सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे Tax न देना पड़े ?
क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट होने पर कोई टैक्स लगता है ?
आइये जानते हैं ...
कितने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं ?
Unlimited, ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितने सेविंग अकाउंट रखना चाहते हैं |
ज्यादा अकाउंट रखने से कोई दिक्कत नहीं होती बस आप पर मल्टिपल अकाउंट में दी जाने वाली अलग अलग सर्विसेज का चार्ज का भार बढ़ जाता है |
क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट होने पर कोई Tax देना पड़ता है ?
जी नहीं , आपके पास कितने भी खाते हों, ज्यादा खाते होने पर कोई टैक्स नहीं लगता है |
कितने सेविंग अकाउंट रखना सही रहेगा ?
मेरे ख्याल से 2 सेविंग अकाउंट रखना उचित है |
Tech Sidd पर और पढ़ें ...