SBI के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनायें ?

किसी भी बैंक के नए एटीएम कार्ड को यूज़ करने के लिए सबसे पहले उसे activate करना होता है ,मतलब सबसे पहले उसका नया पिन बनाना होता है पिन बना लेने के बाद उसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं | तो अगर आपका बैंक खाता SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया और आपका एटीएम कार्ड आ चूका लेकिन आप उसका पिन बनाना नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आज आपको SBI के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने के बारे में बताया जायेगा |

SBI के एटीएम कार्ड का पिन बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनटों में SBI के किसी भी एटीएम मशीन से पिन बना सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड को activate कर सकते हैं | नीचे हम आपको बहुत ही सरल तरह से समझा देंगे कि SBI के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनांते हैं |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक माना जाना बैंक है , यह बैंक अपने खाताधारकों को बैंकिंग से जुडी हुई कई तरह की अलग अलग सर्विसेज देता है उन्हीं में से एक एटीएम कार्ड की भी सर्विस है , SBI का कोई भी खाताधारक इस सर्विस को ले सकता है |  आपको बताते चलें , कि जब आप अपना SBI में बैंक खाता खुलवाते हैं यदि आपको उस समय एटीएम कार्ड नहीं मिल पाता है तो एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अलग से अप्लाई करना पड़ता है | जब आप एटीएम कार्ड प्राप्त कर लेते हैं तो उसका नया पिन बनाना होता है उसके बाद ही आप उसे यूज़ कर सकते हैं |

  

sbi ke atm ka pin kaise banayen
ATM PIN बनाते हुए |

 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नए एटीएम कार्ड का पिन इस तरह बनायें –

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाना होगा उसके बाद वहां पर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे , वो सारे स्टेप्स मैंने नीचे बताये हुए हैं-

 

एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालें और GREEN PIN Generate करें |

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड का एक GREEN PIN बनाना होगा ये GREEN PIN आपको मेसेज के जरिये मिलेगा इस GREEN PIN की मदद से ही आप नया पिन बना पाएंगे |

1 – सबसे पहले अपने कार्ड को एटीएम में इन्सर्ट करें |

2 – इस स्क्रीन पर आपको Domestic को चुन लेना है |

3 – इस स्क्रीन पर आपको भाषा चुन लेनी है |

4 – इस स्क्रीन पर 10 – 99 के बीच के 2 कोई भी डाल दीजिये | जैसे – 84 ,, Yes पर क्लिक करें|  

5 – PIN GENERATIONके विकल्प को चुनें |

6 – इस स्क्रीन पर अपना खाता संख्या डालें | Press if correct पर क्लिक करें |

7 – इस स्क्रीन पर आपको अपना Registered मोबाइल नंबर डाल देना है | Press if correct पर क्लिक करें |

थोडा सा इंतज़ार करें , आपके सामने स्क्रीन Transaction लिख कर आ जायेगा , ये हो जाने के बाद आप अपना एटीएम कार्ड बहार निकाल लें , अब आपको एक 4 अंकों का OTP भेजा गया है वही है GREEN PIN, अब आगे वाले प्रोसेस आपको इसकी जरूरत पड़ेगी |

 

Green Pin की मदद से नया Pin बनायें –

अब आपको दोबारा अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डालना होगा और GREEN PIN के जरिये नया पिन बनाना होगा | तो चलिए ये भी जान लेते हैं |

1 – सबसे पहले कार्ड एटीएम में डालें|

2 – इस स्क्रीन पर Domestic को चुनें |

3 – यहाँ Englishभाषा को चुनें |

4 – 10 – 99 के बीच की कोई भी दो अंकों की संख्या को डालें | जैसे – 65 

5 – इस स्क्रीन पर आपको अपना Green Pin डाल देना है |

6 – अगली स्क्रीन पर आपके सामने कई सारे विकल्प आ जायेंगे यहाँ आपको Banking के विकल्प को चुन लेना है |

7 – इस स्क्रीन पर आपको Pin Change के विकल्प को चुन लेना है |

8 – इस स्क्रीन पर आपको अपना नया पिन डाल देना है जो भी आप बनाना चाहते हैं | आपको दोबारा फिर से वही PIN डाल देना है |

थोडा सा इंतज़ार करें , आपके सामने स्क्रीन पर Transaction complete लिख कर आयेगा , अब आपका Pin सफलतापूर्वक बन चूका है |

इसे सक्रिय करने के लिए आपको एक transaction कर लेना है , आप बैलेंस चेक कर लीजिये या पैसे निकल कर देख लीजिये आपका एटीएम कार्ड Activate हो जायेगा |

दोस्तों एक बार सफलतापूर्वक एटीएम पिन बन जाने के बाद फिर आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग किसी भी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर कर सकते हैं |

 

Green Pin बनाने के तीन तरीके –

अगर आप GREEN PIN एटीएम मशीन पर जाकर नहीं बनाना चाहते हैं , तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे ग्रीन बना सकते हैं वो कैसे उसके लिए आपको नीचे बताये गए फार्मूले को फॉलो करना होगा |

