएम कार्ड था और कही खो गया है और आपने उसे ब्लाक नहीं करवाया तो सबसे पहले उसे ब्लाक करवा दें उसके बाद अप्लाई करें |
SBI एटीएम फॉर्म भरने का तरीका –
सबसे पहले फॉर्म को लें अब एक पेन लें और फॉर्म को उपर से भरना स्टार्ट करें –
![]() |
SBI ATM APPLICATION FORM |
IMPORTANT NOTES –
सभी जरूरी Coloms को इंग्लिश के बड़े अक्षरों में भरना है
अक्षरों को Boxex के अन्दर ही लिखना है |
Boxex में प्रत्येक अलग शब्दों के बीच में स्पेस रखना है |
Your Name – इसमें दिए गए बॉक्स में अपना पूरा नाम डालें एक शब्द समाप्त होने के बाद स्पेस छोड़ें जैसे – Rahul kumar |
Address for Coresspondence – इसमें अपना पूरा एड्रेस डालें जैसे आपका गाँव और उसका पोस्ट जिला |
Town/City – इसमें अपना city या Town का नाम डालें |
State – इसमें अपना राज्य डालें |
Telephone off – ये छोड़ दें |
Pin code – इसमें अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालें |
Mobile Number – इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें |
Primary account Saving – इसके आगे बॉक्स में टिक लगायें |
Branch – अपनी शाखा का नाम डालें |
Saving A/c No. – अपनी खाता संख्या डालें |
Declaration – इसे पढ़ें |
Applicant’s Signature – इसमें आपको अपने Sign कर देने हैं |
Date – इसमें आपको उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे |
FOR OFFICE USE ONLY – इसमें आपको कुछ नहीं भरना ये सब ऑफिस में अधिकारी भरेगा |
Form आपका भर चूका है अब आपको इसे जमा करना है |
Apply करने के बाद कब तक आएगा SBI एटीएम कार्ड –
एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद 7-8 Working days में आपके पते पर एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है | एटीएम कार्ड मिलने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा फिर आप इसे यूज़ कर सकते हैं |
अंतिम निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की Sbi का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं और साथ ही साथ में और भी बहुत कुछ जाना उम्मीद है यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट जरूर करें | इसी तरह की जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग www.techsidd.in को लगातार विजिट करते रहें | धन्यबाद ||
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?
Atm Card कितने दिन में आता है ?