हेल्लो दोस्तों , क्या आपका बैंक खाता Union bank में है अगर हाँ तो कभी न कभी आपको अपने बैंक खाते की customer Id की जरूरत पद सकती है , लेकिन अगर आप अपने बैंक खाते की customer Id ही नहीं जानते हैं तो शायद आपके बहुत सारे काम बैंक से सम्बंधित रुक जायेंगे , इसलिए जब भी आपको अपनी Union bank की customer Id की जरूरत पड़े तो ये आपके पास होनी चाहिए , अगर आप अपनी यूनियन बैंक की customer नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्यूंकि आज की इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ की किस तरह से आप अपनी यूनियन बैंक खाते की customer Id को आसानी से पता कर सकते हैं |

Union Bank की customer Id क्या है ?
जब आप अपना बैंक खाता यूनियन बैंक में खुलवाते हैं तो यूनियन बैंक की तरफ से आपको एक customer Id उपलब्ध कराया जाता है इस customer Id का उपयोग बैंक अपने ग्राहकों का लेन देन का रिकॉर्ड अछि तरह रखने के लिए करती है | customer id खाताधारक के लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है , यह Id खाताधारक को अपने बैंक के द्वारा दी जा रही अलग अलग सर्विसेज को यूज़ करने के लिए काम में लायी जाती है | यह करीब 7 अंकों की होती है |
नोट – Union Bank का customer Id बैंक खाताधारक के लेन देन के records को अछि तरह से रखने के लिए करता है |
यह भी पढ़ें –
खाताधारक के लिए customer Id का उपयोग –
जब कोई भी व्यक्ति अपना बैंक खाता union bank में खुलवाता है तो उसको एक customer Id मिल जाती है , इसका उपयोग खाताधारक बैंक के द्वारा दी जा रही अलग अलग सर्विसेज को यूज़ करने के लिए कर सकता है | जैसे – अगर खाताधारक नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करता है तो रजिस्ट्रेशन करते समय customer id पूछी जाएगी , customer id देने के बाद खाताधारक अगले स्टेप पर पहुच पायेगा |
अगर खाताधारक किसी भी प्रकार की जानकारी union bank के टोल फ्री नंबर के जरिये लेना चाहता है तो उससे बात करने वाला अधिकारी उसकी customer Id पूछेगा , customer Id बताने पर ही आपको वो जानकारी दे पायेगा |
अगर खाताधारक बैंक का एप्प U- Mobile का उपयोग करना चाहता है तो उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिये उसे customer id देनी होगी |
9999
Union bank की customer Id पता कैसे करें ?
अगर आप अपनी customer Id नहीं जानते हैं और जनना चाहते हैं तो में आपको कुछ स्टेप्स बताने वाला हूँ जिनको फॉलो कर आप आसानी से अपनी customer id पता कर पाएंगे | दोस्तों id पता करने के तीन तरीके हैं जिनको फॉलो करके आपको आपकी customer id मिल जाएगी |
बैंक की पासबुक पर –
खाता खुलवाते समय बैंक की तरफ से आपको एक पासबुक दी जाती है जिस पर आपकी बहुत सी जानकारी मेंशन रहती है , वही पर आपकी customer id भी होती है जिसे आप देख सकते हैं और अपने काम में ला सकते हैं , यह पासबुक के सबसे पहले पेज पर ही मिल जाएगी |
बैंक की स्टेटमेंट में –
अगर आपके पास पहले से यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस है तो आप अपनी नेट बैंकिंग में Login कर स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं और स्टेटमेंट में आपको Customer Id देखने को मिल जाएगी |
बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके –
अगर आप किसी भी तरह से अपनी customer Id नहीं पता कर पा रहें हैं तो आपको बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाना चाहिए , कॉल लगाने पर अधिकारी से बात करनी होगी , अधिकारी आपसे आपकी कुछ जानकारियाँ पूछेगा जैसे की आपका नाम , पता , पिताजी का नाम , आधार नंबर , जन्मतिथि आदि तो ये सब आपको पहले ही कैर्री कर लेना है और जाब आपसे अधिकारी पूछे आपको तुरंत बता देना है , अधिकारी आपको आपकी customer id बता देगा |
दोस्तों इसके अलावा भी आप अपनी customer id अपनी ब्रांच के जरिये भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा और वहा बोलना होगा की मुझे मेरी customer Id जननी है वो आपसे आपकी कोई आइडेंटिटी मांगेगे और आपकी customer id आपको बता देंगे |
आज के इस पोस्ट में आपने जाना की union बैंक की customer Id क्या होती है ? और यूनियन बैंक की customer id कैसे पता कर सकते हैं ? उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी | जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें –