हेल्लो दोस्तों , अगर आपने अपना बैंक खाता Union Bank में खुलवाया हुआ है लेकिन आपको Atm card नहीं मिला है और आप Atm Card बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे की आप Union bank में Atm card के लिए कैसे Apply कर सकते हैं ?

दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है हम खाता खुलवा लेते हैं लेकिन उसके साथ में हमें एटीएम कार्ड नहीं मिल पाता है तो इसलिए हमें इसके लिए अलग से अप्लाई करना पड़ता है हालांकि अगर आप ध्यान दें जब आप अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो उस टाइम पर भी आप Atm बनवाने के लिए बैंक में बोल सकते हैं या बैंक खाता खोलने वाला Form भर रहे हैं तो उसमें atm card service लेने वाले बॉक्स में चेक जरूर कर दें इससे आपका खाता खुलने के साथ साथ कुछ दिनों के बाद आपके पते पर बैंक की तरफ से Atm Card भेज दिया जाता है |
अगर आपने form भरते समय atm card के लिए Request नहीं की थी तो आपको Atm card के लिए Request करनी होगी उसके बाद ही आपका Atm Card बन पायेगा तो चलिए जान लेते हैं कैसे क्या अप्लाई करना है ?
Union bank में Atm Card के लिए Apply कैसे करें ?
Union bank Of india Atm card क्या होता है ?
यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जोकि बैंक खाता धारक के खाते से लिंक होता है खाता धारक इसके जरिये किसी भी Atm मशीन से पैसे निकाल सकता है online Shoping कर सकता है , और अपने खाते का बैलेंस चेक करना हो गया और स्टेटमेंट देखनी है तो ये सब एटीएम कार्ड के जरिये कर सकता है |
Union Bank of India में Atm card के लिए कैसे Apply करें ?
Union bank of india के Atm card के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं |
1 – Offline
2 – Online
1 – Offline – इसमें आपको atm card apply वाला एक Form बैंक से लेना होगा और उसे भर कर जमा करना होगा |
2 – Online – इसमें आपको Online इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये Apply करना होगा |
दोनों ही तरीके अपनी अपनी जगह पर आसान हैं ख़ास बात यह है की online में आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जबकि Offline में आपको बैंक में जाना पड़ेगा |
तो यहाँ मे आपको सिर्फ offline तरीका ही बताने वाला हूँ | यानी आपको कैसे form को भरना है और कैसे क्या जमा करना है ? तो चलिए इस Process को जान लेते हैं |
Apply करने का Offline तरीका –
1 – Bank से Atm Application form लें लें – सबसे पहले आपको अपने बैंक से Atm के लिए Apply करने वाला Form ले लेना है | Form कुछ इस प्रकार का होगा |

2 – Form को भरे और जमा करें –
अब आपको इस Form को भर लेना है और जमा कर देना है | अगर form भरना नहीं पता है तो नीचे Form भरने के तरीके को पढ़ें | कौन से विकल्प में क्या क्या भरा जाएगा सब Detail में दिया हुआ है |
Atm Application Form भरने का तरीका –
Branch Name – इसमें आपको अपनी शाखा का नाम डालना है शाखा का नाम आपको आपकी पासबुक पर लिखा हुआ मिल जायेगा |
Date of Application– इसमें उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे |
Name – इसमें पूरा नाम डालना है जैसा पासबुक में है |
Date Of Birth – इसमें आपको जन्मतिथि डाल देनी है |
Father’s Name / Spouse Name – यहाँ आप अपने पिता का नाम या फिर पार्टनर( पत्नी / पति ) का नाम डाल सकते हैं |
Name Desired on Debit card – आप अपने Atm card पर जो भी नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं वो इसमें डाल सकते हैं |
Address (o): – यहाँ आपका पूरा Address डालना है आपके आधार कार्ड पे जैसा पड़ा हुआ वैसा डाल सकते हैं |
Address (R) – इसमें भी आपको सेम वही Address डाल देना है |
Pin – अपना Pin Code नंबर डाल दें |
Tel. No – इस विकल्प को छोड़ दें |
Mobile No – इसमें आपको अपना Active नंबर डाल देना है |
Email Id – ईमेल Id हो तो डाल दें न हो तो न डालें |
I would like to receive my Card and PIN Mailer at (Please Tick one option)
1- Residential Address.
2- Office Address.
3- Will collect personally from the branch.
इन तीन विकल्पों में से आपको एक पर टिक करना होगा , अगर आप अपने घर के Address पर अपना Atm card पाना चाहते हैं तो सबसे पहला वाल टिक करें और अगर ऑफिस का एड्रेस दिया है तो ऑफिस एड्रेस सेलेक्ट करें और अगर आप बैंक जाकर अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो तीसरे विकल्प पर टिक करें |
Nomination detaills– इसमें आपको अपने घर में किसी को नॉमिनी बनाकर उसकी डिटेल डाल देनी है |
Name of the Nominee – उसका पूरा नाम डालें |
Relationship – आपका उससे क्या रिश्ता है वो डालें जैसे father है या mother या फिर brother जो भी हो वो डालें |
If Nominee is minor Date of Birth – अगर नॉमिनी कोई बच्चा है तो उसकी जन्मतिथि डालनी होगी , नहीं तो आप इस विकल्प को खाली छोड़ दें |
Name of the Guardian – अगर नॉमिनी किसी minor को बनाया है तो उसके पिता का नाम डालना होगा , नहीं तो इसे भी आप खाली छोड़ सकते हैं |
पेज के पीछे –
Date – तारीख डालें |
Signature – अपने Sign करें |
Place – City / Town का नाम डाल दें |
बस अब आपको कुछ भी नहीं करना है अब सारा काम बैंक वाले करेंगे अब इस Form को आप अपने बैंक में जमा कर दीजिये |
Form जमा करने के बाद कब मिलेगा Atm card ?
दोस्तों जब आप atm के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके 10 – 15 दिनों के बाद आपके दिए हुए एड्रेस पर Atm card भेज दिया जाता है, किसी कारण से अगर आपका Atm कार्ड नहीं मिलता है तो आप अपनी ब्रांच से कांटेक्ट कर सकते हैं | कई बार ऐसा हो जाता है जब Postman आपको atm card डिलीवर नहीं कर पाता है तो वह Atm Branch मे भेज दिया जाता है |
Atm card मिलने के बाद उसे एक्टिवेट करना होता है activate करने के लिए सबसे पहले उसका पिन बनाना होगा फिर एटीएम मशीन से एक Transaction करना होगा | आपका Atm card एक्टिव हो जायेगा अब आप उसे यूज़ कर सकते हैं |
Note – Union bank Of india में 2 प्रकार से एटीएम कार्ड जारी होते हैं, |
1 – Instant Atm Card – जिस card पे नाम नहीं पड़ा होता है वह Instant Atm Card होता है यह आपको बैंक में तुरंत मिल जाता है यानी आप बस फॉर्म जमा करें तुरंत आपको Atm Card दे दिया जायेगा |
2 – Personlised Atm card – इस कार्ड पर नाम पड़ा हुआ होता है , और यह अप्लाई करने के बाद आपको 10 – 14 दिनों के अन्दर मिल जाता है |
दोस्तों union बैंक में ज्यादातर लोगो को Instant डेबिट कार्ड दिया जाता है लेकिन अगर खाताधारक रिक्वेस्ट करता है Personlised Atm card तो यह कार्ड जारी किया जाता है |
अंतिम निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में आपने जाना की Union bank of India में Atm card बनवाने के लिए Offline Apply कैसे करते हैं और साथ ही साथ में Atm application form कैसे भरा जाता है यह भी जाना उम्मीद है आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी , अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछे | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –