SBI में एटीएम कार्ड के लिए Online Apply कैसे करें?

Atm Card होने से हमारे कई तरह के बैंकिंग काम आसान हो जाते हैं | अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप कभी भी किसी भी समय पैसे निकाल सकते हैं बैलेंस इन्क्वारी कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे काम एटीएम कार्ड के जरिये किये जा सकते हैं| एटीएम कार्ड को अब ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड बोलते हैं|

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानने वाले हैं कि भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड के लिए Online अप्लाई कैसे करते हैं | तो अगर आपका SBI में खाता है और अभी तक आपने एटीएम कार्ड नहीं बनवाया हुआ है तो यह पोस्ट पढ़ लेने के बाद इसमें बताये प्रोसेस को फॉलो करके एटीएम (डेबिट) कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

अगर आप बैंक जाना नहीं चाहते हैं तो आप घर बैठे भी एटीएम कार्ड के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं | Online Apply करना बहुत ही आसान है | अप्लाई कर देने के बाद दो हफ्ते के अन्दर अन्दर आपका एटीएम कार्ड आपके पास पहुँच जाता है| SBI अपने खाताधारकों को Rupay Card, Visa, Master Card आदि कई तरह के Card उपलब्ध कराता है| आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

अलग अलग प्रकार के एटीएम कार्ड के हिसाब से बैंक उन पर सालाना चार्ज वसूलता है| Classic एटीएम कार्ड का साल का चार्ज कुछ 150 रूपए तक का होता है | अगर आप एटीएम कार्ड पर लगने वाले चार्जेज के बारे में भी पढना चाहते हैं तो नीचे मैंने एक आर्टिकल का लिंक दिया है उसे आप पढ़ सकते हैं| फिलहाल तो इस पोस्ट में मैं आपको सिर्फ और सर Atm Card के लिए Online Apply कैसे करते हैं ? इसके बारे में बताने वाला हूँ |

sbi atm card apply

Table of Contents

    Online Apply करने के लिए क्या होना आवश्यक है ?

    ये जानना बहुत जरूरी है कि एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या होना जरूरी है| यदि आप Sbi में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास SBI की नेट बैंकिंग सर्विस जरूर होनी चाहिए अन्यथा आप Online अप्लाई नहीं कर पायेंगे | यदि आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस नहीं तो उस केस में बैंक जाकर Offline भी अप्लाई कर सकते हैं|

    ये नेट बैंकिंग क्या होती है इसके बारे में भी पहले ही इस वेबसाइट में मौजूद एक आर्टिकल में बताया जा चूका है फिर भी यहाँ पर मैं आपको कुछ चाँद शब्दों में इसे समझाने की कोशिश करता हूँ ताकि आपको सम्पूर्ण ज्ञान की जानकारी हो आधी अधूरी नहीं|

    नेट बैंकिंग बैंकों के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये खाताधारक कई तरह के काम Online कहीं से भी कर सकता है जैसे अपने खाते का बैलेंस देखना किसी दुसरे को पैसे भेजना, चेकबुक के लिए अप्लाई करना, एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना आदि | तो ये सभी काम नेट बैंकिंग के जरिये किये जा सकते हैं |

    लेकिन यह सर्विस किसी भी बैंक में खाता खुलवाते समय नहीं मिलती है बल्कि इसके लिए अलग से रजिस्टर करना पड़ता है | रजिस्ट्रेशन करते समय Id Password मिलता है उसी के जरिये login करके पोर्टल की एक्सेस मिलती हैं फिर वहीँ पर आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करने वाला ऑप्शन मिल जाता है | इस विकल्प के जरिये ही आप एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाते हैं|

    चलिए अब अगर आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस है तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कीजिये, अगर नेट बैंकिंग नहीं है तो नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करेंगे उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके विडियो देखें |

    www.onlinesbi.com atm card service. sbi atm card services

    SBI ATM Card के लिए Online Apply ऐसे करते हैं |

    नेट बैंकिंग में Login करें |

    सबसे पहले तो अपने ब्राउज़र में SBI की ऑफिसियल नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट खोलें | यहाँ वेबसाइट का लिंक दिया गया इस पर क्लिक करके भी जा सकते हैं | यहाँ सबसे पहले अपना Id Password डालकर Login कर लें |

    E- Services के विकल्प पर क्लिक करें |

    login कर लेने के पश्चात आपको पोर्टल पे e-Services का विकल्प मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है|

    Select Atm Card Services |

    अब यहाँ से आपको Atm Card Services के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है |

