sbi forgot login password

SBI Net Banking का पासवर्ड भूल जाने पर दूसरा कैसे बनायें ? sbi net banking forgot password |

कंटेंट का विषय

    आज के टाइम पे हमारे ऑनलाइन कामों के लिए कई तरह की आइडिया होती हैं | हमारे बैंक की id, फ़ोन का पासवर्ड, Upi App का पिन फेसबुक Id दुनिया भर के अलग अलग Id पासवर्ड होते हैं | इतने सारे Id पासवर्ड को ढेर सारे कामों के होते हुए याद रख पाना बहुत मुस्किल होता है | हम अक्सर बीच बीच में पासवर्ड या Id वगैरह को भूल जाया करते हैं तो हमें रिसेट करके नई Id या पासवर्ड बनाना पड़ता है|

    ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर यदि आप अपना Id पासवर्ड भूल जाते हैं तो वहां पर उसे रिसेट करके दूसरा Id या पासवर्ड बनाने का भी विकल्प होता है | बस आपको कुछ चीजों की जानकारी देकर यह सत्यापित करना होता है कि आप ही वह व्यक्ति हैं जो अपनी Id पासवर्ड भूल चुके हैं और अब नई बनाना चाहते हैं | सत्यापन कराने के लिए आपसे OTP माँगा जा सकता है, आपकी डिटेल्स मांगी जा सकती है | जब आप सत्यापन करवा देते हैं तो आपको दूसरी Id या Password बनाने का ऑप्शन दे दिया जाता है |

    इस पोस्ट में आप SBI की नेटबैंकिंग का login पासवर्ड रिसेट करना सीखेंगे | अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है और आप sbi की नेटबैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप भी कभी भी login पासवर्ड भूल सकते हैं | अगर आप भूल चुके हैं तो बिलकुल भी निश्चिंत हो जाएँ क्यूंकि इस पोस्ट में आपको sbi की नेटबैंकिंग का पासवर्ड रिसेट कैसे करते हैं इसके बारे में जानने को मिलेगा |

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नेटबैंकिंग का पासवर्ड रिसेट कैसे करते हैं ?

    जब आप अपने sbi की नेटबैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो रजिस्ट्रेशन करते समय आखिरी चरणों में आपको login password और profile password सेट करना पड़ता है | login पासवर्ड से आप नेटबैंकिंग में login कर बैंकिंग सर्विसेज को देख पाते हैं| प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से आप किसी बैंकिंग लेन देन को पूरा कर पाते हैं| तो दोनों ही पासवर्ड याद रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है | लेकिन कभी न कभी हम कई दिनों तक login न करने के कारण पासवर्ड भूल जाते हैं तो हमें दोबारा रिसेट करके नया बनाना पड़ता है| खैर कोई नहीं नीचे आपको login पासवर्ड रिसेट करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है, आप इसे स्टेप by स्टेप फॉलो कर सकते हैं |

    sbi Net banking forgot password Process –

    स्टेप 1 – भारतीय स्टेट बैंक की नेटबैंकिंग के लिए उपयोग की जाने वाली वेबसाइट पर जाएँ, आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं | वेबसाइट पर आपको एक login सेक्शन के राईट साइड में forget username login password का विकल्प मिल जाता है इसमें से login password पर क्लिक कर दें |

    स्टेप 2 – यहाँ ड्रापडाउन मेनू से forgot my login password के विकल्प को सेलेक्ट करें | उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर दें |

    स्टेप 3 – यहाँ आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी |

    Username – इस के सामने वाले बॉक्स में अपना username भर दें |

    Account Number – इसके सामने वाले बॉक्स में अपना खाता संख्या टाइप कर दें |

    Country – अपना कंट्री यानि देश सेलेक्ट करें |

    Mobile number – इस के सामने वाले बॉक्स में बैंक में जो मोबाइल नंबर लगा हुआ है उसे भर दें |

    Date of Birth – इसमें अपनी जन्मतिथि भर दें | एक्सेक्ट वही भरें जो बैंक में दी हुई है |

    Enter the text as shown in the image – इस बॉक्स में सामने दिया हुआ कैप्चा दर्ज करें | सेम वैसा ही टाइप करें जैसा सामने हो नहीं तो सबमिट करने पर एरर आ जाता है |

    सभी डिटेल्स भर देने के बाद Submit के विकल्प पर क्लिक करें |

    स्टेप – 4 आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आया हुआ होगा उसे यहाँ पर दर्ज कर दें | और Confirm पर क्लिक करें |

    स्टेप 5 – अब आपको एक और एक्स्ट्रा सत्यापन करना होगा | यहाँ आपको तीन विकल्प मिल जाते हैं, इनमें से किसी एक के जरिये आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं | मैं यहाँ आपको Using Atm Card Details के विकल्प के जरिये पासवर्ड रिसेट करना सीखूंगा | तो इन सभी विकल्पों में से Using Atm Card details के विकल्प को चुने और Submit पर क्लिक करें |

    अब यहाँ आपके अकाउंट से लिंक्ड एटीएम कार्ड दिखा दिए जायेंगे तो अगर सिर्फ एक ही एटीएम कार्ड होगा तो के ही दिखेगा | इसे सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें |

    स्टेप – 6 इस वाले पेज में आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर नाम, पिन और कैप्चा दर्ज करना होगा | ये सभी जानकारियाँ सही सही दर्ज करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक कर दें |

    स्टेप – 7 जैसे ही आप प्रोसीड करेंगे आगे आपको Success का मेसेज मिलेगा | इस स्क्रीन पे आपको थोडा इन्तेजार करना है | फिर एक नया स्क्रीन पॉपअप होगा | इस स्क्रीन में आपको नया Login पासवर्ड दो बार दोनों बॉक्स में सेम दर्ज करना होगा |

    दोनों बोक्सेक्स में सेम पासवर्ड दर्ज कर लेने के पश्चात, Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें | जैसे ही आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते हैं अंत में आपको एक मेसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “Your login password has been reset successfully.

    तो कुछ इस तरह से आपका sbi की नेटबैंकिंग का login पासवर्ड रिसेट हो जायेगा | अब आप इसकी मदद से नेटबैंकिंग में login करके बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं |

    पासवर्ड किस तरह का बनायें ?

    ये जानना बहुत जरूरी है कि पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए, क्यूंकि अगर आप नार्मल पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करेंगे तो हो सकता वो न बने और एरर आ जाये | नेट बैंकिंग में हमेशा एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए मतलब पासवर्ड कम से कम 8 से ज्यादा केरेक्टेर्स यानी अक्षरों तक होना चाहिए और पासवर्ड में पहला लेटर कैपिटल में होना चाहिए और पासवर्ड में कोई एक चिन्हं जैसे कोस्चन मार्क या डैश पूर्णविराम आदि कोई जरूर होना चाहिए | पासवर्ड में अंक भी होने चाहिए यानी तीनों तरह के लेटर्स होने चाहिए जैसे – Vishal&995, Shilpi995& कुछ इस तरह के होने चाहिए |

    एक मजबूत पासवर्ड आपके अकाउंट के लिए ही सही होता है | इस तरह के पासवर्ड के लिए कोई भी तुक्का मार नहीं सकता है | मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते हैं इस पर मैंने एक और डिटेल में लेख लिख रखा है जिसका लिंक नीचे उस पर क्लिक करके उसे कम्पलीट पढ़ें |

    इस लेख में – आपने सीखा कि SBI की नेटबैंकिंग का login पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कैसे करते हैं ? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई भी डाउट या सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें | धन्यबाद ||

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?