SBI का User Id और password कैसे बनाये ?

SBI User Id and Password कैसे बनाते हैं ?

Hello दोस्तों, यदि आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का खाता तो आप भी अपने बैंक का यूजर Id और पासवर्ड घर बैठे बना सकते है और अपने बैंक खाते की तमाम सुविधाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ले सकते हैं |

तो दोस्तों आज के इस लेख में मै आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की नेट बैंकिंग के लिए कैसे अप्लाई करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ |

अगर आप SBI में अपने बैंक खाते का यूजर id और Password पाना चाहते है तो  आपको ये लेख पूरा पढना होगा और जो भी इसमें अप्लाई करने का प्रोसेस बताया जाये उसे फॉलो करना होगा तभी आप अपने sbi खाते का यूजर id और पासवर्ड बना पाएंगे | तो चलिए देर न करते हुए हम शुरू करते हैं |

 यह भी पढ़ें – एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?

SBI user id and password कैसे पायें ?

पहले किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस को एक्सेस करने के लिए बैंक जाकर अप्लाई करना पड़ता था जैसे की यदि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक हैं और आप नेट बैंकिंग लेना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक जाना होता वहा से इसको activate किया जाता और वही से आपको यूजर id पासवर्ड मिलता था | आज भी ये परक्रिया चल रही है लेकिन अब आपको किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस को चालू कराने के लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं क्युकी अब सभी बैंक ने  नेट बैंकिंग को चालू करने की सुविधा को Online कर दिया है जिससे आप अपने घर बैठे ही किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस को चालू करके यूजर id पासवर्ड तुरंत बना सकते हैं | इसके लिए आपको बस इतना पता होना चाहिए की आपके पास किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस को चालू करने के लिए कौन कौन से चीजें होनी जरूरी हैं | तो आज मै आपको sbi का पूरा प्रोसेस  बताने वाला हूँ |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग सुविधा को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास क्या क्या होना जरूरी है ?

1 आपके पास sbi का बैंक खाता होना चाहिए

2 खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए

3 एक ATM कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए

4 एक मोबाइल या लैपटॉप जिससे आप अप्लाई करेंगे वो  होना चाहिए

तो ये तो बात हो गयी नेट बैंकिंग अप्लाई करने के लिए जरूरी चीजों की अब हम प्रोसेस की बात कर लेते हैं मैं मान लेता हूँ की जो चीजे मैंने बताई हैं वो चीजें आपके पास हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं हैण्ड to हैण्ड अपना यूजर id पासवर्ड पा सकते हैं |

यह भी पढ़े –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) नेट बैंकिंग अप्लाई प्रोसेस –

    1-सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में एक ब्राउज़र को खोल लेना है आप क्रोम को ओपेन कर लीजिये |

    2- इसमें आपको इस वेबसाइट को खोलना है www.onlinesbi.com या आप डायरेक्टली यहाँ लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं |

    आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलेगा यहाँ पर आपको login वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

                         

    sbi user id and password

    3- अब आगे जो पेज खुलेगा उसमे आपको New User Ragistration पर क्लिक करना है |

                   

    4- इस वाले इंटरफ़ेस पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे जो पूछा जाये उसे सही सही भरना है |

    इस फॉर्म में अपना account number और CIF number , branch code country, रजिस्टर्ड मोबाइल number दाल देना है और कैप्चा डालकर सबमिट कर देना है |

                

    sbi user id and password

    ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डालें जो खाते में रजिस्टर्ड हो

     

    5 – जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके बैंक बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल number पर एक OTP भेजा जायेगा आपको OTP डालकर confirm करना है |

     

    6- जैसे ही आप confirm करेंगे आपको नेक्स्ट पेज मिलेगा यहाँ आपको अपने ATM कार्ड की डिटेल्स को डालना होगा |

    7- I have my ATM card वाले विकल्प को चुनिए सबमिट कीजिये

    यहाँ आपको आपका ATM कार्ड दिख जायेगा उसे सेलेक्ट करें और confirm करें

     

    sbi user id and password

    इस पेज पर अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट को सेलेक्ट करें कार्ड होल्डर नाम डालें और पिन डालें कैप्चा डालकर प्रोसीड करें |

     

    sbi user id and password



    यहाँ USERNAME और login पासवर्ड बनायें और सबमिट करें |

    sbi user id and password

    एक चीज ध्यान रखें पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए जिसमे कुछ इंग्लिश के अक्षर और सिम्बल्स और अंक होने चाहिए उदहारण – Sbinet@205 

     

    इस तरह आपका login id बन चूका है अब आपको इसी login id से इसे login करना है ध्यान रहे अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है इसलिए जो login id आपने बनाई उसे डालें और login करें |

    8- अब आपको प्रोफाइल सेट करने के लिए बोला जायेगा

    यहाँ आपको एक प्रोफाइल पासवर्ड बनाना होगा | प्रोफाइल पासवर्ड login पासवर्ड जैसा नहीं होना चाहिए

    और कोई प्रश्न सेलेक्ट करके उसका उत्तर लिख देना है जिससे की यदि आप कभी पासवर्ड भूल जाए तो उसे रिकवर कर सके |

    अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालें और जहा आपका जन्म हुआ है उसका नाम डालें सबमिट पर क्लिक करें |

     

    तो दोस्तों बस अब आपका नेट बैंकिंग चालू हो चूका है अब आपको और कुछ करने की जरूरत नहीं है आप अपने login id से कभी भी login कर अपने बैंक की तमाम सुविधाओं का लाभ कर बैठे ले सकते हो |

    यह भी पढ़ें –

     

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?