    Request Atm / Debit Card पर क्लिक करें |

    यहाँ पर आपको Request Atm / Debit Card पर क्लिक देना है | आगे आपको OTP या फिर प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ से आप ये चुन सकते हैं कि OTP दर्ज करना चाहते हैं या प्रोफाइल पासवर्ड | OTP वाला विकल्प सही रहेगा | OTP दर्ज कर देने के बाद सबमिट कर दें |

    आपकी रिक्वेस्ट successfully सबमिट हो जाएगी अब बस आपको थोड़े दिनों तक इंतज़ार करना होगा आपका एटीएम कार्ड आप तक दो हफ्ते के अन्दर अन्दर पहुँच जायेगा |

    चलिए आइये अब जानते हैं कि SBI हमें कितने तरह के डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है और उनके सालाना चार्जेज क्या हैं ? सभी के बारे में एक एक करके जानते हैं |

     sbi atm card services

    SBI ATM/DEBIT CARD ANNUAL CHARGE( सालाना शुल्क )

    SI No Debit Card TypeAnnual Charges
    1Classic Debit Card₹125/- plus GST
    2Silver/Global Contactless Debit Card₹125/- plus GST
    3Yuva / Gold /Combo / My Card (Image) Debit Card₹175/- plus GST
    4Platinum Debit Car₹250/- plus GST
    5Pride/Premium Business Debit Card₹350/- plus GST

    SBI ATM/DEBIT CARD ISSUANCE CHARGE ( नया जारी करने हेतु चार्ज )

    Sl.NoDebit Card TypeDebit Card Issuance Charges
    1Classic /Silver/Global/Contactless Debit CardNil
    2Gold Debit Card₹100/- + plus GS
    3Platinum Debit Card₹300/- + plus GST
    4My Card (Image Card)₹300/- + plus GST

    SBI Atm Card को Activate कैसे करें ?

    जब आप नया एटीएम कार्ड जारी करवाते हैं तो उसे इस्तेमाल करने से पहले उसे Activate करना पड़ता है| एटीएम कार्ड को Activate कर लेने के बाद ही आप उससे कोई भी लेन देन कर पाते हैं| Sbi एटीएम कार्ड को आप सिर्फ एटीएम मशीन के जरिये ही एक्टिवेट कर सकते हैं| sbi एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है | मात्र दो मेथड में आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं | पहले मेथड में ग्रीन पिन बनाना होता है और दुसरे में एटीएम मशीन में कार्ड को स्वाइप करके ग्रीन पिन की मदद से नया पिन बनाना होता है| ग्रीन पिन आप SMS भेजकर भी बना सकते हैं या फिर एटीएम मशीन के जरिये बना सकते हैं|

    ग्रीन पिन बनाने का तरीका

    ग्रीन पिन आप दो तरह से बना सकते हैं| पहला Atm Machine के जरिये और दूसरा SMS भेजकर |

    Atm Machine के जरिये –

    • अपने नजदीकी SBI के एटीएम मशीन पर जाएँ |
    • कार्ड को स्लॉट में इन्सर्ट करें |
    • Pin Generation को सेलेक्ट करें |
    • यहाँ अपना 11 डिजिट का खाता संख्या डालें , एक बार फिर डालें और confirm करें |
    • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें एक बार फिर डालें और Confirm पर क्लिक करें |
    • अगली स्क्रीन पर आपको लिखा हुआ मिलेगा “‘Your green PIN will be shortly delivered to your registered mobile number’ if the details entered by you are accurate”
    • अब Confirm पर क्लिक कर दें |

    आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक sms आ जायेगा जिसमें आपका ग्रीन पिन होगा |

    रजिस्टर्ड नंबर से SMS भेजकर –

    • अपने मोबाइल में SMS बॉक्स को ओपन करें
    • New message में “PIN ABCD EFGH” टाइप करें और इस नंबर पर 567676 पर भेज दें |
    • ABCD की जगह एटीएम कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट और EFGH की जगह अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट टाइप करके भेज दें|
    • SMS सफलतापूर्वक भेज देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा यही होगा आपका ग्रीन पिन |

    SBI ATM CARD का New Pin कैसे बनायें |

    • अपने SBI के नजदीकी एटीएम पे जाएँ |
    • कार्ड को इन्सर्ट करें |
    • भाषा चुनें |
    • यहाँ Options में से Banking को सेलेक्ट करें |
    • अब Pin Change को चुनें |
    • इस स्क्रीन पर 10-99 के बीच की कोई दो संख्या दर्ज करेंगे और Yes पर क्लिक कर देंगे |
    • अब Current Pin में अपना ग्रीन पिन डालेंगे |
    • अब New Pin डालेंगे एक बार फिर डालेंगे |

    इस तरह से आपका एटीएम कार्ड activate हो जायेगा इसे आप लेन देन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?