User Id और Password यह दो ऐसे शब्द (विकल्प) हैं जिनका उपयोग इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट या एप्प में किया जाता है | आमतौर पर यह दोनों विकल्प किसी वेबसाइट या app में देखने को मिलते हैं | हम में से बहुत से लोग इन विकल्पों के बारे में नहीं जानते होते हैं तो ऐसे में जिस किसी भी वेबसाइट या एप्प में यह देखने को मिलता है तो वहां यूजर Id और Password वाले विकल्प में क्या लिखना है ये हम नहीं समझ पाते हैं लेकिन आज इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ जायेंगे की यूजर Id और Password क्या होता है यह दोनों कैसे बनाये जाते हैं |
दोस्तों इन्टरनेट पर तरह तरह के वेबसाइट और एप्प उपलब्ध हैं ये सभी वेबसाइट और एप्प अलग अलग काम के उद्देश्य के लिए बनाये गए हैं जैसे कुछ वेबसाइट सरकारी है जिन्हें सरकारी काम काज को करने के लिए बनाया गया है कुछ वेबसाइट और एप्प जो किसी के द्वारा डेवेलप किये गए हैं लोगो को जानकारी देने के लिए तो कुछ ऐसे वेबसाइट या एप्प भी जो केवल मनोरंजन के लिए हैं | इन हजारो प्रकार की वेबसाइट और एप्प को यूज़ करने के लिए मिलियंस से लोग इन को विजिट करते हैं जैसे फेसबुक, instagram ये कुछ ऐसे बड़े बड़े वेबसाइट के उदहारण हैं जिन पर लाखों लोग हर समय एक्टिव रहते हैं यही नहीं ऐसे कई सारे वेबसाइट होंगे जिन पर लाखों लोग हर समय एक्टिव रहते हैं | इन लाखों और करोड़ों लोगो में हर किसी उपयोगकर्ता की पहचान रख पाना बिना किसी User की Id या Account के संभव नहीं इसलिए कुछ वेबसाइट या एप्प को यूज़ करने के लिए यूजर को अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाते समय अपनी निजी जानकारियों को देना होता है जैसे की आपका नाम , मोबाइल नंबर , जन्मतिथि आदि ये देते समय ही एक User Id या Username बनाना होता है साथ ही साथ में एक पासवर्ड भी Create करना होता है |
दोस्तों आप लोगो के लिए जानना बहुत जरूरी है कि Username और Password का यूज़ किसी भी वेबसाइट या एप्प के login पेज पर Login करने के लिए किया जाता है | इस पोस्ट को अगर आप ध्यान से पढ़ते रहेंगे तो आपके कई सारे username और user id से सम्बंधित डाउट क्लियर हो जायेंगे | तो चलिए अब हम ये समझ लेते हैं कि User Id या Username क्या होता है ?
User Id या Username क्या होता है ?
सबसे पहले तो मै आपको बतादूँ कि Username और User Id सेम चीज ही हैं किसी किसी वेबसाइट में आपको Username वाला colom मिलता है तो किसी वेबसाइट में आपको User Id वाला colom देखने को मिलता है | ये दोनों शब्द नाम में जरूर अलग अलग है लेकिन इनकी परिभाषा और इनका अर्थ एक जैसा ही है |
यूजर Id (Username) एक स्पेशल यूनिक Id होती है जो किसी वेबसाइट या app में Sign up या रजिस्ट्रेशन करते समय बनाई जाती है इस Id का उपयोग वेबसाइट या एप्प के login पेज पर login करने के लिए किया जाता है| user Id (Username) आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है या आपका ईमेल Id भी हो सकता है या फिर एक ऐसा यूनिक नेम हो सकता है जो आप वेबसाइट या एप्प में Sign up या रजिस्ट्रेशन करते समय खुद चुनते हैं |
जैसे कि अगर आपने कभी Instagram का अकाउंट बनाया होगा तो आपने अगर गौर किया होगा तो अकाउंट बनाते समय आपको एक Username बनाना होता है | Instagram में username आपको खुद से ही चुनना होता है जो username अवैल्बल होता है उसे आप चुन लेते हैं और एक Password बना लेते हैं इस Username और Password का उपयोग आप Instagram में Login करने के लिए कर सकते हैं |
अगर आप Login क्या होता है ? ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद ये वाला लेख भी जरूर पढना – 👉 login क्या होता है |
ऐसे कई सारे उदहारण आगे मै आपको बताऊंगा जिनमे आपको यूजर Id या Username बनाना होता है ताकि आप इसे आसानी से समझ पायें कि किसी भी वेबसाइट या एप्प में User Id ( Username) क्या होता है और ये किसलिए यूज़ किया जाता है इससे पहले हम ये जान लेते हैं कि Username (User Id) और Password कैसे बनाते हैं ?
Username (User Id) और Password कैसे बनाते हैं?
