User id example and यूजर आईडी क्या है।
हेलो दोस्तों इस प्रोद्योगिकी की दुनिया में अर्थात टेक्निकल दुनिया में जहां टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है जहां टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसी अवस्था में हर एक व्यक्ति जो स्मार्टफोन का यूज करता जो android का यूज करता और उसमें सॉफ्टवेयर का यूज करता तो उसके लिए यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि यूज़र id क्या है।
तो बेसिकली दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छी तरीके से बताऊंगा आपको एक्सप्लेन करूंगा कि यूज़र id वास्तव में क्या है और इसे मैं अनेक एग्जांपल देकर भी समझाउंगा जिससे आने वाले समय में जब भी आप किसी प्रोग्राम को यूज करें किसी सॉफ्टवेयर को यूज करें तो अगर आप किसी प्रोग्राम को यूज करने के लिए प्रोग्राम को ओपन करें तो आपके मन में यह सवाल ना उठे की यूजर आईडी क्या होती है।
तो चलिए सुरु करते है और आपको बताते हैं कि यूजर आईडी क्या है और इसके उदाहरण भी आपको बताएंगे।
User id example and what is user id
दोस्तों आप इंटरनेट का यूज करते हैं और आप अपने फोन या लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अर्थात प्रोग्राम का यूज़ करते हैं किसी ऑनलाइन प्रोग्राम को यूज करने के लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती है ऑनलाइन प्रोग्राम जैसे Watsapp, Facebook, Instragram इत्यादि।
अगर हम किसी प्रोग्राम को play store से इंस्टॉल करते हैं या फिर ब्राउज़र से Google पर विजिट करते हैं तो उन प्रोग्राम को हमें एक्सेस करने के लिए यूजर id की आवश्यकता होती है हालांकि सभी प्रोग्राम सभी सॉफ्टवेयर ऐसे नहीं होते हैं कुछ प्रोग्राम ही ऐसे होते जिनमें हमें अपनी यूज़र id डालनी होती है तब हम उन्हें access कर पाते हैं।
User id example and what is user id
What is user Id ?
प्रिय दोस्तों user id एक प्रकार का proof होता है जो इंटरनेट यूज करते समय किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने के लिए यूज किया जाता है। यूजर id आपकी एक बेसिक पहचान होती है जिसे किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने के लिए हमें देना होता है। यूजर id में आपकी कुछ पर्सनल जानकारी रहती है जैसे कि आपका नाम ,आपका ईमेल, आपका पासवर्ड इत्यादि।
जब भी आप किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूज करते हैं और किसी कारणवश आप लॉग आउट हो जाते तो उसे दोबारा एक्सेस करने के लिए या उसमें लॉगइन करने के लिए आपको वही अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होती है जो आपने उसे साइन अप करते समय दिया था। तो यही पर्सनल जानकारी जो आप उसको देंगे यही यूजर id कहलाती है।
Important notes 👇
यूजर id का उपयोग उपयोगकर्ता को identifi करने के लिए किया जाता है आपकी यूजर id में आपकी पर्सनल जानकारी रहती है जैसे कि आपका नाम आपका ईमेल आपका पासवर्ड आपकी डेट डेट ऑफ बर्थ आपका मोबाइल नंबर इत्यादि। तो यही सारी पर्सनल जानकारी एक वर्ड क्रिएट करती है जिसे हम कहते हैं यूजर id ।
User Id example.
First user Id example👇
मान लीजिए आपने अभी अभी फोन खरीदा है और आप उसमें एक gmail id बनाना चाहते हैं तो आपको एक नई जीमेल आईडी बनाने के लिए क्रिकेटर न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा उसके बाद उसमें जो कुछ भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी वह आपको फिल करनी होगी। आप उसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम आपका मोबाइल नंबर आपकी डेट ऑफ बर्थ और एक स्ट्रांग पासवर्ड इत्यादि भरने के बाद एक जीमेल तैयार करेंगे। तो यही सारी गतिविधि जो आपने जीमेल तैयार करने के लिए कि जो भी आपने उसमें अपनी जानकारी डाली वही जानकारी आपकी यूजर id कहलाती है। अब जब भी आप जीमेल खाते से लॉग आउट हो जाएंगे तब उसे दोबारा लॉगिन करने के लिए आपसे यह जानकारी मांगी जाएगी अर्थात आपसे आपकी पुरानी यूज़र id मांगी जाएगी जो आपने जीमेल signup करते समय बनाई थी।
Second user Id example.
मानं लीजिए आप facebook के एक नये यूजर है और आप facebook का यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप facebook ऐप को इंस्टॉल करेंगे और उसके बाद उसमें साइन अप करेंगे साइनअप करते समय आप उसमें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आपका जीमेल आपका मोबाइल नंबर और आपका पासवर्ड यह सभी डालेंगे तो यह सभी भी एक यूजर id का उदाहरण बनते हैं। फिर जब भी facebook से लॉगआउट हो जाएंगे तब आपको लॉगइन करनी के लिए यह यूज़र id डालनी होगी।
यूज़र id की परिभाषाएं👇
👉 यूजर id आपका एक प्रकार का proof होता है जिसे किसी प्रोग्राम को access करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
👉 आपकी पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम आपका मोबाइल नंबर आप की जन्मतिथि आपका पासवर्ड एक यूजर id कहलाती है।
👉 किसी प्रोग्राम को साइनअप करते समय जो भी अपनी पर्सनल जानकारी प्रोग्राम को देते हैं वह यूज़र id कहलाती है जिसे हमें उसे लॉगइन करते समय दोबारा देना होता है।
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपने अभी तक समझ लिया होगा कि यूजर आईडी क्या होती है और इसका उपयोग प्रोग्राम में कैसे किया जाता है और मैंने आपको facebook और gmail का एग्जांपल देकर भी समझा दिया अगर फिर भी कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते मैं अवश्य से रिप्लाई करूंगा।
Sir Maine apna jankari dala to incorrect information kaha raha tha sir Kya karoo user id wrong Bata raha tha