IVR पर कॉल करके –

आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से SBI के टोल फ्री नंबर 1800 11211  या 1800 425 3800 पर ,कॉल करना है | ध्यान रहे आपके पास एटीएम कार्ड और अकाउंट नंबर कॉल करते समय पास में ही होना चहिये क्यूंकि ये आपको काल करते समय बताना होगा | जब आपको सर्विसेज में कई विकल्प बताये जाएँ तो इनमें से ATM CUM/Debit Card related के विकल्प को चुन लेना है | उसके बाद Pin Generation को चुनना है |

फिर आपसे कुछ इनफार्मेशन पूछी जाएगी , जैसे की आपका एटीएम कार्ड नंबर , उसकी एक्सपायरी डेट , और अकाउंट नंबर आदि ये आपको डायल करके डाल देना है , जैसे ही आप ये कर लेते हैं , आपके Registered मोबाइल नंबर पर Green Pin मेसेज के जरिये मिल जायेगा , अब आप इस GREEN PIN के जरिये एटीएम मशीन पर ,जाकर नया पिन बना सकते हैं |

 

SMS के करके –

दोस्तों , आप एक SMS भेजकर भी GREEN PIN बना सकते हैं ये और सभी तरीकों से सबसे आसान तरीका हैं इसमें ज्यादा आपको कुछ भी नहीं करना होता बस आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से 567676 पर एक मेसेज करना होता है उसके बाद आपको SMS के जरिये ही Green Pin मिल जाता है |

सबसे पहले SMS बॉक्स खोलें मेसेज बॉक्स में , PIN XXXX XXXX लिखें और 567676 पर भेज दें |

पिन के बाद जो XXXX है इसमें आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट टाइप करने है और इसके बाद XXXX की जगह चार लास्ट अकाउंट नंबर के डिजिट टाइप कर देने हैं |

जैसे अगर आपके एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट 4856 हैं और अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट 5682 हैं तो इसे कुछ इस तरह से लिखकर भेजना होगा – PIN 4856 5682

ध्यान रहे PIN के बाद भी एक स्पेस दें और एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट के बाद भी एक स्पेस दें |

जैसे ही आप sms भेज देते हैं , आपको कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS मिल जायेगा जिसमें आप Green Pin दिया हुआ होगा |

अब आप इस GREEN PIN की मदद से किसी भी एटीएम मशीन पर जाकर नया पिन बना सकते हैं |

ATM मशीन पर जाकर –

दोस्तों एटीएम मशीन पर जाकर GREEN PIN कैसे बनाना है ये मै आपको उपर पहले ही बता चूका हूँ , आप दोबारा उसे पढ़कर फॉलो कर सकते हैं |

 

Green Pin होता क्या है ?

दोस्तों मै जानता हूँ कि आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा अगर नहीं भी आ रहा है तब भी आपको पता होना चाहिए कि Green Pin आखिर होता क्या है ? दोस्तों Green Pin एक इंस्टेंट Pin होता है जो आपको अपने नए एटीएम कार्ड को activate करने में मदद करता है , ज्यादातर बैंक एटीएम कार्ड को activate करने के लिए GREEN PIN बनाने की सुविधा देते हैं , यह Pin सिर्फ एटीएम में जाकर अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के काम में आता है इसके अलावा इस पिन से आप कोई Transaction नहीं कर सकते हैं |

 

SBI के नए एटीएम कार्ड का पिन generate करने के लिए –

आपको सबसे पहले Green Pin बनाना होगा जोकि आप उपर बताये गए तरीकों में से किसी एक को फॉलो करके बना सकते हैं | Green बना लेने के बाद आपको अपने नजदीकी SBI के एटीएम पर जाना होगा और वहां आपको नया एटीएम पिन बना लेना है जैसा की मैंने उपर बताया हुआ है |

 

क्या किसी दुसरे बैंक के एटीएम से Pin बना सकते हैं ?

नहीं , दोस्तों आप सिर्फ SBI के एटीएम कार्ड को SBI के ही एटीएम मशीन से Activate कर सकते हैं | Activate हो जाने के बाद फिर आप किसी भी बैंक के एटीएम में जाकर उस एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं |

 

लेख का अंतिम निष्कर्ष –

दोस्तों , अगर आपका SBI का एटीएम कार्ड का पिन बन जाए तो तुरंत पिन बनाने के बाद आपको उसी एटीएम मशीन में एक Transaction भी कर लेना है , क्यूंकि आप अगर Transaction नहीं करेंगे तो आपके एटीएम कार्ड का पिन तो बन चूका होगा लेकिन वो अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ होगा , तो इसलिए पिन बना लेने के बाद उसके जरिये एक लेन देन कर लेना है ताकि आपका एटीएम कार्ड सक्रिय हो जाए |

उम्मीद करता हूँ आज कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी , अगर जानकारी अछि लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें | धन्यबाद ||

यह भी पढ़ें –
कुछ और रोचक जानकारियाँ –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?