Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।

Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।

 

Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं



 
हेलो दोस्तों Today हम Talkback पर चर्चा करेंगे किTalkback   क्या होती है बेसिकली इसका प्रयोग कैसे किया जाता है और इसे हम कैसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं।
 

दोस्तो अगर आप Talkback के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में ताकि हम आपको एक्सप्लेन कर सके कि Talkback क्या है और कैसे यूज़ की जाती है।बेसिकली इसका क्या यूज होता है।

ये वीडियो देखें।

 
Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं। 
 
दोस्तों Talkback मोबाइल फोन का एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग फोन को ऑपरेट करते समय लाउड के रुप में किया जाता है जब भी हम Talkback सेटिंग को ऑन कर देते हैं तब हमें फोन को ऑपरेट करते समय हर ऑपरेटिंग गतिविधि पर एक वॉइस सुनाई देती है ।
 
मतलब कि जब हम किसी Software को यूज करते हैं तो जैसे जैसे हम उसको ऑपरेट करते हैं वैसे वैसे हमें सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने की आवाज सुनाई देती है। 
 
उदाहरण के तौर पर आपअपनी Talkback सैटिंग को ऑन कर दिया है अब जब भी आप फोन के किसी भी Software को टच करेंगे उसको ऑपरेट करेंगे तो उस ऑपरेटिंग का निर्देश फोन आपको देता रहेगा। जैसे कि अगर आप Facebook यूज करते हैं और आपकी Talkback सैटिंग आन है और अब आप अगर Facebook को टच करते हैं तो एक लाउड आपको सुनाई देगा उसमें आपको बताया जाएगा कि इस समय आप किस सॉफ्टवेयर को यूज करने जा रहे हैं। आप किसी भी ऐप को ओपन करेंगे तो फोन अपने आप बोलेगा आप किसी भी टेक्स्ट को सेलेक्ट करेंगे फोन आपको बोलकर बताएगा।

 

 
Talkback इसलिए बनाई गई। 
 
Talkback  फीचर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो खासकर अंधे है जिनकी नजरें कमजोर जिन्हें कम दिखाई पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए यह बेहद यूज़ फुल feature है।
 

 

Talkback कहां है और कैसे ऑन होगी। 
 
Talkback सेटिंग आपको यहां मिलेगी👇 
 

 

👉 सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है। 
Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।
Talkback
 

 

👉 अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है अब आपको accessbility वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।
Talkback
 
👉 अब Talkback के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।
Talkback
 
👉 अब राइट साइड में दिख रहे ऑन ऑफ कॉर्नर पर एक बार क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे ऑन ऑफ कॉर्नर ऑटोमेटिकली नीला हो जाएगा और Talkback ऑन हो जाएगी
Talkback setting क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं।
Talkback 
Talkback का उपयोग कैसे किया जाएगा
 
Talkback ऑन होने के बाद जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करेंगे तो आपका फोन लाउड  करेगा और आप किसी भी सॉफ्टवेयर पर क्लिक करेंगे तो यह लाउड करेगा लेकिन यह ओपन नहीं होगा और अगर आप चाहते हैं की अपने फोन की स्क्रीन को मूव करके दूसरा एप्स सेलेक्ट कर ले

 

 तो जब भी आप ऐसा करेंगे तो सिर्फ लाउड आएगा और आप दूसरे इंटरफेस पर नहीं पहुंच पाएंगे ।
 
अर्थात जब आपकी Talkback सेटिंग ऑन हो जाती है तब इसको ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल ही बदल जाता है तो किस तरीके से होगा इसका यूज़ मैं बताने जा रहा हूं। 
 
👉 किसी एप्लीकेशन को सेलेक्ट करने के लिए उस पर डबल टैप करें और टैप इतनी जल्दी करें कि ग्रीन मार्क हट न पाये। 
 
 

 

👉 किसी भी पेज को स्क्रॉल करने के लिए 2 उंगलियों का प्रयोग करें। 
 
Talkback को टर्न ऑफ कैसे करें। 
 
दोस्तों Talkback एक बेहद ही खतरनाक सेटिंग जो एक एक बार ऑन हो गई तो इससे टर्न ऑफ करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि जब आप इसे डिसएबल करने के लिए वही स्टेप्स फॉलो करते हैं तो वहां पर आपको पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर आपने गलती से Talkback को ऑन कर दिया है तो उसे टर्न ऑफ कैसे करेंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 
 
👉1 पहला स्टेप है कि जिस तरीके से आपने Talkback को ऑन किया है उसी तरीके से उसको ऑफ भी कर दे। 
Setting ➡accessibility➡Talkback➡Off 
 
👉2 यह तरीका बहुत ही आसान बहुत ही सिंपल है। आपको अपने फोन की वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन keys को 3 से 5 सेकंड तक प्रेस करना है आपके सामने एक पॉप अप स्क्रीन आएगा जिसमें Talkback डिसएबल का ऑप्शन दिया होगा आप उस पर ओके पर क्लिक कर दीजिए आपका Talkback सेटिंग बंद हो जाएगा। 
 
फाइनली दोस्त आप समझ गए हैं Talkback क्या है बेसिकली इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है Talkback को किस तरीके से हम टर्न ऑन और टर्न ऑफ कर सकते हैं। अगर फिर भी कोई समस्या इस से रिलेटेड है तो आप बेझिझक मुझे कमेंट करके कह सकते हैं मैं आपकी बात को रिप्लाई करूंगा। आशा करता हूं दोस्त पोस्ट अगर अच्छी लगी है और कुछ आपको मुझ से जानकारी मिली है तो अपने दोस्तों को इस जानकारी को जरूर पहुंचाएं।
  • i Phone क्या है ? आई फोन इतना महंगा क्यों होता है ?

  • नया पासवर्ड कैसे बनायें ?

  • मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

  • Username में क्या लिखा जाता है ?

  • Id क्या होती है

  • मोबाइल चोरी हो जाये तो कैसे ढूंढें

  • पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • क्या Logout करने से Id डिलीट हो जाती है ?

  • Android मोबाइल चोरी या खो जाने पर तुरंत अपनाये ये पांच टिप्स |

  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?