अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आज आपको SBI बैंक अकाउंट में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलते हैं इसकी पूरी जानकारी मिलेगी | इस लेख में आपको online और offline दोनों प्रोसेस के बारे में बताया जायेगा, अगर आप अपने पहले से SBI Bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो Online या Offline में से कोई सा भी तरीका फॉलो कर सकते हैं|
दोस्तों कई बार हमारा मोबाइल नंबर कहीं खो जाता है तो हमें मोबाइल नंबर दूसरा रजिस्टर करने की जरूरत पड़ जाती है या फिर आप अपने पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यूज़ नहीं करना चाहते हैं इसलिए आपको उसे बदलने की जरूरत पड़ सकती है तो आप मोबाइल नंबर क्यों बदलना चाहते हैं ये आपका अपना कोई भी कारण हो सकता है|
दोस्तों SBI बैंक में आप कई तरह से मोबाइल नंबर बहुत आसानी से बदल सकते हैं जैसे SBI नेट बैंकिंग के जरिये और SBI के एटीएम से इसके अलावा आप बैंक जाकर भी मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं लेकिन आजकल लोगो के पास इतना ज्यादा काम होता है कि वो बैंक जाकर कोई भी काम नहीं करवाना चाहते इसलिए वो अपने बैंक के कई सारे काम घर बैठे बैठे ही करना चाहते हैं इसके अलावा बैंकों में इतनी भीड़ होती है कि वहां जाने का मन ही नहीं करता अगर आप बैंक पहुँच भी जाते हैं तो आपका काम हो ही नहीं पाता है|
तो अगर आप केवल मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं बस यहाँ इस पोस्ट को पढ़ें और प्रोसेस को फॉलो करें आपका मोबाइल नंबर बदल जायेगा |
SBI बैंक में Online मोबाइल नंबर बदलने का तरीका |
अगर आप SBI की नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आप नेट बैंकिंग के जरिये बहुत ही आसानी से बिना कही जाये अपने मोबाइल से ही घर बैठे मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले आपको अपने SBI की नेट बैंकिंग में login करना होगा उसके बाद मोबाइल नंबर बदलने की रिक्वेस्ट क्रिएट करनी पड़ेगी | रिक्वेस्ट क्रिएट करने के बाद रिक्वेस्ट को Approve करना होगा और रिक्वेस्ट Approve हो जाने के कुछ मिनटों के अन्दर आपका फ़ोन नंबर बदल जायेगा | तो चलिए अब जान लेते हैं कि नेट बैंकिंग में login करने के बाद मोबाइल नंबर बदलने की रिक्वेस्ट कैसे क्रिएट करते हैं|
नेट बैंकिंग में Login करके इस तरह Request Create करें |
⦿.सबसे पहले SBI Net banking में अपना User Id Password डालकर Login करें|
⦿अब “My Accounts & Profile” पर क्लिक करें |
⦿यहाँ “Profile” के विकल्प पर क्लिक करें आगे “My Profile” पर क्लिक कर दें|
⦿अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और Submit करें |
⦿यहाँ पर आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स आ जाएगी सबसे नीचे की और “Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM” इस पर आपको क्लिक कर देना है|
⦿अब आपको यहाँ नया मोबाइल नंबर दोनों बॉक्स में लिख देना है और Submit कर देना है|
अब यहाँ पर आपको अपनी इस रिक्वेस्ट को Approve कराने के लिए तीन विकल्प दिए जायेंगे |
1.By OTP On Both the Mobile Number
2.IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM
3.Approval Through Contact Center
इनमें से आपको एक कोई एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा और फिर उसी माध्यम से इस रिक्वेस्ट को Approve कराना होगा |
‘By OTP On Both the Mobile Number’( दोनों मोबाइल नंबर पर OTP के जरिये वेरिफिकेशन |
अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपके पास दोनों मोबाइल नंबर होने चाहिए | इस विकल्प को चुनने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक कर देते हैं, आपके नए व पुराने दोनों मोबाइल नंबर पर एक एक OTP और Reference नंबर भेजा जायेगा ये OTP और Reference नंबर आपको दोनों मोबाइल नंबर से एक SMS में लिखकर इस नंबर 567676 पर भेजना होगा उसके बाद आपकी रिक्वेस्ट Approve हो जाएगी और आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा | तो चलिए अब हम इसे स्टेप्स में अछि तरह समझ लेते हैं कि किस प्रकार हमें SMS भेजना है ताकि हमारा मोबाइल नंबर बदल दिया जाए |
⦿सबसे पहले आप दोनों सिम कार्ड एक ही फ़ोन में डाल लीजिये |
⦿अब पहले पुराने वाले नंबर से SMS भेजिए |
⦿SMS में पहले ACTIVATE लिखिए फिर स्पेस दीजिये और फिर जो OTP भेजा गया था वो OTP लिखिए उसके बाद स्पेस देकर वो Reference नंबर लिख दीजिये जो आपके पुराने नंबर पर भेजा गया था | जैसे मान लेता हूँ OTP है- 895653 और Reference नंबर है – 5QA562356 अब ये आपको कुछ इस प्रकार लिखना है – ACTIVATE 895653 5QA562356
⦿ये SMS आपको इस नंबर – 567676 पर भेज देना है|
जैसे ही आप अपने मोबाइल ,नंबर से SMS भेज देते हैं कुछ मिनटों में ही आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाता है|
‘IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM’( ATM के जरिये Approval )
अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपको इस माध्यम से की गयी रिक्वेस्ट को ATM मशीन से Approve करना होगा |
1.सबसे पहले IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM को चुनें|
2.और अब प्रोसीड पर क्लिक कर दें |
3.अपने Debit Card को सेलेक्ट करें |
4.यहाँ से अपना सक्रिय ATM कार्ड चुनें (जो मौजूदा आप यूज़ कर रहे हों)Confirm पर क्लिक कर दें |
5.अब इस स्क्रीन पर आपसे आपके ATM Card की डिटेल्स डाल देनी है | पिन समेत कार्ड की डिटेल्स सही सही भर दें और कैप्चा कोड दर्ज करें इसके बाद Proceed पर क्लिक कर दें |
बस अब स्क्रीन पर लिखकर आ जायेगा कि मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है लेकिन रिक्वेस्ट अभी तक पेंडिंग है |
एक रेफ्फ्रेंस नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है इस रेफ्फ्रेंस नंबर को एटीएम में डालकर रिक्वेस्ट को Approve करना होगा|
अब आपको ATM मशीन पर जाना होगा और वहां अपनी इस रिक्वेस्ट को Approve करना होगा|
ATM से रिक्वेस्ट को Approve करें |
1.अब आप अपने बैंक के नजदीकी ATM मशीन पर जाएँ |
2.कार्ड को मशीन में इन्सर्ट करें |
3.पिन नंबर डालें |
4.Servicesके विकल्प को चुने फिर other के विकल्प को चुनें |
5.अब ‘Internet Banking Request Approval’ पर क्लिक करें |
6.Reference नंबर डालें और Confirm पर क्लिक करें |
जैसे ही आप कन्फर्म पर क्लिक कर देते हैं आपका पूरा प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा |
‘Approval Through Contact Center’(कांटेक्ट के जरिये Approval)
अगर आप ये वाला विकल्प चुनते हैं तो आपको 2 या 3 दिन के बाद बैंक की तरफ से एक कॉल आयेगा, कॉल करने वाला अधिकारी आपकी की गयी रिक्वेस्ट का वेरिफिकेशन करेगा, वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जायेगा|
1.Approval Through Contact Center’ को चुनें |
2.Proceed पर क्लिक करें |
3.सक्रिय ATM Card को चुनें |
4.इस स्क्रीन पर चुनें गए ATM Card का नंबर दिखेगा |
5.पिन समेत कार्ड की डिटेल्स भरकर कैप्चा बॉक्स में कैप्चा दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें |
6.यहाँ आपको लिखा हुआ दिखाई देगा कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो गया है लेकिन रिक्वेस्ट अभी तक पेंडिंग है|
7.आपको एक SMS भी प्राप्त होगा जिसमें रेफ्फ्रेंस नंबर दिया होगा |
जैसे ही ये प्रोसेस आप कम्पलीट कर लेते हैं तो अब आपको एक या 2 दिन बाद बैंक की तरफ से कॉल आयेगा, कॉल करने वाला अधिकारी आपसे रेफ्फ्रेंस नंबर और भी कुछ पूछेगा वो सब आपको बता देना है उसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जायेगा|
