यूजर id कैसे बनाये ?( user Id kaise banaye ? )
हे दोस्तों क्या आप यूजर id बनाना सीखना चाहते हैं ? क्या आप कोई यूजर id और पासवर्ड बनाना चाहते हैं ? क्या आपने पहले कभी कोई यूजर id नहीं बनाया था हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद अकरम और आज मै आपको बताने वाला हूँ की यूजर id कैसे बनाते हैं ? और किस तरह की यूजर id होती है तो दोस्तों लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ताकि कुछ भी आप मिस न कर जाएँ मुझे उम्मीद है आप यहाँ से जो कुछ भी पढेंगे वो आप समझ जायेंगे तो दोस्तों धैर्य से पढियेगा क्युकी ज्ञानं हमेशा संघर्ष और तन मन लगाने से ही मिलता है |
यूजर id कैसे बनाये ? ये जानने से पहले हमें ये समझना होगा की यूजर id किसे कहते हैं और यूजर id क्या होती है ? ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्युकी इसे समझे बिना आप ये नहीं समझ पाएंगे की यूजर id कैसे बनाते है ?
यूजर id क्या है ? ( what is user Id)
दोस्तों जैसा की हम जानते है की इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसे होते हैं जहा पर आप बिना रजिस्टर किये हुए आप उस वेबसाइट की सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं लेकिन वही कुछ ऐसे भी वेबसाइट होते हैं जिनमे आप बिना रजिस्टर हुए नहीं यूज़ कर सकते हैं तो कहने का मतलब है जिस भी वेबसाइट पर आपको sign up करना पड़ता है तो मतलब वहा आपको एक id बनानी पड़ जाती है जिसे हम यूजर id कहते हैं और इस id को आप उस वेबसाइट पर loginकरने के लिए इस्तेमाल करते हैं |
तो कहने का मतलब ये है की यूजर id एक ऐसी id होती है जिसे किसी वेबसाइट के login पेज पर login करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
यह भी पढ़ें –
Username में क्या लिखना पड़ता है ?
अब मै आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताता हूँ जिनमे आप बिना sign up किये उनको यूज़ नहीं कर सकते हो जैसे हम फेसबुक का ही उदहारण ले लेते हैं www.facebook.com ये एक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहा लाखो में users एक साथ रहते हैं इस वेबसाइट को जब आप पहली बार विजिट किये होंगे उस तो उस टाइम आपको sign up करने यानी एक account बनाने के लिए कहा गया होगा तो आपने बनाया होगा अब जब भी आप फेसबुक से लॉगआउट करेंगे तो दोबारा login करने के लिए आपको अपनी id डालकर login करना पड़ेगा इसी तरह instragramमें भी करना पड़ता है |
इन्हें भी पढ़ें –
वही आप ये लेख जिस ब्लॉग पर पढ़ रहे है तो यहाँ आपको कोई भी account बनाने की जरूरत नहीं है यानि आप यहाँ डायरेक्टली आ सकते हैं और डायरेक्टली जा सकते हैं |
चलिए अब हम बात कर लेते हैं की किसी भी वेबसाइट पर यूजर id कैसे बनाते हैं ?
यूजर id कैसे बनायें ?
दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट और app हैं जिनको एक्सेस करने के लिए आपको रजिस्टर करना पड़ता है इसीलिए जिस भी वेबसाइट पर आप पहुचते है वहा अगर login पेज देखते है और वहा पर यूजर id और पासवर्ड मांग रहा है तो इसका मतलब आपको यूजर id और पासवर्ड बनाना पड़ेगा तो इसलिए मै आपको बताना चाहूँगा की सबसे पहले आप ये पता कर लें की उस वेबसाइट पर कैसे रजिस्टर किया जाएगा ऐसा मै इसलिए आपको बता रहा हूँ क्युकी कोई एक वेबसाइट तो है नहीं जो मै आपको यहाँ पर बता दूं की इसमें यूजर id और पासवर्ड कैसे बनेगा इसलिए मै आपसे यही कहना चाहूँगा की आप पहले पता कर लीजिये की उस पर कैसे रजिस्टर होना है और कैसे यूजर id पासवर्ड बनाना है जैसे की यार बैंक अपने खाताधारकों को नेट बैंकिंग सर्विस देते हैं लेकिन उसको एक्सेस करने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना पड़ता है और फिर यूजर id और पासवर्ड बनाना पड़ता है जैसे की यार यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आप नेट बैंकिग सर्विस activate करना चाहते हैं तो आपको नहीं पता है की कैसे करेंगे तो आप youtube या गूगल से आसानी से पता कर सकते हो|
कुछ मोटी बाते मै आपको बताना चाहूँगा यूजर id से सम्बंधित इन्हें याद कर लीजिये या ध्यान रखिये |
यूजर id एक यूनीक id होती है जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट के login पेज पर login करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
यूजर id आपका मोबाइल number या ईमेल id या कोई नाम हो सकता है|
अगर आप यूजर id बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जिस भी वेबसाइट पर यूजर id बनाना चाहते हैं उसके बारे में पता कर लेना चाहिए की यहाँ पर रजिस्टर कैसे करते हैं और यूजर id कैसे बनाते हैं|
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको समझ में आ गया होगा की आपको यूजर id और पासवर्ड कैसे बनाना है यदि आपका कोई सवाल है तो बेझिजक आप हमें कमेंट कीजिये और अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो सुझाव दे सकते हैं |
6232383207
Han main username chahta hun Aaye
Ok dear reader , creat your username where you want to creat
Sir mujhe sbi bank ki user id banani hai
Sbi ki netbanking ke liye apply kr do
BANK OF BARODA KA USER ID CHAHIYE
Debit card ke sath me Jo lifafa hota hai usmen ek consumer id diya hota hai vahi apka bank of baroda ka user id hoga .
Uco bank user id banani hai
Uco bank ki net banking service ko register kijiye , register karte samay aapko khud user id password banana hoga .
Mdafrojraj473@gmail.com
High court of gujarat ma e-filing mate userID pasand karvani chhe. "A part following @ should not contain symbol"
Apna number do bhai