User Id क्या है ? [2023] User Id का मतलब क्या होता है ?

हे दोस्तों , अगर आपको User Id क्या होती है ? User Id का क्या मतलब होता है ? ये सब नहीं पता है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको यही जानने को मिलने वाला है कि यूजर Id क्या होती है ? और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है साथ ही साथ में User Id किस तरह की होती हैं और यूजर Id कैसे बनाई जाती है ? ऐसे कई सारे प्रश्नों के उत्तर इस लेख में आपको मिल जायेंगे |

दोस्तों इस User Id वाले विकल्प को आपने जरूर किसी न किसी वेबसाइट पर या फिर किसी एप्प में देखा होगा ऐसे में अगर पहली बार इस शब्द को देख रहे हैं तो जरूर सोचेंगे की ये होता क्या है इसलिए यह आर्टिकल आपको पूरा पढना है ताकि इसके बारे में आपको जानकारी मिल जाये |

इस लेख को पढने के बाद में आपके कई सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे और साथ ही साथ में आपके यूजर Id से जुड़े हुए कई सारे डाउट भी क्लियर हो जायेंगे |

तो दोस्तों देर न करते हुए हम इस विषय के सम्बन्ध में बात कर लेते हैं |

             

 

  USER ID क्या है ?

जैसा की दोस्तों आज हम सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल तो करते ही हैं ऐसे में जब भी आप कभी ऐसी वेबसाइट को विजिट करते है जिसमे रजिस्टर होना पड़ता है तो वहा पर login या sign in का विकल्प दिखाई देता होगा उसमे आप से या तो username डालने के लिए या फिर यूजर id डालने के लिए बोला जाता है लेकिन आपके पास यूजर id और username तो होता नहीं है तब आपको confusion होती है की यहाँ पर मै username या यूजर id कहा से लाऊं जिसे डालकर यहाँ से मै login कर सकू | तो मै आपको बताना चाहूँगा यदि आपके पास username या यूजर id नहीं है तब आप वहा पर अपने मन से कोई भी यूजर id या username डालेंगे तो वह login नहीं होगा क्युकी वहा पर आप गलत यूजर id डाल रहे हैं तो जब तक आप सही यूजर id नहीं डालेंगे तो आप login नहीं कर सकेंगे इस चीज का हमेशा ध्यान रखना |

अब मै आपको बता दूँ की यूजर id का इस्तेमाल वेबसाइट के login पेज पर login करने के लिए किया जाता है कोई भी वेबसाइट हो अगर वहा login इंटरफ़ेस दिख रहा है और यूजर id पासवर्ड वगैरह मांग रहा है तब आप ये समझ जाइएगा की यहाँ पर मुझे login करने के लिए अपनी यूजर id और पासवर्ड डालना पड़ेगा |

👉Login क्या होता है ?

अब आप ये भी जरूर सोंच रहे होंगे की मै ये यूजर id और पासवर्ड लाऊंगा कहा से तो दोस्तों मै आपको बता दूं की कोई भी वेबसाइट हो जहा loginइंटरफ़ेस देखने को मिले तो इसका मतलब है की वहा पर आपको सबसे पहले अपना Registration करके यूजर id और पासवर्ड बनाना पड़ता है | ये बात आप ध्यान रखियेगा हमेशा ऐसा नहीं की आप वहा पर यूजर id का विकल्प देखा अपने मन से कोई भी यूजर id और पासवर्ड डालने लगे ऐसा करने पर आप login नहीं कर पायेंगे |

एक उदहारण से मै आपको समझाता हूँ देखिये मुझे पता है की  आप फेसबुक तो use करते ही होंगे तो क्या आपको पता है जब आप फेसबुक app का इस्तेमाल करने के लिए उसको ओपन करते है तो वहा पर भी आपको पहले रजिस्टर होना पड़ता या आपने पहले रजिस्टर कर लिया है तो सिम्पली अपना मोबाइल number और पासवर्ड डालकर login कर लेते है तो यहाँ पर जो आपने मोबाइल number डाला वह आपकी यूजर id है तो इससे यह भी पता चलता है की यूजर id आपका मोबाइल number , आपकी ईमेल id या एक सिंपल संख्या हो सकती है जैसे – youruserid@123 आदि कुछ इस प्रकार की हो सकती है |

जब आप Instagram एप्लीकेशन में sign up करते है तो आपने देखा होगा की वहा पर भी आपको एक username बनाना पड़ता है उसे  username बोल सकते हो या यूजर id भी बोल सकते है |

दोस्तों ये इतने उदहारण इसलिए मै आपको बता रहा हूँ ताकि आप ये समझ जाये की हा जो भी वेबसाइट या app जिनमे login या sign इन का पेज होता है तो वहा आपको पहले रजिस्टर होना पड़ता है उसके बाद आप यूजर id और पासवर्ड बना लेते है फिर उसे login या sign इन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं |

इसी तरह जितनी भी बैंक्स है जैसे SBI, PNB, HDFC, BOI आदि ये सभी अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग सुविधा देती है लेकिन इस सुविधा को लेने के लिए भी आपको अपनी बैंक में इसका Registration करना पड़ता है Registration के बाद आपको यूजर id और पासवर्ड मिल जाता है फिर आप अपनी बैंक की वेबसाइट पर उसकी मदद से login करके अपनी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं |

Note –अगर आपने कोई User Id नहीं बनाया था तो सबसे पहले आपको User Id बना लेना चाहिए | User Id बनाने के लिए आपको Sign Up या फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक  करना होगा और कुछ जानकारियाँ देनी होंगी जैसे कि आपका नाम , आपका मोबाइल नंबर , जन्मतिथि आदि ये देने के बाद खुद से एक User Id चुननी होगी और एक पासवर्ड भी बनाना होगा ध्यान रखें कि पोर्टल पर आपका यूजर id मोबाइल नंबर भी हो सकता है या जीमेल Id हो सकती है या फिर पोर्टल की तरफ से कोई यूजर Id दिया जा सकता है | ये सब डिपेंड करता है उस वेबसाइट या एप्प पर जहाँ भी रजिस्ट्रेशन कर रहे हो की वो किस तरह से आपको user Id बनाने का विकल्प देता है |

User Id की विशेषताएं –

* user Id एक प्रकार की यूनिक Id होती है जिसे किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेर या मोबाइल सॉफ्टवेर में login करने के लिए use किया जाता है |

* किसी भी वेबसाइट में या एप्प में आपका User Id आपका मोबाइल नंबर या आपका ईमेल Id या फिर आपके द्वारा चुना गया कोई यूनिक Id हो सकता है |

* किसी भी वेबसाइट या एप्प में Sign up या रजिस्ट्रेशन करते समय यूजर Id पासवर्ड खुद बनाना पड़ता है |

* User Id किसी एक वेबसाइट या एप्प में हर किसी का एक जैसा नहीं होता है यह अलग होता है |

* User Id को Username भी कहा जाता है |

यूजर id कैसे बनाये ? ( how to make user id )

यूजर id बनाना बहुत ही आसान है लेकिन कठिन भी है आसान ऐसे है अगर आप जिस पोर्टल पर हो वहा रजिस्टर कैसे करते है ये पता है तब तो आप यूजर id आसानी से बना लेंगे लेकिन अगर आप नहीं जानते है की यहाँ रजिस्टर कैसे होते है तो आप यूजर id नहीं बना पाएंगे तो दोस्तों इसके लिए मै आपको बताना चाहूँगा आप जिस भी पोर्टल पर यूजर id बनाना चाहते हैं यानि अपना Registration करके यूजर id और पासवर्ड पाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको उसमे Registration कैसे करते हैं ये आपको पता कर लेना चाहिए क्युकी मै नहीं जानता की आप किस पोर्टल पर Registration करके यूजर id बनाना चाहते है तो उसकी प्रक्रिया मै आपको डायरेक्टली यहाँ बता दूँ इसलिए मै आपसे यही कहूँगा की सबसे पहले आप उसकी Registration करने की प्रोसेस को जान लीजिये फिर Registration कीजिये |

जैसे आप sbi की नेट बैंकिंग को यूज़ करना चाहते है तो आपको पहले ये पता होना चाहिए   की उसके लिए कैसे Registration करे जब आप Registration करना जान जायेंगे तब उसी समय उस पोर्टल पर login होने के लिए यूजर id और पासवर्ड भी बना लेंगे |

यूजर Id या Username का उपयोग किसलिए किया जाता है ?

दोस्तों हमें वेबसाइट या app पर यूजर id या username का इस्तेमाल इसलिए कराया  जाता है ताकि उस वेबसाइट या पोर्टल पर हमें पहचाना जा सके जैसे मान लो आप सैकडों लोगो की भीड़ में खड़े हुए हैं तो आपको वहा पर कोई बुलाये तो आपको आपके नाम से बुलाएगा तो इससे पता चलता है की उन सैकड़ों लोगो की भीड़ में आप अपने नाम से पहचाने जा रहे हैं और वेबसाइट या app पर तो लाखों की भीड़ एक साथ में होती है तो जरा सोचो वहा पर आप कैसे पहचाने जाओगे तो उसके लिए ही यूजर id या username बनाया जाता है |
 
 
 
दोस्तों मुझे लगता है अब तक जो भी हमने आपको बताया है उसमे कुछ चीजे तो समझ में आ गयी होंगी और अगर सब कुछ समझ में आ गया है तो इससे बढ़िया क्या बात होगी तो अब आप यूजर id बना लेंगे न उम्मीद है बना लेंगे चलो अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट जरूर करे मै आपकी कमेंट्स का इन्तेजार करूंगा |
 
इन्हें भी पढ़ें-
  • i Phone क्या है ? आई फोन इतना महंगा क्यों होता है ?

  • नया पासवर्ड कैसे बनायें ?

  • मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

  • Username में क्या लिखा जाता है ?

  • Id क्या होती है

  • मोबाइल चोरी हो जाये तो कैसे ढूंढें

  • पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • क्या Logout करने से Id डिलीट हो जाती है ?

  • Android मोबाइल चोरी या खो जाने पर तुरंत अपनाये ये पांच टिप्स |

  • 26 thoughts on “<strong>User Id क्या है ? [2023] User Id का मतलब क्या होता है ?</strong>”

    1. आप पहले ये बताएं कि किस प्रोग्राम में आप यूजर आईडी बनाना चाहते हैं तभी मै आपको बता पाऊंगा की यूजर आईडी कैसे बनानी है।

    2. अपना प्रश्न सही से पूछे मुझे समझ नहीं आया आप क्या पूछना चाहते हैं ?

    3. आप किस वेबसाइट पर यूजर आईडी बनाना चाहते हैं हमें बताएं फिर हम आपको बताएंगे कि यूजर इड कैसे बनाना है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?