मोबाइल नंबर अपडेट हुआ या नहीं इस तरह चेक करें स्टेटस |
जब आप मोबाइल नंबर को अपडेट कर देते हैं तो उसके बाद आप ये चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है कि नहीं |
1.पहले इन्टरनेट बैंकिंग में Login करें |
2.अब ‘My Accounts & Profile’>’Profile’> ‘My Profile’ को चुनें |
3.अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें |
4.अब यहाँ आपको ‘Status’ के विकल्प पर क्लिक करना है|
5.अब यहाँ पर आप देख पाएंगे कि आपका नंबर अपडेट कर दिया गया है|
तो इस तरह से आप अपनी Status को चेक कर पाएंगे|
ATM मशीन के जरिये मोबाइल नंबर बदलने का तरीका |
दोस्तों अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है, तो आप एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा वो सब कुछ नीचे बताया गया है|
स्टेप 1 – पहले अपने बैंक के किसी नजदीकी ATM मशीन पर जाएँ और ATM मशीन में अपना कार्ड डालें उसके बाद पिन नंबर डालें | आगे की स्क्रीन पर ‘Registration’ का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें |
स्टेप 2 – Registration के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और विकल्प आ जायेंगे यहाँ से आपको ‘Mobile Number Registration’ का विकल्प चुन लेना है|
स्टेप 3 – इस स्टेप में आपकी स्क्रीन पर 2 विकल्प आयेंगे जिनमें से एक New Registration का विकल्प होगा और दूसरा ‘Mobile Number Update’ तो चूँकि आप मोबाइल नंबर अपडेट करना यानी बदलना चाहते हैं तो दुसरे वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे |
स्टेप 4 – आगे आपको अपना नया नंबर 2 बार में डाल देना है और Correct पर क्लिक कर देना है |
स्टेप 5 – अब आपको पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और नए मोबाइल नंबर पर एक एक OTP और Reference नंबर प्राप्त होगा | अब दोनों नंबर पर आये हुए OTP और रेफ्फ्रेंस नंबर को दोनों मोबाइल नंबर से इस नंबर 567676 पर भेजना होगा | सबसे पहले अपने पुराने वाल नंबर से SMS भेजिए SMS में लिखिए ‘ACTIVATE OTP Reference NUMBER’ लिखकर इस नंबर 567676 पर भेज दीजिये |
OTP में अपने पुराने नंबर पर आये हुए OTP को डालें और Reference NUMBER में अपने पुराने नंबर हुए Reference नंबर को डालें और फिर भेज दें |
इसी तरह अपने नए वाले मोबाइल नंबर से इसी नंबर SMS भेज दें , ये प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा |
SBI बैंक में Mobile Number बदलने का Offline तरीका |
अगर आप उपर बताये गए तरीके से अपना मोबाइल नंबर नहीं बदल पाते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए अपने बैंक ब्रांच ही जाना पड़ेगा |
अपने बैंक में जाइये और वहां मोबाइल नंबर अपडेट करने वाला फॉर्म लीजिये उसे भरकर जमा कर दीजिये जमा करने के कुछ दिन बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जायेगा |
इसी फॉर्म से आप मोबाइल नंबर रजिस्टर भी करवा सकते हैं मतलब अगर आपका मोबाइल नंबर ही रजिस्टर नहीं खाते में तो आप इस फॉर्म को भरकर जमा कर देंगे तो मोबाइल न नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा |
लेख के अंत में –
इस लेख में आपको तीन तरीके मोबाइल नंबर को बदलने के लिए बताये गए पहला है Online जिसमें आप इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से मोबाइल नंबर बदल सकते हैं और दूसरा एटीएम मशीन पर जाकर भी बदल सकते हैं, अगर आप इन दोनों प्रोसेस के जरिये फ़ोन नंबर नहीं बदल पाते हैं तो आपको बैंक से ही बदलवाना पड़ेगा | लेकिन अगर आप उपर बताई गयी दोनों प्रोसेस में से किसी एक को सही ढंग से फॉलो कर लेते हैं तो आपको बैंक जाना नहीं पड़ेगा और आपका मोबाइल नंबर बिना बैंक जाये हुए ही अपडेट हो जायेगा |
इस लेख में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें , पोस्ट अछि लगी है तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –