यदि आपका बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union bank of india) में है तो आपको जरूर पता होना चाहिए की अपने बैंक खाते का बैलेंस आप खुद कैसे पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक जाने की जरूरत नहीं, जी हाँ दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस घर बैठे या कही से भी अपने आप कैसे चेक करते हैं | आज कल लगभग हर कोई अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस घर से ही अपने मोबाइल के जरिये पता कर लेता है उसे बैंक जाना भी नहीं पड़ता|
अगर आप बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करवाने के लिए जायेंगे तो वहां आपका काफी समय बर्बाद होगा और अगर सर्वर या मशीन में प्रॉब्लम हुई तो आपको अगले दिन जाना होगा, लेकिन अगर आप ये जानते हों कि आप अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिये ही चेक कर सकते हैं तो आपको बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा | आज मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि कैसे घर बैठे ही आप अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते हैं?
आपको बतादूँ जो प्रोसेस मै आपको बताऊंगा उसमें आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर होना चाहिए क्यूंकि अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा तो आप अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का बैलेंस घर बैठे चेक नहीं कर पायेंगे | यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करा लीजिये और अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो पढ़ते रहिये और बताये प्रोसेस को फॉलो कीजिये|
Union Bank of India में है अगर बैंक खाता तो ऐसे चेक करें अपना बैंक बैलेंस घर बैठे
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाताधारकों को कई तरह की सर्विसेज देता है जैसे – U mobile App ,इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और SMS Banking आदि इन सभी सर्विसेज में से आप SMS बैंकिंग के जरिये बहुत ही आसानी से अपने खाते का बैलेंस घर बैठे अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं|
SMS बैंकिंग के जरिये अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए सिर्फ आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 09223008586 पर एक मिस्ड कॉल करना होता है जैसे ही Miss call करते हैं तुरंत ही आपको एक sms प्राप्त होता है जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होती है|
Missed call देकर ऐसे पता करें अपने यूनियन बैंक के खाते का बैलेंस –
- 👉सबसे पहले अपना वो फ़ोन लें जिसमें आपका बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पड़ा हुआ है |
- 👉अब इस वाले नंबर 09223008586 एक missed call दें , call receive होने पर थैंक यू बोला जायेगा और कॉल कट जाएगी |
- 👉अब आपको एक sms मिल जायेगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी|
union bank balance check number-
09223008586
Sms भेजकर अपने यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करें –
दोस्तों , सेम missed call वाले Process जैसा ही यह भी लेकिन इसमें आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होता है sms भेजते ही आपको एक sms प्राप्त हो जाता है जिसमें आपके बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी दी हुई होती है|
Sms भेजकर ऐसे चेक करें बैलेंस –
👉सबसे पहले अपना वो फ़ोन लें जिसमें आपका बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पड़ा हुआ है|
👉अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में मेसेज बॉक्स को खोल लेना है |
👉SMS में आपको कैपिटल में “BAL” लिखना है और इस नंबर 9223173933 पर भेज देना है|
जैसे ही आप मेसेज को सेंड कर देते हैं तुरंत ही आपको एक sms प्राप्त हो जाता है जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होती है|
U mobile App में भी देख सकते हैं अपना बैंक बैलेंस –
दोस्तों , U mobile App यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का app है इसके जरिये भी आप अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले U mobile app में आपको registration करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर और एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए |
इस तरह U mobile App में बनाये अपना अकाउंट –
- U mobile App को ओपन करें , Activate के option पर क्लिक करें
- उसके बाद Sim सेलेक्ट करें , अगर दो sim कार्ड पड़े होंगे तभी यह विकल्प आएगा ,एक ही है तो नहीं आएगा |
- अब आपके उस नंबर से एक मेसेज भेजने के लिए बोलेगा आप Allow करके मेसेज को सेंड कर दें | मेसेज Successfully भेजने के बाद आपका अकाउंट डिटेक्ट हो जाएगा |
- अब आपको अगले स्क्रीन पर Atm card की डिटेल्स देनी होगी जैसे कि कार्ड नंबर , कार्ड CVV नंबर , एटीएम पिन Expiry डेट आदि ये देने के बाद नीचे जो प्रश्न पूछा जाये उसका उत्तर answer box में लिख दें अब Submit option पर क्लिक कर दें |
- अब आपको एक login pin सेट करना होगा वो सेट कर लें और submit के option पर क्लिक कर दें |
- आपका login pin बन चूका है इस स्क्रीन में आपको proceed के option पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको Transaction Pin बनाना होगा Transaction pin आपको type कर देने हैं और Submit के option पर क्लिक कर दें अगली स्क्रीन पर आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है| आपका U mobile App अकाउंट बन चूका है|
दोस्तों इस तरह से आपका अकाउंट U मोबाइल app में रजिस्टर हो जायेगा अब आपको बस Login करना होगा login करने के लिए जो भी आपने login pin बनाया था वो डालें जैसे ही आप login हो जाते हैं |
अब यहाँ आपको Dashboard में आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे इनमें से आपको account के आप्शन पर क्लिक करना है आपका बैंक account में जितना भी बैलेंस होगा शो हो जायेगा |
इस video को देखकर U mobile App में अपना अकाउंट बनायें –👇👇
Google pay, Phonepe में अपना बैंक अकाउंट लिंक करके भी देख सकते हैं अपना बैंक अकाउंट बैलेंस –
Google pay और Phonepe UPI Apps हैं इनका उपयोग बहुत से लोग कर रहे हैं, किसी भी बैंक का खाता हो इन Apps में लिंक किया जा सकता है और बैंक अकाउंट लिंक हो जाने के बाद आप अपने अपने बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और पैसे भी भेज सकते हैं|
गूगल पे या फ़ोन पे में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड होना चाहिए | जब आपका बैंक खाता लिंक हो जाए तब आप आसानी से View account balance के option पर क्लिक कर , अपना pin इंटर करके अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकेंगे |
इस लेख के अंत में –
इस लेख में आपने जाना कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करते हैं जिसमें आपको बताया गया कि घर बैठे या कही से भी अपने बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिये एक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं? साथ ही साथ में आपने सीखा कि U mobile App में account कैसे बनाते हैं और उसकी मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करते हैं? यदि आपको या जानकारी पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और यदि आपका कोई भी इससे सम्बंधित प्रश्न तो कमेंट में जरूर पूछे | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?
Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?
Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
Atm Card कितने दिन में आता है ?
रोचक जानकारी –
Customer Id क्या है ? Customer id का क्या मतलब होता है ?
IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?