किसी भी वेबसाइट या एप्प में Username (User Id) और इसके साथ Password बनाना बहुत ही आसान है बस आपको account बनाने या रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस पता होना चाहिए|
Username या यूजर Id और Password बनाने के लिए सबसे पहले आपको Sign up या Registration के विकल्प करना होता है आगे आपको अपनी कुछ निजी जानकारियाँ देनी होती है जैसे की आपका नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि ये देने के बाद जब आप user id (Username) वाले पेज पर पहुचते हैं तो यहाँ पर आपको खुद से एक User Id चुनना होता है इसके बाद अगले किसी पेज पर आपको पासवर्ड भी सेट करना होगा | जब आपका अकाउंट बन जाता है तो बनाये गए यूजर Id और Password के जरिये आप login कर सकते हैं|
ध्यान रहे जैसा कि मैंने बताया कि अलग अलग वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस अलग अलग होता है तो उस हिसाब से आपको अगर रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता है तो सबसे पहले आपको सीखना होगा कि रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं जैसे अगर आप अपने Sbi बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ताकि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत न हो |
अगर आप password क्या होता है और यह कैसे क्या बनाया जाता है ? नहीं जानते हैं तो आपको यह वाली पोस्ट भी पढनी चाहिए –👉 पासवर्ड क्या है ?
तो दोस्तों अब तक तो आपने यह समझ ही लिया होगा कि यूजर Id या Username क्या होता है अब मै आपको उन सभी वेबसाइट के उदाहरन बताने वाला हूँ जिन पर आपको अक्सर यूजर Id या Username का विकल्प देखने को मिलता है |
Instagram की वेबसाइट और App में Username और Password का विकल्प
जब आप Instagram App को या इसकी वेबसाइट को अपने फोन में ओपन करते है तो सबसे पहले आपके सामने Instagram का login पेज आ जाता है जिसमें आपको Username और Password के दो colom देखने को मिल जाते हैं | इन दोनों colom में आपको अपना बनाया हुआ Username और Password डालकर login करना होता है |
SBI के Yono App में Username और Password विकल्प
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के YONO App में आपको Username और Password का विकल्प देखने को मिल जाता है| सबसे पहले yono में रजिस्ट्रेशन करना होता है और एक username और Password बनाना होता है उसके बाद आप login करके योनो App को यूज़ कर सकते हैं|
PNB bank की Net Banking की वेबसाइट में User Id और Password का विकल्प
जब आप पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट – www.pnbnet.com `को विजिट करेंगे तो वहां भी आपको User Id और Password का विकल्प देखने को मिलेगा | यदि आपने pnb बैंक की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया होगा तो आपने यूजर Id और पासवर्ड भी बनाया होगा इस User Id और Password के जरिये आप login कर सकते हैं |
तो दोस्तों ऐसे ही बहुत से वेबसाइट और एप्प हैं और रोजाना इन्टरनेट पर नए नए लांच भी होते रहते हैं जिनमे आपको Sign up या रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और अकाउंट बनाते समय ही यूजर Id और Password भी बनाना पड़ता है |
यूजर Id से जुड़े हुए आप लोगो के प्रश्न –
1-यूजर Id क्या होता है ?
User ID एक स्पेशल यूनिक Id होती है जो किसी सॉफ्टवेर पर Sign Up या रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया जाता है इसका उपयोग सॉफ्टवेर के login पेज पर login करने के लिए किया जाता है |
2-यूजर आईडी और पासवर्ड क्या होता है?
यूजर Id एक स्पेशल यूनिक id है जो किसी वेबसाइट या App के login पेज पर login करने के लिए यूज़ की जाती है | पासवर्ड एक सिक्यूरिटी कोड होता है जो login करते समय यूजर id के साथ डालना होता है|
3-यूजर आईडी कैसे बनेगा ?
यूजर id बनाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन या Sign up करना होगा | रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपनी कुछ निजी जानकरियां जैसे नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि बतानी होंगी और यूजर id वाले पेज पर आपको अपनी यूजर Id को चुनना होगा| यूजर Id बन जाने के बाद आप इसे यूज़ कर सकते हैं |
4-यूजर आईडी कैसे पता करें ?
यदि आपने यूजर आईडी बनाया था और आप उसे भूल गए हैं तो Forgot User Id के विकल्प पे क्लिक करके दूसरी यूजर आईडी बना सकते हैं |
इस लेख में –
दोस्तों किसी भी वेबसाइट एप्प में यदि आपको यूजर Id और Password का आप्शन देखने को मिले तो login करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपन पहले इस वेबसाइट या एप्प पर कोई अकाउंट बनाया था , क्या आपने पहले कोई यूजर Id बनाया था ? क्या आपने User Id के साथ में Password बनाया था ? अगर नहीं बनाया था तो सबसे पहले अकाउंट बनायें और अपना यूजर Id पासवर्ड बना लें उसके बाद login करें |यदि आपने id Password बनाया था और भूल गए हैं तो forgot विकल्प के जरिये अपने Id पासवर्ड को रिसेट करके नया बनायें फिर login करें |
आज के इस पोस्ट में आपने यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनायें ? इसके बारे में पढ़ा उम्मीद है की इस लेख को पढने के बाद आपके कई सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे | अगर आपका कोई सवाल है तो बेझिझक कमेंट करें |.
यह भी पढ़ें –