Union Bank का User Id क्या है ?
हेल्लो दोस्तों ,क्या आप अपने Union Bank Of India की User Id जानना चाहते हैं अगर आप अपने union bank of india की यूजर id को नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आज आपको जानने को मिलेगा की Union Bank Of india की user id कैसे मिलती है और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है ? तो चलिए जान लेते हैं बिना किसी देरी के की आखिर ये Union Bank की यूजर id क्या है ? और यह कैसे क्या मिलेगी |
Union bank Of India सभी बैंकों में एक बढ़िया Bank है यह अपने खाताधारकों को Savings पर काफी अच्छा इंटरेस्ट देता है | Union bank में अगर आपका भी खाता है तो ये अछि बात है , दोस्तों Union Bank अपने खाताधारकों को न सिर्फ Saving Account और Current Account जैसी सुविधाएँ देता है बल्कि इसमें खाता होने पर आप Atm card, Debit Card, Credit Card , Net Banking आदि तमाम सेवाओं का लाभ ले सकते हैं | इन सभी Services का लाभ लेने का अलग अलग Process होता है |
अगर आप Union Bank Of India की Net Banking Service यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Registration करके User Id , Password बनाना होता है इस user Id और Password के जरिये ही आप Net banking में Login कर Net banking यूज़ कर पाते हैं |
देखिये अगर आप Union Bank की User Id जानना चाहते हैं तो इसका मतलब यही है की आप Union Bank Of India की नेट बैंकिंग सर्विस यूज़ करना चाहते हैं| जब आप नेट बैंकिंग सर्विस को रजिस्टर करेंगे तो नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करते समय ही आपको User Id भी मिल जाएगी | तो आज मै आपको यूजर Id को पाने का कम्पलीट प्रोसेस बताऊंगा यानी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी तो पोस्ट को पढ़ते रहिये |
Union Bank Of India की User Id क्या है ?
User Id एक यूनिक Identity होती है जो किसी Website में Sign Up या Registration करते समय खुद बनानी होती है और इसका उपयोग उस वेबसाइट के लॉग इन पेज पर लॉग इन होने के लिए किया जाता है |
तो Union Bank Of India की User Id का उपयोग भी Union bank की Net Banking को रजिस्ट्रेशन करते समय बनाना पड़ता है और इसका उपयोग यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट में Login करने के लिए यूज़ किया जाता है |
Union bank of india की User Id कैसे मिलेगी ?
देखो यार , जैसा की मैंने पहले ही बताया है आपको की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id union बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करते समय मिलेगी |
तो अब हम जानेंगे की Union Bank Of India में नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है , तो अगर आप वाकई में अपनी यूजर बनाना चाहते हो तो इस प्रोसेस को सीख लो |
Union bank of india में Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करके यूजर Id कैसे बनायें ?
Union Bank Of India में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
दोस्तों ये जानना बहुत जरूरी है की जब आप Union bank Of India की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपके पास क्या क्या होना जरूरी है तो ये आपको पहले ही जान लेना चाहिए ताकि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय दिक्कत न हो |
1- आपके बैंक खाते में Registerd मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |
2- बैंक से जारी ATM Card होना चाहिए और वो एक्टिव होना चाहिए|
3- पैन और जन्मतिथि अपडेट होनी चाहिये |
4- पासबुक होनी चाहिए |
अगर आपके पास ये इतनी चीजें हैं तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और User Id बना सकते हैं | अब आप अपना मोबाइल या लैपटॉप ले लीजिये और इन्टरनेट On कर लीजिये |
1 – यूनियन बैंक की वेबसाइट विजिट करें –
सबसे पहले www.unionbankonline.co.in को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन कर लें | यहाँ Retail User Login पर क्लिक करें अगले पेज पर New User पर क्लिक करें –
2 Select Online Registration Mode –
यहाँ दो विकल्प दिए हुए हैं इनमें से आपको पहला वाला चुनना है | Continue पर क्लिक करें –
3 – User Detail डालें –
Account Number डालें और कैलेंडर से जन्मतिथि चुने और पैन नंबर डालें Verificatiuon Code फिल करे और Continue पर क्लिक करें |
4 – ATM Card Details डालें –
यहाँ आपको अपना Atm कार्ड नंबर डालना है और Atm पिन डाल लेना है | नीचे आपको View and transaction को सेलेक्ट करना है और चेक बॉक्स को चेक कर देना है | अब आपको Continue कर देना है |
5 – OTP डालें –
यहाँ आपको एक otp भेजा गया है जो भी आपके बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर होगा उस पर वो OTP आया होगा उस OTP को बॉक्स में डालें और Continue करें |
6 – Password सेट करें –
दोस्तों यहाँ आपको सबसे उपर user Id वाले विकल्प में आपको आपकी User Id देखने को मिल जाएगी इसे आप नोट कर लें |
नीचे आपको दो password बनाने हैं एक Signon Password दूसरा Transaction Password ये दोनों पासवर्ड सेम नहीं होने चाहिए | पासवर्ड भी आप नोट कर लें |
Password डालने के बाद आपको Continue कर देना है |
जैसे ही आप Continue करेंगे अगली स्क्रीन पर “ The Password is set successfully” लिख कर आ जायेगा | और यहाँ Go to login page लिखा हुआ है इस पर क्लिक करें |
7 – Login करें –
अब आपको यहाँ Login करना है User Id में अपनी User Id डालें और Password में अपना Password डालें और Login पर क्लिक करें |
अब यहाँ आपको इनकी terms and Conditions को एक्सेप्ट कर लेना है और नीचे स्क्रॉल करते हुए I agree पर क्लिक कर देना है |
आगे स्क्रीन में आपको एक तस्वीर सेलेक्ट कर लेनी है और Enter phrase में आपको कोई नाम लिख देना है | और Continue करें |
अब आपका काम कम्पलीट हो गया है आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है , Registration successfull हो जाने के बाद आपको 2 दिनों के बाद ही Net Banking में login करना है क्यूंकि इसे बैंक के द्वारा approve किया जायेगा जिसमें 2 दिन का समय लग जाता है |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Union बैंक का User Id और Password बनाकर नेट बैंकिंग को यूज़ कर सकते हैं और अपने खाते को Online ही यूज़ कर सकते हैं |
अंतिम निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की कैसे आप अपनी Union Bank Of India की User Id को बना सकते हैं | User Id कैसे क्या बनेगी इसके लिए मैंने आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का पूरा तरीका बता दिया है जिसे आप Follow करके अपने बैंक खाते की नेट बैंकिंग को रजिस्टर कर सकते हैं | उम्मीद है की आज के इस Post में दी गयी जानकारी आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी , तो इसी बात पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
- Union bank में Atm Card के लिए Apply कैसे करें ?
- Password कैसे बनाते हैं ?
- Union Bank Of India का User Id क्या है ?
- Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?
- IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
- Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
- Customer Id क्या है ? Customer id का क्या मतलब होता है ?
- Login क्या होता है ? Login का का मतलब होता है ?