up scholarship online date

Up Scholarship 2023-24 यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म 

UP SCHOLARSHIP 2023-24 : उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने हाल ही में घोषणा की है, यूपी के सभी छात्र जो पूर्व दशम (कक्षा 9, 10) इंटरमीडिएट (कक्षा 11 व 12) और डिग्री या डिप्लोमा की पढाई कर रहे हैं, वे अगस्त के महीने से ही स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | हालाँकि अभी सिर्फ पूर्व दशम (कक्षा 9 व 10) के छात्रों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन की डेट का Notification जारी किया गया है | जैसे ही इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन या फिर डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए कोई Notification आता है तो इस वेबसाइट पर आपको बता दिया जाएगा |

उत्तर प्रदेश हर साल की तरह इस साल भी छात्रों को स्कॉलरशिप देगी | वे छात्र कक्षा 9,10,11,12 व ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की पढाई कर रहे हैं वे सभी इस छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकेंगे | हर साल ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं | इस बार भी यह संख्या पहले से ज्यादा हो सकती है | कोई भी छात्र जो छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र है वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | इसकी पात्रता क्या है इसके बारे में आगे आपको जानने को मिलेगा |

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023 – 24

वे छात्र जो यूपी स्कॉलरशिप 2023–24 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है क्यूंकि पूर्व दशम के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के सम्बन्ध में डेट का Notification आ गया है | जल्द ही इंटरमीडिएट व डिग्री डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए भी डेट का notification आ जायेगा | जैसे ही कोई notification आता है तो यहाँ पर आपको बता दिया जाएगा |

Pre – Matric Time Table Notification Pdf


Name of the Organization
Social Welfare Department, UP Government
Scheme NameUP Scholarship
Application Form ModeOnline
Session2023-24
StateUttar Pradesh

For Pre Matric Students (09-10th Class)

Application Start Date15 September 2023
Application Last Date10 November 2023
Complete form Last DateAvailable Soon
Submit Copy In Institute Last Date_
Correction Date_
Send Scholarship Ammount Date_

For Post Matric Students (11th-12th Class)

Application Start DateAvailbale soon
Application Last Date_
Complete form Last Date_
Submit Copy In Institute Last Date_
Correction Date_
Send Scholarship Ammount Date_

For Post Matric Other Than Intermediate Students (UG and PG)

Application Start DateAvailbale soon
Application Last Date_
Complete form Last Date_
Submit Copy In Institute Last Date_
Correction Date_
Send Scholarship Ammount Date_

Up Scholarship yojana 2023-24

Up Scholarship योजना उत्तर प्रदेश सरकार की योजना उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 9,10,11,12 व ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की पढाई कर रहे हैं | ये छात्र up scholarship 2023-24 का लाभ उठा सकेंगे | उत्तर प्रदेश सरकार हर साल यूपी के पढ़ रहे छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरने का निमंत्रण देती है | छात्र अपना फॉर्म खुद भी भर सकते हैं या फिर किसी साइबर कैफे पर जाकर भरवा सकते हैं | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल scholarship.up.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं | हर बार की तरह इस बार भी अगस्त से ही फॉर्म भरने शुरू हो रहे हैं |

Up Scholarship Eligibillity 2023-24

वे छात्र जो Up Scholarship के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अपनी पात्रता को चेक कर लेना चाहिए | अगर छात्र पात्र होगा तभी उसे स्कॉलरशिप दी जाएगा | यदि छात्र स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं है तो वह फॉर्म न  भरें | यदि ऐसे छत्र जो इस स्कीम के लिए अपात्र हैं और वे भरते  हैं तो उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा | यहाँ नीचे पात्रता के बारे में लिखा है |

  • छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चहिये |
  • छात्र किस स्कूल या कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हो |
  • Pre- Matric Class 9th का छात्र कक्षा 8th में पास होकर 9 कक्षा में Enrolled होना चाहिए |
  • Pre- Matric कक्षा 10th का छात्र कक्षा 9th में पास होना चाहिए और कक्षा 10th में Enrolled (शामिल) होना चाहिए |
  • Post- Matric 11th का छात्र कक्षा 10th में पास होकर कक्षा 11th में Enrolled होना चाहिए |
  • Post- Matric 12th का छात्र कक्षा 11th में पास होकर कक्षा 12th में Enrolled होना चाहिए |
  • इसी तरह डिग्री या डिप्लोमा कर रहे छात्रों के पास पिछले वर्ष की कक्षा में पास आउट होना और इस वर्ष किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Enrolled होना चाहिए |
  • सबसे महत्वपूर्ण बात कि छात्र की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए |

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपकी पारिवारिक वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, आप पिछले वर्ष की कक्षा में पास हैं, इस वर्ष आप पढाई कर रहे हैं तो आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं |

अगर आपकी वार्षिक आय ढाई लाख से ज्यादा है तो आप बिलकुल भी इस स्कीम के लिए अप्लाई न करें |

Up Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज |

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ही जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लेना चाहिए क्यूंकि कुछ दस्तावेजों को बनने में समय लग जाता है जैसे इनकम सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट | तो इस तरह के दस्तावेज पहले ही बनवा लें |

ये दस्तावेज होने चाहिए –

  1. Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
  2. Cast Certificate  (जाति प्रमाण पत्र)
  3. Bank Passbook  (बैंक खाता)
  4. Last qualifying Marksheet (पिछले वर्ष की कक्षा की मार्कशीट)
  5. Fee Receipt ( फीस की रसीद )
  6. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  7. Lates Passport Size Scan Photo ( पासपोर्ट साइज़ फोटो )

नोट – जिन छत्रों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन किया है और उन्हें रिन्यूअल करना है तो वे रजिस्ट्रेशन न करके बल्कि डायरेक्ट रिन्यूअल login करके फॉर्म को भरें |

Up Scholarship के लिए Apply कैसे करते हैं ?

देखिये Up Scholarship के लिए आवेदन करना बहुत ही आसन है इसके लिए बस आपको Up स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाना होगा |

  1. यहाँ आपको मेनू में एक Student का विकल्प मिलता है, इस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक Registration का विकल्प मिलता है इस पर क्लिक करेंगे |
  2. अब आप जिस भी केटेगरी के हैं जैसे ST, SC या OBC या फिर General , आप जिस भी केटेगरी के हैं उस केटेगरी के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर लेंगे |
  3. रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से फ्रेश लॉग इन करेंगे और अपना फॉर्म भरेंगे |
  4. फॉर्म भर लेने के बाद लॉक करने से पहले सभी फॉर्म्स की प्रिंट निकालकर स्कूल में अपने क्लास टीचर से चेक करवा लेंगे उसके बाद फॉर्म को लॉक करें | यदि कुछ गलत हुआ है तो उसे लॉक करने से पहले सही किया जा सकता है |
  5. फॉर्म लॉक कर देने के बाद सभी प्रिंट निकाल लें और अब अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को लगाकर स्कूल में जमा करवा दें |

स्कूल में फॉर्म जमा हो जाने के बाद फॉर्म वेरीफाई वगैरह होता है उसके बाद फरवरी या मार्च के महीने में स्कॉलरशिप स्टूडेंट के बैंक खाते में भेज दी जाती है |

नोट – स्टूडेंट की आधार डिटेल्स और स्कूल की डिटेल्स मैच होनी चाहिए, अगर आपका आधार में नाम या जन्मतिथि में स्कूल में मौजूद जानकारी से मैच नहीं करता है तो ऐसे में आपका फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है | और आपका आधार कार्ड है उसमें लिंक्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास जरूर होना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?