SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

SBI ( State Bank of India ) अपने खाताधारकों को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के कई सारे विकल्प देता है | अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट का बैलेंस कई तरह से पता कर सकते हैं | SBI अपने खाताधारकों को कई अलग अलग तरह की सर्विसेज देता है जैसे SMS Banking, Mobile Banking, Toll Free Number, Net Banking etc. इन सभी सर्विसेज के जरिये आप अपने बैंक Account का बैलेंस घर बैठे पता कर सकते हैं |

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Sbi बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करते हैं ? और कौन से वो तरीके हैं जिनको फॉलो करके आप अपने घर बैठे या कही से भी अपना SBI बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं ?

Sbi bank balance kaise check karte hai


दोस्तों आज के इस इन्टरनेट के यूग में बहुत से लोग अपनी बैंक की बहुत सी प्रकार की सर्विसेज को घर बैठे या कही से भीयूज़ कर लेते हैं इसके लिए उनको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं फिर बैंक खाते का बैलेंस चेक करना तो बहुत ही आसान है  इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं |

तो अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Sbi बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं ? वो भी घर बैठे कही से भी तो ये पोस्ट पूरी जरूर पढ़ें |

इन चार सर्विसेज के जरिये आप अपना Sbi बैंक बैलेंस घर बैठे चेक कर सकते हैं|

1 – Missed Call Banking Service (मिस्ड कॉल सर्विस)

2 – SMS Banking Service (SMS बैंकिंग सर्विस)

3 – Mobile Banking Service (मोबाइल बैंकिंग सर्विस)

4 – Net Banking Service – (नेट बैंकिंग सर्विस)

लेकिन इन चारों सर्विसेज को सबसे पहले रजिस्टर करना होता है उसके बाद ही आप इन्हें यूज़ कर सकते हैं और अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं तो इन चारों सर्विसेज के बारे में हम जानेंगे कि कैसे इन्हें रजिस्टर करना और कैसे इनके जरिये बैलेंस चेक करना है |


1 – Missed Call Banking Service (मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस)

यह SBI बैंक की एक सर्विस है जिसके द्वारा SBI बैंक का कोई भी खाताधारक अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस सिर्फ एक Missed call देकर पता कर सकता है | लेकिन इसके लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर होना चाहिए और उस मोबाइल नंबर में Missed call banking Service active ( सक्रिय ) होनी चाहिए | इस सर्विस में खाताधारक को अपने बैंक में registerd मोबाइल नंबर से बैंक के इस नंबर ( 9223766666 ) पर एक missed call करनी होती है उसके बाद बैंक खाताधारक के मोबाइल पर एक SMS भेज दिया जाता है जिसमें उसके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होती है |

 

SBI Missed Call Banking Service के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर “ 09223488888 ” पर एक SMS करना होगा और SMS में यह लिखना होगा “REG (Space) Account Number” और इस वाले नंबर 09223488888 पर Send कर देना है | इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन का message मिलेगा जिसमें आपको बता दिया जायेगा कि आप इस सर्विस के लिए रजिस्टर हुए या नहीं हुए | रजिस्टर हो जाने के बाद अब आप अपना SBI का बैंक बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते हैं |

 

SBI बैंक खाते का बैलेंस Missed Call देकर कैसे पता करें ?

अपने बैंक खाते में registerd मोबाइल नंबर से इस नंबर “9223766666” पर कॉल करें Call ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगी और आपको तुरंत एक मेसेज मिल जायेगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

2 – SMS Banking Service (SMS बैंकिंग सर्विस)

यह भी बैंक की missed call service जैसी ही है अंतर ये है कि इसमें आपको बैलेंस जानने के लिए अपने बैंक खाते में registerd मोबाइल नंबर से एक मेसेज करना होगा ये मेसेज भी आपको इसी वाले नंबर “9223766666” पर करना है |


SMS भेजकर अपना बैंक बैलेंस कैसे पता करें ?

सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS बॉक्स खोलें और SMS में टाइप करें BAL और इसे इस नंबर “9223766666” पर भेज दें जैसे ही आप मेसेज भेज देंगे तुरंत ही आपको एक SMS मिल जायेगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

3 – Mobile Banking Service (मोबाइल बैंकिंग सर्विस)

बैंक की इस सर्विस जरिये आप अपने बैंक खाते को अपने मोबाइल में भी यूज़ कर सकते हो तो SBI की मोबाइल बैंकिंग में जैसे Google pay , Phonepe और SBI का Yono App ये सभी आ जाते हैं और इनकी मदद से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं |

 

Mobile Banking के जरिये बैलेंस कैसे पता करें ?

सबसे पहले गूगल पे पर या फ़ोन पे पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करें और check bank balance पर क्लिक करें अपना बनाया हुआ पिन नंबर डालें आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा |

ध्यान रहे गूगल पे या फ़ोन पे तभी बन सकता है जब आपके पास बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होगा और एटीएम कार्ड आपके पास होगा तभी आप अपना बैंक अकाउंट गूगल पे और फ़ोन पे में लिंक कर पाएंगे |

 पढ़ें – Atm form कैसे भरते हैं ?

4 – Net Banking Service – (नेट बैंकिंग सर्विस)

यह बैंक के द्वारा दी जाने वाली एक ख़ास सर्विस है जिसमें बैंक खाताधारक अपने खाते से जुड़े हुए बहुत सारे काम कर सकता है जैसे बैलेंस देखना है या स्टेटमेंट देखनी है या फिर एटीएम का पिन बदलना है या पैसे ट्रान्सफर करने हैं ऐसे कई सारे काम Net Banking के जरिये हो जाते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए | Net Banking क्या है ? और कैसे की जाती है ? ये अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं तो ये नीचे एक लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ें |

पढ़ें – Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

SBI Bank खाते का बैलेंस Net Banking के जरिये कैसे पता करें ?

सबसे पहले अपने मोबाइल में इस वेबसाइट www.retail.onlinesbi.com को ओपन कर लें उसके बाद अपने Username और Password को login पेज में डालकर Login कर लें और आपके सामने आपके अकाउंट डिटेल्स आ जाएगी Right Side में View All Balance लिखा हुआ होगा इस पर क्लिक कर दें जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जायेगा |

 


तो दोस्तों ये थे वो चार तरीके जिनके जरिये आप घर बैठे या कही से भी अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये अपने SBI बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं | अगर आपके पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सर्विस नहीं है या इन्हें आप रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं तो आप Missed call Service के जरिये Balance आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपके सिर्फ बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जबकि गूगल पे और फ़ोन पे बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी अगर आपके  पास एटीएम कार्ड नहीं है तो Missed call Service को यूज़ कर सकते हैं |

अब मै आपको दो और तरीके बता देता हूँ जिनके जरिये आप अपने SBI बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको यही बता रहा हूँ की आप अपने SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं ? इसलिए मै वो सारे तरीके बताऊंगा जिनके जरिये आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं |


ATM Card से अपने SBI बैंक बैलेंस चेक करें |

दोस्तों आपको तो पता ही है की एटीएम कार्ड का उपयोग बैलेंस निकालने और जमा करने के लिए ज्यादा किया जाता है इसके साथ ही साथ आप अपने एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं | सबसे पहले आप किसी भी एटीएम मशीन में जाएँ कार्ड को स्वाइप करें Pin एंटर करें और Balance enquiry पर क्लिक करें आपका बैंक बैलेंस आपके सामने आ जायेगा |

SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?

आधार कार्ड से अपने SBI बैंक बैलेंस को चेक करें |

अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है तो आप अपने आधार नंबर के जरिये अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा वहा आपके फिंगर के जरिये बैलेंस चेक करके बता दिया जायेगा |

 

बैंक में जाकर अपना बैलेंस चेक करवाएं |

अगर आपके पास कोई भी ऐसी सर्विस नहीं है जो मैंने उपर बताई हैं तो आप सिर्फ अपने बैंक ब्रांच में जाकर ही बैलेंस चेक कर सकते हैं और कोई दूसरा रास्ता नहीं है | सबसे पहले अपनी पासबुक ले और अपनी होम ब्रांच में जाए जिस काउंटर पर भी बैलेंस चेक करने वाला अधिकारी बैठता है उसको पासबुक दे वो आपको आपकी पासबुक प्रिंट करके दे देगा जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

Toll Free Number के जरिये बैंक बैलेंस पता करें |

अगर आप कोई भी सर्विस यूज़ नहीं कर पा रहे हैं और घर बैठे अपने SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते है तो इसके लिए सबसे बढ़िया आप्शन है Toll Free Number (18004253800) पर कॉल करें और बैंक बैलेंस जानने के लिए बात करे अधिकारी फ़ोन पर आपको वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ चीजें पूछेगा इसलिए पासबुक अपने पास ही रखें और जो भी वो पूछे वो सब बताएं आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा |

 

इस लेख के अंत में –

Sbi बैंक में अकाउंट हो या किसी और बैंक में आपका अकाउंट हो लगभग सभी बैंक अब Missed call service के जरिये बैलेंस इन्क्वारी की सुविधा देते हैं और इसके आलावा SMS Banking , Net Banking , Mobile Banking ये सभी सर्विसेज भी लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को देते हैं | इन सर्विसेज की मदद से अपने अकाउंट को मेनेज करना बहुत ही आसान हो जाता है और इनमें से किसी भी सर्विस के जरिये आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन टर्म यही है की वो सर्विस रजिस्टर करनी होगी तभी आप बैलेंस चेक कर पाएंगे | अगर आप गूगल पे ,या फ़ोन पे , Net Banking , Mobile Banking , SMSBanking , Missed call service, के जरिये बैलेंस नहीं पता कर पा रहें तो आप टोल फ्री नंबर (18004253800)  पर कॉल करके आसानी से पता कर सकते हैं |

आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि SBI बैंक Account का बैलेंस कैसे चेक करते हैं जिसमें आपने कई अलग अलग तरीके जाने कुछ ऐसे तरीके जिनमे आपको कही भी बैलेंस चेक करने के लिए जाने की जरूरत नहीं आप कही से भी खुद से ही बैलेंस चेक कर सकते हैं और कुछ ऐसे तरीके जिनमें आपको बैंक में या एटीएम मशीन पर और किसी जन सेवा केंद्र पर अपना बैलेंस चेक करवाने के लिए जाना पड़ेगा | उम्मीद है कि या लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा अब आप भी अपने SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस घर बैठे ही या कही से भी अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये चेक कर पाएंगे | धन्यबाद ||


 यह भी पढ़ें –

SBI Atm Form कैसे भरें ?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

SBI का User Id और password कैसे बनाये ? 

Atm Card कितने दिन में आता है ? 

SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?

रोचक जानकारियाँ इन्हें भी जरूर पढ़ें –

क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

Retail Banking क्या होती है ?

Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?

Username क्या होता है ?

Id क्या होती है ?

customer Id क्या होती है ?

Irctc user id या Username क्या है ?

Login क्या होता है ?


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?